Study Material

VMOU RSCIT 30 June Solved Question Paper 2019

आज इस आर्टिकल में हम आपको VMOU RSCIT 30-06-2019 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसको आप नीचे दिए गए सेक्शन से चेक कर सकते है. VMOU RSCIT 30 June Solved Question Paper 2019

Contents show
1 VMOU RSCIT 30 June Solved Question Paper 2019

VMOU RSCIT 30 June Solved Question Paper 2019

आकार, भंडारण, क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर कंप्यूटर का सही वर्गीकरण क्या है?

  • सुपरकंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर, मिनीकंप्यूटर और माइक्रोकंप्यूटर
  • विंडोज मशीन, मैक मशीन और गूगल मशीन
  • सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • किबोर्ड, जॉयस्टिक, डिजिटल कैमरा और मॉडेम

वक्तव्य 1: स्कुल के लिए होमवर्क, बच्चों के मनोरंजन, सोशल मिडिया आदि घर पर कंप्यूटर के कुछ उपयोग है.
वक्तव्य 2: स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल लाइब्रेरी आदि शिक्षा में कंप्यूटर के कुछ उपयोग है.

  • वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही है.
  • वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत है.
  • वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है.
  • वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है.

कंप्यूटर सिस्टम में डेटा क्या है?

  • इसमें कीबोर्ड माउस, मॉनिटर आदि शामिल है.
  • इसमें प्रोसेसर, मुख्य और द्वितीयकमेमोरी पॉवर सप्लाई आदि शामिल है.
  • इसमें टेक्स्ट, नंबर, इमेज या साउंड जैसे कच्चे और उन अनप्रोसेसड तथ्य शामिल है.
  • यह प्रोग्राम का सेट है.

निम्नलिखित में से कौन सा प्रिंटर दस्तावेज या छवि को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर सिर से स्याही स्प्रे करता है?

  • मॉडेम
  • लाइन प्रिंटर
  • लेजर प्रिंटर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

हम कंप्यूटर सिस्टम में कैश मेमोरी का उपयोग क्यों करते है?

  • यह डाटा भंडारण के लिए ऑप्टिकल और चुम्बकीय तंत्र का उपयोग करता है.
  • इसमें मुख्य मेमोरी की तुलना में कम एक्सेस समय लगता है.
  • इसमें द्वितीयक मेमोरी की तुलना में उच्च भण्डारण क्षमता होती है.
  • यह डेटा को स्थाई रूप से संग्रहित करता है.

DPI का पूर्ण रूप क्या है?

  • डॉट्स पर इंच
  • डॉट पर वर्ग इंच
  • मुद्रित डॉट्स प्रति समय
  • उपरोक्त सभी

यदि कई ऐप या प्रोग्राम खोले जाते है तो आप विंडोज 10 में खोले गए ऐप या प्रोग्राम के बीच स्विच करने के लिए ___________ बटन पर क्लिक करते है.

  • कोरटाना
  • विंडोज स्टोर
  • माइक्रोसॉफ्ट एज
  • टास्क व्यू

इन्टरनेट की गति को मापने के लिए सही इकाई के विकल्प को चुनें

  • bps
  • kbps
  • gbps
  • उपरोक्त सभी

QR कोड क्या है?

  • QR का अर्थ क्विक रिस्पोंस है, यह बारकोड का द्वि-आयामी संस्करण है.
  • QR का अर्थ क्विक रेशियो है, इसका उपयोग सुरक्षित कोड को प्रिंट करने के लिए किया जाता है.
  • QR का अर्थ क्विक रेशियो है, रेलवे टिकेट बुक करने के लिए उपयोग किया जाता है.
  • QR का अर्थ क्विक रिसीवर है इसका उपयोग संदेशों को जल्दी से प्राप्त करने के लिए किया जाता है.

निम्नलिखित में से मोबाइल वालेट के सही उदाहरणों का चयन करें?

  • उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और ओटीपी
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग
  • पेटीएम, फ्रीचार्ज और फोनपे
  • गूगलड्राइव, ऑनड्राइव, राज ई-वालेट

MOOC क्या है?

  • यह एक तरह का ई-कॉमर्स पोर्टल है.
  • यह एक तरह की सोशल नेटवर्किंग साईट है.
  • यह एक तरह का ऑनलाइन कोर्स पोर्टल है.
  • यह एक तरह का क्लाउड स्टोरेज पोर्टल है.

अगर हम किसी जॉब की तलाश करना चाहते है तो कौन सी वेबसाइट सबसे उपयोगी है?

  • Monster.com
  • gmail.com
  • chrome.com
  • drive.google.com

SSO का पूर्ण रूप क्या है?

  • सोर्स सिलेक्शन ऑफिसर
  • सिंगल साइन-ऑन
  • सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर
  • सपोर्ट सर्विस आर्गेनाइजेशन

MS-word 2010 के रिबन में सही टैब्स का चयन करें:

  • होम, इन्सर्ट, पेज लेआउट, रेफेरेंस आदि
  • बुलेट लिस्ट, आर्डर लिस्ट, सॉर्ट आदि
  • एनहांस्ड थीम, प्रोटेक्टेड मोड, पेस्ट प्रीव्यू आदि
  • विंडोज, आईओएस, मैक आदि

___________ एमएस वर्ड 2010 के साथ बनाई गई फ़ाइल का डिफ़ॉल्ट नाम है?

  • Workbook1
  • Worksheet1
  • Document1
  • Book1

विश्वविद्यालय में छात्र के शुल्क को ऑनलाइन जमा करने के लिए कौन सा विकल्प सबसे उपयुक्त है?

  • डेबिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • परिवार कार्ड
  • राशन कार्ड

एमएस एक्सेल-2010 में बार चार्ट और कॉलम चार्ट के बारे में सबसे उपयुक्त सही विकल्प का चयन करें-

  • बार चार्ट और कॉलम चार्ट दोनों ही सकारात्मक डेटा मूल्यों का प्रतिनिधित्व कर सकते है.
  • बार चार्ट और कॉलम चार्ट दोनों केवल एक गोलाकार आकार में सकारात्मक डेटा मूल्यों का प्रतिनिधित्व कर सकते है.
  • डेटा मानों को बार चार्ट में क्षैतिज सलाखों में दर्शाया जाता है जबकि कॉलम चार्ट में डेटा मानों को ऊध्र्वाधर सलाखों में दर्शाया जाता है.
  • सभी विकल्प सही है.

एमएस पॉवरपॉइंट 2010 में प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड से शुरू करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

  • F10
  • F11
  • F13
  • F5

जब आप प्रोजेक्टर कनेक्ट करते हैं तो ______ कनेक्शन विकल्प आपके लैपटॉप मॉनिटर और डाटा प्रोजेक्टर स्क्रीन पर अलग-अलग सामग्री प्रदर्शित करने में सक्षम बनाता है.

  • पीसी क्रेन ओनली
  • डुप्लीकेट
  • एक्सटेंड
  • सेकंड स्क्रीन ओनली

निम्नलिखित में से कौन सा साइबर खतरे का प्रकार है?

  • वायरस, ट्रोजन हॉर्स, स्पाईवेयर
  • क्रोम, फायरफॉक्स, एज
  • प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर, विंडो स्टोर
  • HTTP, HTTPS, FTP

___________का उपयोग दो स्थानों के बीच का रास्ता खोजने के लिए किया जाता है

  • शेयर इट
  • गूगल मैप
  • राजस्थान संपर्क
  • ईमित्र

https में s का अर्थ है?

  • सोशल
  • सेफ
  • सिस्टम
  • सिक्योर

एम एस एक्सेल 2010 में पाठ स्ट्रिंग की लंबाई ज्ञात करने के लिए किस सूत्र का उपयोग किया जाता है?

  • LOWER
  • UPPER
  • LEN
  • ROUND

________फाइल एक्सटेंशन वाली फाइल को जीमेल का उपयोग करके नहीं भेजा जा सकता है.

  • .pdf
  • .doc
  • .ppt
  • .exe

निम्नलिखित में से कौन सबसे मजबूत पासवर्ड का उदाहरण है?

  • 123Vmou@Rscit
  • Vmou123
  • Vmou123Rscit
  • VmouRscit

_________लोकप्रिय रूप से जीमेल प्रयोजनों का उपयोग किया जाता है.

  • एमएस वर्ड
  • एमएस एक्सेल
  • एमएस पावरप्वाइंट
  • एमएस आउटलुक

विंडो 10 में सिस्टम रीस्टोर का उपयोग किया है?

  • खराबी की समस्या शुरू होने से पहले समय में अपने कंप्यूटर को एक बिंदु पर पूर्ण स्थापित करने के लिए
  • बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए
  • भामाशाह योजना एंड्राइड ऐप का उपयोग करके आंकड़े एकत्रित करने के लिए
  • व्हाट्सएप का उपयोग करके एक त्वरित संदेश भेजने के लिए

निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है

  • एंड्राइड
  • विंडोज
  • जीपीएस
  • लिनक्स

_________पोर्टल का उपयोग रेलवे सेवाओं के लिए किया जाता है?

  • www.nvsp.in
  • www.irctc.co.in
  • www.uidai.gov.in
  • www.vmou.ac.in

_________एमएस वर्ड 2010 में पृष्ठ संख्या, शब्द गणना, दस्तावेज की भाषा दिखाता है?

  • टाइटल बार
  • कॉलम चार्ट
  • ओरियंटेशन
  • प्रिंट लेआउट

__________प्रतीक का उपयोग एमएस एक्सल 2010 एक सूत्र शुरू करने के लिए किया जाता है?

  • @
  • #
  • $
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

जीमेल में इनबॉक्स का मतलब है

  • स्थान जहां प्राप्त ईमेल रखे जाते हैं
  • स्थान जहां भेजे गए ईमेल रखे जाते हैं
  • स्थान जहां हटाए गए ईमेल रखे जाते हैं
  • स्थान जहां स्पैम ईमेल रखे जाते हैं

यूआरएल का एक वैध उदाहरण है?

  • 12:23:34:56:66
  • http://vmou.ac.in
  • rscit@vmou.ac.in
  • 1101011101011

एमएस पावर प्वाइंट में, स्मार्ट आर्ट ग्राफ़िक किस में उपलब्ध है

  • डिजाइन टैब
  • एनीमेशन टैब
  • इन्सर्ट टैब
  • ग्राफिक टैब

ई-मेल मे Bcc का पूर्ण रूप क्या है?

  • बेस्ट कार्बन कॉपी
  • ब्लाइंड कार्बन कॉपी
  • बर्निंग कार्बन कॉपी
  • बेस्ट क्रिएटिव कॉपी

More Important Article

Tag:- rscit exam paper,rscit paper,rscit paper solution,rscit answer key,rscit old paper,rscit questions,rscit exam important question 30 June 2019,rscit question paper 2019,rscit important questions,rscit exam answer key,rkcl question paper solution,rscit,rscit paper 30-06-2019 rscit question 30 June 2019,rscit model paper,rscit computer course,rscit question in hindi,previous year paper rscit

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago