Answer KeyHSSC

HR Police IRB Constable 30 Dec 2018 Solved Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको HR Police IRB Constable 30 Dec 2018 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है. हरियाणा पुलिस Female कांस्टेबल का एग्जाम 30 Dec 2018 को Evening shift में लिया गया है. इसके सभी सवालों के जवाब हम आपको नीचे एक एक करके बता रहे है.

Contents show

HR Police IRB Constable 30 Dec 2018 Solved Question Paper

________ में एक विरासत संग्रहालय भारत में इकलौता अस्तित्वसहित भाप के इंजन का लोकोशेड है और उसमें भारत के अंतिम भाप के इंजन हैं।

(A) भिवानी
(B) रेवाडी
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र

भारत की सबसे लंबी सुरंग हाल ही में ____ में खोली गई है।

जम्मू कश्मीर

6 4 1 2 2 8 7 4 2 1 5 3 8 6 2 1 7 1 4 4 3 2 8 6 श्रृंखला में कितनी क्रमिक संख्याओं के युग्मों के बीच 2 का अंतर है ?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

दो एक जैसे धारित्र 1 और 2 चित्र में दिखाए अनुसार एक बैट्री से श्रृंखला में जुड़ा है। धारित्र 2 में पारविद्युत नियतांक K का एक पारद्युतिक स्लैब है। Q1 और Q2 धारित्रों में भंडारित आवेश हैं। अब पारद्युतिक स्लैब हटा दी जाती हैं और संगत आवेश Q’1 और Q’2 तो

मान लीजिए P (n) : 2n +1<2n, n ∈ N तो n है।

(A) ≤ 3
(B) ≤ 2
(C) ≥ 3
(D) ≥ 4

 ______वर्धन वंश का संस्थापक था।

(A) हर्षवर्धन
(B) विष्णुवर्धन
(C) पुंडूवर्धन
(D) पुष्पभूति

यदि A और B दो समुच्चय है, तो A ∩ (A ∪ B)=

(A) A
(B) B
(C) के
(D) A ∩ B

 ______ नृत्य दूल्हे द्वारा दुल्हन को लाने की प्रतीक्षा के दौरान किया जाता है।

खोडिया

प्रधान मंत्री द्वारा दक्षिण एशिया की प्रथम रो-रो फेरी सेवा हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य में खोली गई है।

गुजरात

भारतीय संविधान का अनुच्छेद जो अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान करता है।

(A) अनुच्छेद 58
(B) अनुच्छेद 68
(C) अनुच्छेद 51
(D) उक्त में से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन-सा एक राष्ट्रीय पहचान नहीं है ?

(A) शक संवत् कैलेंडर
(B) गंगा डॉल्फिन
(C) अशोक वृक्ष
(D) उक्त में से कोई नहीं

स्प्रेडशीट फाइलें सामान्यत: एक विस्तारण _______ के साथ भंड़ारित होती है।

(A) .doc
(B) .xsl
(C) .xcl
(D) .xls

IPC का अनुच्छेद 360 इससे संबंधित हैं

(A) अपहरण
(B) चोरी
(C) हत्या
(D) उक्त में से कोई नहीं

कौन हरियाणा केसरी के नाम से प्रसिद्ध है?

पं. नेकी राम शर्मा

यदि ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘+’, ‘×’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘×’ है, तो 5-35+5÷40×10=

20

_______ हरियाणा की पहली क्षेत्रीय पार्टी थी।

इंडियन नेशनल लोक दल

__________ देश का वेब पोर्टल आधारित केंद्रीकृत सार्वजनिक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली शुरू करने वाला राज्य है।

(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

पाश्चुरीकरण है एक

निम्न और उच्च ताप उपचार

अल्हाड बिकानेरी ________ के जाने-माने हिंदी और उर्दू कवि थे।

हास्य रस

‘परियोजना बाघ’ का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक है ?

अवैध हत्या से बाघों की रक्षा

ऑपरेटिंग सिस्टम ______ का एक प्रकार है

सिस्टम सॉफ्टवेयर

एक सर्वेक्षण दर्शाता है कि 63% लोग एक समाचार चैनल देखते हैं। जबकि 76% दूसरा चैनल देखते हैं । यदि x% लोग दोनों चैनल देखते हैं, तो

(A) x = 35
(B) x = 63
(C) 39 < x < 63
(D) x = 39

गले के उदरतलीय मध्य रेखा पर चपटी हड्डी का नाम बताइए।

स्टर्नम

गाय के दूध में उपस्थित प्रोटीन है।

कैसीन

एक झुंड में 36 गाएँ हैं। 20 सफेद हैं और 28 भूरी हैं। कितनी गायों को दोनों रंग हैं ?

12

हरियाणा का अकेला जिला जिसकी सीमाएँ किसी अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से नहीं लगती।

रोहतक

जापान की संसद कहलाती है।

डायट

कोकीन ______पौधे से प्राप्त होता है।

एरिथ्रोजाइन कोका

राज्य के नीति-निदेशक तत्व _____के दर्शत के अंतर्गत आते हैं।

(A) समाजवाद
(B) आदर्शवाद
(C) सर्वोदय
(D) लोकतांत्रिक केंद्रीकरण

आव्यूह पूर्ण करने के लिए सही विकल्प चुनिए।

(A) 360
(B) 120
(C) 140
(D) 80

जो लोग गंजे होते हैं वे प्रायः बौद्धिक प्रकार के होते हैं।

अरुण गंजा है।
अत: अरुण बौद्धिक है।

सही उत्तर चुनिए।

(A) सत्य
(B) शायद सत्य
(C) असत्य
(D) कह नहीं सकते

________ का मकबरा, जो दक्षिण एशिया में प्रथम महिला स्मारक है, कैथल, हरियाणा में है।

रजिया सुल्तान

यदि तो x =

(A) 56
(B) 64
(C) 78
(D) 80

निम्नलिखित में से कौन-सा ऋग्वेद के बारे में सत्य नहीं है ?

(A) यह प्राचीनतम वेद है।
(B) 1000 से 1500 ईसा पूर्व के बीच इनका संकलन किया।
(C) इसमें अग्नि, इंद्र और सोम की प्रशंसा में ऋचाएँ है।
(D) यह रागों और गायन का एक वेद है।

एक प्रवाह चार्ट में समचतुर्भुज चिन्ह _____ के लिए प्रयुक्त होता है।

(A) निर्णय लेने
(B) आगत निर्गत परिचालन
(C) प्रोग्राम का आरंभ और अंत करने हेतु
(D) ऑफ पेज कनेक्टर

क्रम 2, 2√2, 4… का कौन-सा पद 128 है ?

(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15

एक एकल छिद्र की चौड़ाई, यदि पहला न्यूनतम 6980A° तरंगदैर्व्यता के एक प्रकाश के साथ एक 2° कोण पर देखा जाता है।

(A) 2× 10-5 mm
(B) 0.02 mm
(C) 0.2 mm
(D) 2 mm

ऑब्जेक्ट उन्मुख प्रोग्रामिंग की _______ विशेषता आपको वांछित आँकडे छुपाने की अनुमति देता है।

(A) पॉलिमार्फिज्म
(B) इन्हेरिटेंस
(C) अब्स्ट्रैक्शन
(D) एनकैप्सूलेशन

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की वर्तमान अध्यक्ष है।

(A) अरुंधती भट्टाचार्य
(B) स्नेहलता
(C) ललिता कुमारमंगलम
(D) उक्त में से कोई नहीं

2011 की जनसंख्या के अनुसार जनसंख्या के संदर्भ में राज्यों में हरियाणा का _____स्थान है।

(A) 1 वाँ
(B) 10 वाँ
(C) 18 वाँ
(D) 27 वाँ

46 की कक्षा में अरुणा का स्थान 12 वाँ है। अंत से उसका स्थान क्या है ?

(A) 33
(B) 34
(C) 35
(D) 36

कौन-सा पोर्ट एक उच्च गति पर 7 उपकरणों तक एक डेजी श्रृंखला में आँकडा संचरण की अनुमति देता है ?

(A) USB
(B) सीरियल पोर्ट
(C) समानांतर पोर्ट
(D) SCSI

भारतीय शोरा है

KNO3

वे दो क्रमागत विषम धनात्मक पूर्णांक ज्ञात करें जिनके वर्गों का योग 290 है।

(A) 9, 11
(B) 11, 13
(C) 10, 11
(D) 13, 15

हरियाणा पर राष्ट्रपति शासन पहली बार _______ में लगाया गया।

1967

प्रीतम रानी सिवाच निम्नलिखित में से किस खेल से जुडी है ?

हॉकी

निम्नलिखित में से कौन-सा आपको एक व्युत्पन्न वर्ग बनाने देता है, जो एक आधार वर्ग से अधिक से विशेषताओं को आनुवांशिक रूप से प्राप्त करता है ?

(A) बहुस्तरीय इन्हेरिटेंस
(B) बहु इन्हेरिटेंस
(C) हाइब्रिड इन्हेरिटेंस
(D) अनुक्रमीय इन्हेरिटेंस

2000 में, अश्विनी चौधरी ने हरियाणवी फिल्म _____ हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में एक निर्देशक की पहली फिल्म की श्रेणी में सर्वोत्तम फिल्म हेतु इंदिरा गाँधी पुरस्कार जीता।

लाडो

____स्टिचिंग और बाइंडिंग के लिए एक ओर छोड़ा गया स्थान है।

(A) जस्टीफाई
(B) बुल्लेट
(C) गटर
(D) पौर्टरेट

वह सम्मेलन जो जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, वानिकी से संबंधित है और विकासात्मक अभ्यासों की एक सूची की अनुशंसा करता है ‘एजेंड़ा 21’कहलाता है

(A) नैरोबी
(B) दोहा
(C) जोहांसबर्ग
(D) रियो डी जेनेरियो

साहिबी नदी वैदिक काल में ______ कहलाती है।

दृशद्वती

1966 में, पंजाब पुनयोजन अधिनियम ने पंजाब को विभाजित किया और क्षेत्र को उस समय की केंद्र शासित प्रदेश ______ को हस्तांतरित किया ।

(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) पंजाब

पं. जसराज का संगीत निम्नलिखित में से किस घराने से संबंधित है ?

ग्वालियर

विधिक रूप से कैद में एक व्यक्ति को मुक्त करने के लिए एक न्यायिक निकाय द्वारा जारी की जाने वाली कौन-सी उपयुक्त रिट है ?

(A) अधिकार-पृच्छा
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) बंदी प्रत्यक्षीकरण

निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है ?

(A) कारो चोटी-शिवालिक पहाडियाँ
(B) दाँसी पहाडियाँ-मोरनी पहाडियाँ
(C) मेवात पहाडियाँ-अरावली पहाडियाँ
(D) घग्गर-हकरा-सदानीरा नदी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष _____ होना आवश्यक है।

(A) उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(D) उक्त में से कोई नहीं

निम्नलिखित में से किस कवि को हरियाणा का जॉन मिल्टन कहते हैं ?

दयाचंद मायना

______ की उपस्थिति के कारण पराग कण, जीवाश्म के रूप में बहुत अच्छी तरह परिरक्षित किए जा सकते हैं।

(A) प्रजनन छिद्र
(B) बीजाणु पराग
(C) अंत:चोल
(D) सूक्ष्मछिद्र मातृ कोशिका

प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय राष्ट्रपति _____ को चुनते हैं।

(A) लोकसभा में वृहत्तम दल के नेता
(B) लोकसभा में वृहत्तम गठबंधन का नेता
(C) लोकसभा में बहुमत दल या गठबंधन के नेता
(D) राज्यसभा में बहुमत दल या गठबंधन का नेता

यदि एक समांतर श्रेणी केn पदों का योग Sn =3n+ 2n2 है, तो समांतर श्रेणी का उभयनिष्ठ अंतर है।

(A) 3
(B) 2
(C) 6
(D) 4

काटों और जलाओं कृषि किस प्रकार की कृषि के प्रकार को कहते हैं ?

