Answer KeyStudy Material

VMOU RSCIT 03-03-2019 Solved Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको VMOU RSCIT 03-03-2019 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसको आप नीचे दिए गए सेक्शन से चेक कर सकते है.

Contents show

VMOU RSCIT 03-03-2019 Solved Question Paper

एमएस वर्ड 2010 में फाइंड ऑप्शन किस पर उपलब्ध होता है

  • इनसाइट
  • होम
  • वो
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से किसके द्वारा इंटरनेट डोमेन नेम को इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस को परिवर्तित किया जाता है?

जैसे डोमेन नेम www.vmou.ac.in  को आईपी ऐड्रेस 192.105.24.32  में परिवर्तित किया जाता है

  • वीपीएन( वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)
  • डीएमएस( डोमेन नेम सर्विस)
  • डीवीडी
  • सीडी

__________ एक फोल्डर है जो आपके द्वारा हटाए गए फाइल या फोल्डर के लिए अस्थाई संग्रहण प्रदान करता है

  • रीसायकल बिन
  • कंट्रोल पैनल
  • माय नेटवर्क प्लेसिस
  • द्वितीय भंडारण यूनिट

ई-मेल भेजते समय यदि ईमेल ऐड्रेस को निम्न फील्ड में रखा जावे तो उक्त फिल्ड वाले व्यक्ति को ईमेल की प्रति प्राप्त होगी. परंतु अन्य प्राप्तकर्ता ईमेल एड्रेस को नहीं देख पाएंगे

  • Cc
  • Bcc
  • Junk
  • Subject

निम्न में से कौन सी नेटवर्क टोपोलॉजी नहीं है

  • मेश टोपोलॉजी
  • ट्री टोपोलॉजी
  • मून टोपोलॉजी
  • स्टार टोपोलॉजी

निम्न में से कौन सा पासवर्ड सबसे ताकतवर माना जाता है

  • Vmou@2017
  • Rscit
  • Strongpassword
  • vmou

निम्न में से कौन सा रिलेशनशिप दो एंटिटीज के बीच होता है

  • 1:1
  • 1:N
  • N;N
  • उपरोक्त में से सभी

वह मल्टीपल टास्क/प्रोसेस जो सीपीयू की तरह कॉमन प्रोसेसिंग अवयवों का उपयोग लेते हैं उन्हें कहते हैं________.

  • मल्टी टास्किंग
  • मल्टिप्रोसेसिंग
  • मल्टी शेयरिंग
  • उपरोक्त में से सभी

कंप्यूटर से अटैच डिवाइस को ऑपरेट एवं कंट्रोल करने के लिए___________  प्रोग्राम है.

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • प्रोसेसिंग डिवाइस
  • डिवाइस ड्राइवर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन-सा ऑडियो डाटा को कंप्यूटर से इनपुट देने के लिए इनपुट उपकरण उपयोग में लिया जाता है?

  • स्पीकर
  • वॉल्यूम कंट्रोल
  • वाईफाई
  • माइक्रोफोन

प्रोक्सी फायरवॉल फिल्टरिंग किस लेयर में होती है

  • एप्लीकेशन लेयर
  • डेटा लिंक लेयर
  • नेटवर्क लेयर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

सेटेलाइट कम्युनिकेशन की फ्रीक्वेंसी रेंज क्या होती है?

  • 500 MHz – 40 GHZ
  • 1GHz-50 GHz
  • 80GHz – 110 GHz
  • 500KHz – 30 MHz

पोर्ट्रेट और लैंडस्केप कहलाते हैं?

  • पेज ओरियंटेशन
  • पेज साइज
  • पेज लेआउट
  • उपरोक्त में से सभी

निम्न में से कौन सा क्लाउड स्टोरेज नहीं है?

  • गूगल ड्राइव
  • हार्ड ड्राइव
  • ड्रॉप बॉक्स
  • माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव

निम्न में से कौन-सी लेयर नेटवर्क से फिजिकली डाटा भेजे जाने के बारे में विस्तृत जानकारी देती है?

  • इंटरनेट लेयर
  • नेटवर्क एक्सेस लेयर
  • ट्रांसपोर्ट लेयर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन सा निर्देश एम एस पावर प्वाइंट 2010 में नई स्लाइड बनाने के में किया जाता है?

  • Ctrl + M
  • Ctrl + N
  • Ctrl + T
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

एक्सेल 2003, एक्सेल 2007 व् एक्सेल 2010 में फाइल को क्रमश: से किस एक्सटेंशन में सेव किया जाता है?

