Answer KeyStudy Material

Haryana Police Constable Solved Morning Question Paper 23-12-2018

Haryana Police Constable Solved Morning Question Paper 23-12-2018, Haryana Police Constable 23 Dec 2018 Answer Key, Haryana Police Constable Question paper – 23 December 2018, HSSC Haryana Police Constable exam paper – 23 Dec Morning, Haryana Constable Question Paper PDF (Both Shift)

Contents show

Haryana Police Constable Solved Morning Question Paper 23-12-2018

_______ एक तकनीक है जिसमें संप्रेषण हेतु के बीच एक समर्पित और पूर्ण भौतिक कनेक्शन स्थापित किया जाता है।

सर्किट स्विचिंग

तथ्य ______ हो सकता है।

केवल भौतिक

_____ जिले को श्रीपद जनपद कहते हैं।

कुरुक्षेत्र

वह श्रृंखला ज्ञात करें जिसमें आसन्न अक्षरों के बीच अक्षर घटते क्रम में नहीं है।

EQZFI

इस व्यक्ति को भाखडा-नांगल बाँध का जनक कहा जाता है

चौधरी छोटू राम

हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका का निम्नलिखित में से कौन-सा नाम है ?

हरिप्रभा

पृथ्वी के चारों ओर अदृश्य गैस की चादर _____ कहलाती है।

वायुमंडल

हाली पुरस्कार _____ द्वारा दिया जाता है।

हरियाणा उर्दू अकादमी

आंतरिक ग्रह’ कहलाने वाला ग्रहों का समूह है।

बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल

______ किसी प्रकार के मानों का क्रम है और पूर्णाकों द्वारा सूचकांकित है। ये निर्विकल्प हैं ।

ट्यूपल

60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 25 क्रिकेट खेलते हैं, 20 विद्यार्थी टेनिस खेलते हैं और 10 विद्यार्थी दोनों खेल खेलते हैं। उन विद्यार्थियों की संख्या जो न तो टेनिस न क्रिकेट खेलते हैं।

35

सूरजमुखी अपरारोपण के _____ प्रकार का एक उदाहरण है।

आधारीय अपरारोपण

लड़कियों की पंक्ति में, सीता जो बाएँ से 10 वीं है और लीना जो दाएँ से 7 वीं है, अपने स्थानों को आपस में बदलती हैं, सीता बाएँ से 15 वीं हो जाती है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?

21

पशु और भैंस ______ परिवार से आते हैं।

(A) कैमेलीडी
(B) सिडी
(C) इक्विडी
(D) इनमें से कोई नहीं

________ पूर्व ईसाई युग के यौद्धेय जनजातीय गणराज्य से जुड़ा है और 1938 में बीरबल सैनी द्वारा निकाले गए बहुत से इंडो-ग्रीक सिक्कों के हेरों की श्रृंखला रखता है।

खोकराकोट

निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्राचीन पत्तन है ?

लोथल

वह राजमा किस्म चुनिए जो बैक्टिरियल ब्लाइट रोग प्रतिरोधी है।

हिमगिरी

भारतीय साक्ष्य अधिनियम ______ में अस्तित्व में आया।

1 सितंबर, 1872

A, B से धनी है । C, A से धनी है । D, C से धनी है और E सबसे अधिक धनी है । यदि उन्हें धनाद्यता के अवरोही क्रम में बैठाया जाए तो मध्य में कौन होगा ?

C

किन दो महीनों का एक वर्ष में समान कैलेंडर होता है ?

अप्रैल, जुलाई

1556 में अकबर की मुगल फौजों को हराने के बाद इस राजा ने ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की।

हेमचंद्र

जब एक सिक्के को 6 बार उछाला जाता है तो संभव प्राप्तियाँ हैं।

64

स्वाभिमान आंदोलन ______ द्वारा शुरू किया गया।

रामास्वामी नायकर

निम्नलिखित में से कौन-सा डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम का एक उदाहरण नहीं है ?

.net

एक बैग में 5 लाल और 3 नीली गेंदें हैं । यदि बिना बदले यादृच्छिक रूप से 3 गेंदें निकाली जाती है। एक लाल गेंद आने की प्रायिकता है

(A) 45/196
(B) 135/392
(C) 15/56
(D) 15/29

एक रेडियो सक्रिय नमूने की गतिविधि 3 दिनों में अपने मूल मान का 1/3 रह जाती है। तो 9 दिनों में गतिविधि
हो जाती है।

(A) इसके मूल मान का 1/3
(B) इसके मूल मान का 1/9
(C) इसके मूल मान का 1/18
(D) इसके मूल मान का 1/27

निम्नलिखित कूट का निर्गत क्या है ?

class test :
def __init__(self):
self. variable = ‘old’
self. change (self. variable)
def change (self, var):
var = ‘new’ obj = test()
print(obj.variable)

nothing is printed

भारत में खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष ______ में लागू हुआ।

2013

2011 की जनसंख्या के अनुसार, हरियाणा की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का _____ प्रतिशत है।

2

दिए गए विकल्पों से, शब्द “OUTRAGEOUS” के अक्षरों को प्रयोग करते हुए न बनाया जा सकने वाला शब्द चुनिए ।

GREGARIOUS

जब एक प्रोग्राम के निष्पादन के दौरान एक नाम से आमना-सामना होता है तो यह नाम को निम्नलिखित क्रम में खोजता है।

(A) स्थानीय, वैश्विक, पहले से उसी में निर्मित, बंदीकारी फंक्शन्स
(B) वैश्विक, स्थानीय, बंदीकारी फंक्शन्स, उसी में निर्मित
(C) उसी में निर्मित, बंदीकारी फंक्शन्स, स्थानीय, वैश्विक
(D) स्थानीय, बंदीकारी फंक्शन्स, वैश्विक, उसी में निर्मित

चिली शोरा है

NaNO3

समीकरण kx(X-2) +6=0 के लिए k का मान है ताकि इसके दो समान मूल हो।

0, 6

1966 में जब हरियाणा बनाया गया तो जिलों की संख्या थी ?

7

हरियाणा का सूचना, लोक संबंध और भाषा विभाग एक पत्रिका ______निकालता है।

हरियाणा संवाद

निम्नलिखित कूट के निर्गत का पूर्वानुमान लगाइए।

int f = 1, 1 = 2;
do{
f* = i;
} while(++i< 5);
cout<<f;

24

हरियाणा के किस स्थान पर एक 2800 Megawatt का नया शक्ति संयंत्र लगाया जाएगा

गोरखपुर

वह विकल्प चुनिए, जो नेटवर्किंग में शामिल नहीं है ।

शक्ति स्थानांतरण

संविधान का वह अनुच्छेद जो जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता है ।

370

40. सही उत्तर चुनिए ।

I: अंबाला में हरियाणा से सर्वाधिक वर्षा होती है।
II: इसके चारों ओर शिवालिक की पहाडीयाँ है।

I और II दोनों सत्य है और II, I की सही व्याख्या है।

राष्ट्रीय जंतु आनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो ______ में स्थित है।

करनाल

सूरदास निम्नलिखित में से किस मुगल शासक के समकालीन थे ?

अकबर

भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत साक्ष्य का अर्थ है

(A) और (B) दोनों

इस रक्षित क्षेत्र में दिल्ली पर्वतीय श्रेणी के अवशेषों के एक उपस्थित हैं।

असोला-भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य

सही उत्तर चुनिए

I. जिंजी फोर्ट-तमिलनाडु
II. अजंता-एलोरा गुफाएँ-मध्य प्रदेश

केवल I सही है।

हरियाणा का यह लेखक उर्दू पत्रिका ‘भारत प्रताप’ का संपादक था।

बालमुकुंद गुप्त

भ्रूण को जन्म देना _____ कहलाता है।

रोपण

भारतीय संविधान में समानता के अधिकार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।

1. अनुच्छेद 14 – कानून के समक्ष सभी समान है।
2. अनुच्छेद 16 – सार्वजनिक रोजगार में समान है।
3. अनुच्छेद 17 – अस्पृश्यता निषिद्ध है।
4. अनुच्छेद 19 – उपाधियों का उन्मूलन

1, 2 और 3

(1+x)n के विस्तारण में दूसरा, तीसरा और चौथे पदों के गुणांक समांतर श्रेणी में है, n का मान है।

2

निम्नलिखित में से कौन-सा देश महान भौगोलिक रचना ‘भारतीय उपमहाद्वीप में शामिल नहीं है ?

म्याँमार

भारत का वर्तमान विधि मंत्री है।

रविशंकर प्रसाद

सोडियम प्रकाश (λ = 5890 A°) हेतु व्यतिकरण सीमांतों के लिए एक द्वि छिद्र प्रयोग की 0.2° की एक कोणीय चौड़ाई है । किस तरंगदैर्व्यता के लिए चौड़ाई 10% अधिक होगी ?

(A) 5890 A°
(B) 7500 A°
(C) 6479 A°
(D) 8768 A°

नीली क्रांति _____ से संबंधित है।

मछली

एक दिए गए स्थान और समय पर वायुमंडल की स्थिति को ______ कहते हैं ।

मौसम

इस प्रोग्राम का निर्गत क्या है ?

int main(){
char arr [20];
int i;
for (i = 0; i< 10; i++)
* (arr + i) = 65 +i;
* (arr + i) = \0′;
cout << arr;
return 0:
}

ABCDEFGHIJ

 _____ हरियाणा में ऊजा उत्पादन हेतु उत्तरदायी है

हरियाणा ऊर्जा उत्पादन कॉर्पोरेशन लिमिटेड

दो आबंटनों की भिन्नताओं का गुणांक 50 और 60 है और उनका अंकगणितीय मान क्रमश: 30 और 25 है तो उनका मानक विचलन का अंतर है।

(A) 1
(B) 0
(C) 1.5
(D) 2.5

 ______हरियाणा के एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो बाद में राज्य के मुख्यमंत्री बने ।

देवीलाल

जब संख्याओं 517, 325,639,841,792 को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो प्रत्येक संख्या में अंकों का क्रम पलटने के बाद शीर्ष से तीसरी संख्या का अंतिम अंक क्या होगा ?

3

साहीवाल की एक किस्म है।

गाय

निम्नलिखित में से कौन-सा फंक्शन/विधि पाइथन में एक कंस्ट्रक्टर की भाँति कार्य करता है ?

_init_()

निम्नलिखित में से कौन-सा एक उन पाँच गाँवों में से एक है जो युदिष्ठिर दुर्योधन से माँगना चाहते थे ?

सोनीपत

‘सभी त्रिभुज समबाहु त्रिभुज है’ का खंडन है।

सभी त्रिभुज समबाहु नहीं है।, सभी समबाहु त्रिभुज, त्रिभुज नहीं है।, एक त्रिभुज ऐसा है जो समबाहु त्रिभुज नहीं है

एक वर्ग से एक ऑब्जेक्ट बनाना कहलाता है ।

इंस्टेन्शिएशन

P(n) : 22N – 1, n Є N_________ द्वारा विभाज्य है ।

(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं

मोहम्मद गजनी ने थानेसर पर _______ में आक्रमण किया ।

1014

इस पंचकूला के लेखक ने 2017 का प्रतिष्ठित केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता है।

रमेश कुंतल मेघ

इस महिला ने UPSC में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था जिसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एंबेसेडर नामित किया गया था ।

अनु कुमारी

.0 और 50 के बीच विषम संख्याओं का योग हैं।

625

एक व्यक्ति 5 कि.मी. पूर्व की ओर चलता है । फिर वह दक्षिण-पश्चिम में 5 कि.मी. जाता है । फिर वह उत्तर-पश्चिम की ओर 5 कि.मी. चलता है । वह बिंदु जहाँ से उसने आरंभ किया है, वे कहाँ है ?

पश्चिम

भारत की स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के पारित होते हो भारत तुरंत _____ बन गया।

गणतांत्रिक राज्य

शीत युद्ध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन गलत है ?

यह एक आदर्शवादी युद्ध है।

लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए किसी को न्यूनत्म _______आयु प्राप्त करनी चाहिए।

25 वर्ष

n मानों के एक समुच्चय x1, x2, … xn का मानक विचलन σ है तो x1 + k, X2 + k, … Xn + k का मानक विचलन होगा

(A) σ
(B) σ + k
(C) σ – K
(D) kσ

 _______ एन्ज़ाइम ग्लूकोज को इथाईल अल्कोहॉल और कार्बन डाइऑक्साइड़ में रूपांतरित करता है।

जाइमेज

tan1°. tan2°. tan3° … tan89° का मान है।

1

यदि sinθ + cosecθ = 2 तो sin2θ + cosec2θ =

2

________ को भारत में ‘मिनि क्यूबा’ कहा जाता है क्योकि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुक्केबाज आते हैं।

भिवानी

खसरा और रूबेला _____ द्वारा होता है ।

विषाणु

निम्नलिखित संख्याओं की श्रृंखलाओं में कितनी बार 1, 3 व 7 एक साथ आए हैं कि 7 बीच में हो और 1 व 3 उनके दोनों ओर हो ? 2 9 7 3 1 7 3 7 7 1 3 3 1 7 3 8 5 7 1 3 7 7 1 7 3 9 0 6

3

10H की एक आदर्श कुंडली 5Ω के एक प्रतिरोध और 5V की एक बेटी के साथ श्रृंखला में जुडी है। कनेक्शन के बाद दो सेकंड बाद परिपथ में बहनेवाली विद्युत एंपीयर में है।

(1 – e -1)

यदि P(n) : 2n <n!, n ∊ N तो P(n) सत्य है n के लिए

> 3

हरियाणा का छड़ी नृत्य किस त्यौहार से संबंधित है ?

गूगा नवमी

तीन समुच्चयों A, B, C के लिए यदि A ⊂ B, B ⊂ C तो

A υ B ⊂ C

फिल्मी पगडी द ऑनर में अपनी भूमिका हेतु _____को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला

बलजिंद्र कौर

2018 राष्ट्रमंडल खेल हुआ ।

ऑस्ट्रेलिया

संसद में विधेयक की प्रस्तुति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है ?

वित्त विधेयक सर्वप्रथम संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।

23 दलों का UNFCCC-2017 सम्मेलन _____ में हुआ।

बोन

“जिसे किसी बात को जानने की इच्छा हो” उसे कहते हैं

जिज्ञासु

इनमें क्रिया विशेषण है।

धीरे धीरे

“दाँतों तले उँगली दबाना” मुहावरे का अर्थ है।

आश्चर्य होना

यात्रियों के समूह को कहते हैं।

काफिला

“हम आँखों से देखते हैं इस वाक्य में “आँखों से” कौनसा कारक है ?

करण कारक

“लड़की जाती है।” यह वाक्य अपूर्ण भूतकाल में होता है

लड़की जा रही थी।

Select the part of speech of each underlined word in the following sentences.

Alas! she is no more.

interjection

He treated it in a light hearted manner.

adjective

Fill in the blanks with correct form of verbs.

Yesterday evening the phone____ three times, while we were having dinner.

rang

What’s that noise ? What______?

happened

Fill in the blanks with appropriate preposition.

I can’t understand people who are cruel ______ animals.

with

I was shocked _______ What I saw I’d never seen anything like it before.

on

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close