(A) स्थानांतरण कृषि
(B) मिश्रित कृषि
(C) स्थायी कृषि
(D) बागानी कृषि

भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान _____ में स्थित है।

बैंगलोर

आइंस्टीन की प्रकाश विद्युत समीकरण के अनुसार, एक धातु से उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा का प्लॉट, आपतित किरण की आवृत्ति के सापेक्ष एक सीधी रेखा देता है, जिसका ढाल

(A) प्रयुक्त धातु की प्रकृति पर निर्भर है।
(B) किरण की गहनता पर निर्भर है।
(C) प्रयुक्त धातु की प्रकृति और किरण की गहनता दोनों पर निर्भर करता है।
(D) सभी धातुओं के लिए समान है और किरण की गहनता से स्वतंत्र है।

दुग्ध शर्करा है

(A) लैक्टोज
(B) माल्टोज
(C) फ्रक्टोज
(D) सुक्रोज

सुक्रोज है।

(A) मोनोसैक्राइड़
(B) डाइसैक्राइड़
(C) पॉलिसैक्राइड़
(D) इनमें से कोई नहीं

C++ में, Cout और Cin है

(A) फंक्शन्स
(B) क्लॉसस्
(C) ऑब्जेक्ट्स
(D) मेंबर

यदि 2515 को 13 से विभाजित किया जाता है, तो शेष है।

इनमें से कोई नहीं  उत्तर (6)

घग्गर-हकरा नदी घाटी को दो भागों में बाँटा गया है। जहाँ उच्चतर क्षेत्र जो वर्षा में बाढ़ग्रस्त नहीं होता, इसे कहलाता है।

(A) खादर
(B) बाँगर
(C) कालर
(D) बँजर

वह पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री था और उसका जन्मस्थान करनाल, हरियाणा था। वह कौन है ?

(A) सर ख्वाजा नझीमुद्दीन
(B) मोहम्मद अली बोग्रा
(C) चौधरी मोहम्मद अली
(D) लियाकत अली खान

एक परीक्षा में, एक विद्यार्थी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक प्राप्त करता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक खोता है। यदि उसने सभी 75 प्रश्नों के उत्तर दिए हैं और 125 अंक प्राप्त किए हैं, तो सही प्रश्नों की संख्या है।

(A) 35
(B) 40
(C) 42
(D) 46

राजीव गाँधी तापीय ऊर्जा स्टेशन _____ में स्थित है।

खेदर

 ____ आँकडों की प्रविष्टि और मुख्य कंप्यूटर से निर्गत प्राप्त करने के लिए है, क्योंकि ये स्वयं आँकडों का प्रसंस्करण नहीं कर सकता।

(A) मूक अंत
(B) सामान्य उद्देश्य अंत
(C) कार्योन्मुख अंत
(D) उक्त सभी

सूरदास ने महान संत ______ की शिक्षाओं से प्रेरणा ली, ऐसा माना जाता है।

(A) रामदास
(B) हरिदास
(C) चैतन्य
(D) वल्लभाचार्य

दिया गया है |x -1]> 5 तो

(A) x ∊ (-4, 6)
(B) x ∊ (-4, 6)
(C) x ∊ (- ∞, – 4) ∪ (6, ∞)
(D) x ∊ (-∞, -4] ∪ [6, ∞)

एसेंबली भाषा प्रोग्राम मशीनी भाषा आब्जेक्ट कूट में ______का प्रयोग करके रूपांतरित होता है ।

(A) डिकोडर
(B) डिबग्गर
(C) कंपाइलर
(D) एसेंबलर

एक कमरे में प्रत्येक ने प्रत्येक से हाथ मिलाया । कुल 66 बार हाथ मिलाया गया । कमरे में कुल व्यक्ति है

(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14

_____ ने नारनौल में एक महल बनवाया जो मुगल बादशाह शाहजहाँ का दीवान था।

(A) बीरबल
(B) राय मुकुंद दास
(C) राय माधव दास
(D) उक्त में से कोई नहीं

कलाम-ए-नैरंग ______ द्वारा लिखी कविताओं का संकलन है।

(A) सैय्यद गुलाम भिक
(B) मुरारी लाल शर्मा
(C) अल्लमा मुहम्मद इकबाल
(D) अल्ताफ हुसैन हाली

सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय कला मेला, एक रंग-बिरंगा पारंपरिक भारत का कला उत्सव प्रत्येक वर्ष ____ माह में होता है ।

(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रैल

पाँच वर्ष पूर्व, नूरी की आयु सोनू से तीन गुणा थी। 10 वर्ष बाद नूरी की आयु सोनू से दोगुनी होगी। सोनू की वर्तमान आयु क्या है ?