  • xlsx, xls, xlsx
  • docx, doc, docx
  • xls, xlsx, xlsx
  • xlx, xls, xlsx

एमएस एक्सेस 2010 के quick select में निम्न में से कौन से ऑप्शन होते हैं?

  • सिलेक्शन
  • टॉगल फिल्टर
  • एटोमिसिटी
  • ए और बी दोनों

विंडोज 10 में सभी खुली हुई विंडोज को मिनिमाइज करने के लिए निम्न में से कौन-सी कमांड का उपयोग किया जाता है?

  • Alt + M
  • Ctrl + M
  • Ctrl + D
  • Window Key + D

निम्न करैक्टर में से किस का ईमेल एड्रेस में विशेष मतलब होता है?

  • @
  • .
  • $
  • इनमें से कोई नहीं

निम्न में से कौन सा निर्देश एमएस वर्ड 2010 में कॉपी फॉर्मेटिंग के लिए उपयोग में लिया जाता है?

  • Ctrl + Shift + V
  • Ctrl + Shift + C
  • Ctrl + C
  • Ctrl + Alt + V

किसी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की गति को किसमें मापा जाता है?

  • हर्टज
  • डॉट्स पर इंच
  • बिट्स पर सेकंड
  • वाट

निम्न में से कौन सा ROM का प्रकार नहीं है

  • PROM
  • EROM
  • फ्लैश मेमोरी
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

प्राईमरी कुंजी में__________ होती है

  • डुप्लीकेट वैल्यूज
  • यूनिक वैल्यूज
  • ए और बी दोनों
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन सा लेबल जीमेल में आने वाली मेल के बारे में बताता है?

  • इनबॉक्स
  • सेंड मेल
  • ड्राफ्ट
  • Spam

निम्न में से यूएसबी को कहते हैं?

  • यूनिवर्सल सीरियल बैंड
  • यूनिवर्सल सीरियल बस
  • यूनिक सीरियल बस
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन सा चार्ट प्रकार एक्सेल 2010 में नहीं होता है?

  • पाई चार्ट
  • बार चार्ट
  • लाइल  चार्ट
  • लैडेज चार्ट

DBMS, ACID  प्रॉपर्टी का अनुसरण करता है, ACID  का मतलब है

  • ऑटो क्रिएटिड इंडेक्स
  • एटोमिसिटी, कंसिस्टेंसी, आइसोलेशन व ड्युरेबिलिटी
  • ऑल कंसिस्टेंटआइडेंटिटी
  • ऑटो कंसिस्टेंट आईडेंटिफिकेशन

 एक आधार लाइन से ऊपर की ओर उठा हुआ एवं छोटा अक्षर कहलाता है.

  • CapScript
  • Raised
  • Outlined
  • Superscript

8  बाइट के कलेक्शन को कहते हैं ?

  • बिट
  • रिकॉड
  • निबल
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

________ का उपयोग एक साईट से दूसरी साइट पर या एक नेटवर्क व इंटर-नेटवर्क लोकेशन में जाने के लिए किया जाता है.

  • हाइपरलिंक
  • हाइपर मीडिया
  • हाइपर टेक्स्ट
  • HTML

PAN का पूरा नाम है

  • परसनल एरिया नेटवर्क
  • प्राइवेट एरिया नेटवर्क
  • प्रोफेशनल एरिया नेटवर्क
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौनसी टेबल नेटवर्क के सभी नेटवर्क ऐड्रेस व संभव रास्ते की सूचना रखती है

  • सिंबल टेबल
  • राइटिंग टेबल
  • सिस्टम टेबल
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

PDF का पूरा नाम क्या है?

  • प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट फाइल
  • पब्लिश्ड डॉक्यूमेंट फाइल
  • पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

CD/DVD में फाइल को कॉपी करने की प्रोसेस को कहते हैं?

  • स्टोरिंग
  • बर्निंग
  • पेस्टिंग
  • असेंबलिंग

More Important Article

Tag:- rscit exam paper,rscit paper,rscit paper solution,rscit answer key,rscit old paper,rscit questions,rscit exam important question 3 march 2019,rscit question paper 2019,rscit important questions,rscit exam answer key,rkcl question paper solution,rscit,rscit paper 3 march 2019 rscit question 3 march 2019,rscit model paper,rscit computer course,rscit question in hindi,previous year paper rscit

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close