(A) 20 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष
(C) 12 वर्ष

एक चित्र में, श्याम मदन के बाएँ है, मैरी जॉर्ज के दाएँं है, करीम श्याम और मैरी के बीच है। कोने पर कौन है ?

(A) श्याम
(B) मैरी
(C) जॉर्ज
(D) करीम

विंबलडन टेनिस प्रतिस्पर्धा प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित देश में होती है।

(A) यू.एस.ए.
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड़
(D) उक्त में से कोई नहीं

वह संशोधन अधिनियम जो मंत्री परिषद की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15% से अधिक नहीं होती।

(A) 89
(B) 91
(C) 62
(D) 93

2019 का प्रवासी भारतीय दिवस _____ में होगा।

(A) लखनऊ
(B) वारणासी
(C) उज्जैन
(D) उक्त में से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन-सा एक गणितीय कथन है ?

(A) x एक वास्तविक संख्या है।
(B) पंखा बंद करें
(C) 6 एक प्राकृतिक संख्या है।
(D) मुझे जाने दो

आमाशय में प्रोटीन को पेप्टाइड्स में रूपांतरित करने वाला एंजाइम है।

(A) डायास्टेस
(B) माल्टेज
(C) यूरिएज
(D) पेप्सिन

यदि f(x) = cos2x + sec2x तो

(A) f (x) <1
(B) f (x) = 1
(C) 1 < f (x) <2
(D) f (x) ≥ 2

निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है ?

(A) sinθ = -⅕
(B) cosθ = 1
(C) secθ = ½
(D) tanθ = 20

Fill in the blanks with appropriate preposition :

You must be content _______ what you have.

(A) at
(B) for
(C) of
(D) with

I hope to finish the work ____ new years day.

(A) in
(B) on
(C) by
(D) at

Select the sentence which is grammatically wrong:

91 Question

(A) He had gone to the pictures last night.
(B) The man complained that his cycle had been stolen.
(C) I will come if you invite me.
(D) He will certainly pass the test.

92 Question –

(A) I am waiting here since morning.
(B) He returned from London last March.
(C) Take care that you are not cheat.
(D) I went to Mumbai recently.

Use correct question tag for the following sentences :

Don’t be late _____

(A) Will you ?
(B) Do you?
(C) Don’t you?
(D) Won’t you?

Let’s go out tonight

(A) Shan’t we?
(B) Will you ?
(C) Shall we?
(D) Can we?

‘लता’ शब्द का बहुवचन है।

लताएँ

‘राम चिट्ठी लिखाता है इस वाक्य का कर्मवाच्य रूप है।

(A) राम चिट्ठी लिखेगा
(B) राम चिट्ठी लिखता था
(C) राम चिट्ठी लिखा
(D) राम से चिट्ठी लिखी जाती है

रमा + ईश = रमेश कौन सी संधि है ?

(A) वृद्धि संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) गुण संधि
(D) व्यंजन संधि

इनमें विशेषण शब्द है।

(A) पुराना
(B) लिखता है
(C) लड़का
(D) और

‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरे का अर्थ है।

प्रतिकूल कार्य करना

जो ईश्वर को मानता हो, उसे कहते हैं

आस्तिक

Haryana Police Constable IRB Shift Question Paper, HSSC 30 Dec Morning Question Paper Download, HSSC 30 Dec Evening paper official Answer Key Download, Haryana Police Constable IRB answer key, Haryana Constable IRB answer key, haryana IRB morning shift paper solved


More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close