Categories: G.K

राजस्थान में कला एवं क्राफ्ट (हस्तकलाएँ)

आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान में कला एवं क्राफ्ट (हस्तकलाएँ) के बारे में बताने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-

राजस्थान में कला एवं क्राफ्ट (हस्तकलाएँ)

Q. राजस्थान में मीनाकारी का सर्वोत्तम कार्य किया जाता है ?

(A) जयपुर में 
(B) उदयपुर में
(C) प्रतापगढ़ में
(D) बूंदी में

Q. प्रतापगढ़ की ‘थेवाकला’ में स्वर्ण आभूषणों पर किस रंग को आधार बनाकर बेल्जियम के काँच पर स्वर्णिम मीनाकारी की जाती है ?

(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा 

Q. पक्की मीनाकारी निम्न में से किन पर की जाती है ?

(A) ताँबे के बर्तन
(B) पीतल के बर्तन
(C) लोहे के बर्तन
(D) मिट्टी के बर्तन 

Q. राजस्थान में ‘कृत्रिम रत्नों’ की कटाई एवं पॉलिशिंग के लिए कहाँ प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है ?

(A) उदयपुर
(B) जयपुर 
(C) कोटा
(D) प्रतापगढ़

 

Q. राजस्थान में संगमरमर पर मीनाकारी का कार्य कहाँ पर किया जाता है ?

(A) मकराना
(B) किशनगढ़
(C) राजसमन्द
(D) जयपुर 

प्रांतीय राजवंश के बारे में पूरी जानकारी

Q. कागज जैसे पतले पत्थर पर मीनाकारी का कार्य राज्य में कहाँ किया जाता है ?

(A) बीकानेर 
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) सांगानेर

Q. राजस्थान में पीतल पर मीनाकारी का कार्य कहाँ किया जाता है ?

(A) जयपुर एवं भरतपुर
(B) जयपुर एवं सीकर
(C) जयपुर एवं अलवर 
(D) जयपुर एवं जोधपुर

Q. जोधपुर में बनने वाला वह कलात्मक बर्तन जिसमें पेयजल भरा जाता है, क्या कहलाता है 

(A) बादला 
(B) गैलन
(C) केतली
(D) मांगी

Q. राजस्थान में मूर्तिकला का सबसे बड़ा केन्द्र है ?

(A) कोटा
(B) मकराना
(C) अजमेर
(D) जयपुर 

Q. लाख की बनी चूड़ियों को राजस्थानी भाषा में क्या कहते हैं ?

(A) लाखड़ी
(B) साकड़ी
(C) मोकड़ी 
(D) कांवली

Q. राजस्थान का पर्यटन का वर्तमान ‘आदर्श वाक्य’है ?

(A) राजस्थान भारत का अतुल्य राज्य
(B) पधारो म्हारे देश
(C) केसरिया बालम पधारो म्हारे देश
(D) अतिथि देवो भव:

Q. राजस्थान में सर्वाधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन किन महीनों में होता है –

(A) अगस्त से अक्टूबर
(B) मार्च से जून
(C) फरवरी से मई
(D) अक्टूबर से जनवरी

Q. अजमेर स्थित सोनीजी की नसियाँ है ?

(A) हिन्दू उपासना स्थल
(B) जैन मंदिर
(C) सिंधी धाम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (R.T.D.C.) की स्थपना किस वर्ष हुई

(A) 1956
(B) 1970
(C) 1979
(D) 198 2

Q. राज्य सरकार द्वारा जयपुर एवं झालावाड़ जिलों में स्थित बौद्ध स्थलों एवं पुरास्थलों के विकास हेतु जो योजना बनाई है, वह है –

(A) बुद्धा सर्किट
(B) बौद्ध परिक्रमा
(C) राज बुद्धा
(D) महाबोधि

Q. महाराणा प्रताप की 400वीं  पुण्यतिथि के उपलक्षय पर उनसे सम्बन्धित मेवाड़ क्षेत्र के -गोगुन्दा,कुंभलगढ़,चावण्ड,हल्दीघाटी एवं दिवेर को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने की योजना है –

(A) प्रताप पर्यटन योजना
(B) मेवाड़ कॉम्प्लेक्स योजना 
(C) हल्दीघाटी योजना
(D) चेतक हल्दीघाटी कॉम्प्लेक्स

Q. वराह मंदिर, रंगनाथजी, गुलाब की खेती, ब्रह्मा मंदिर, रत्नागिरी पहाड़ी, रात डूंगर, मान महल, गौ घाट इत्यादि का सम्बन्ध है –

(A) जोधपुर से
(B) आबू पर्वत से
(C) पुष्कर से 
(D) अजमेर से

Q. गंगाबाई की छतरी जिस जिले में स्थित है,वह है –

(A) भीलवाड़ा 
(B) अजमेर
(C) उदयपुर
(D) टोंक

Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है –

(A) सवाई भोज मंदिर -आसींद
(B) राव अमरसिंह राठौड़ की छतरी – नागौर
(C) दधिमती माता का मंदिर – गोठ मॉंगलोद
(D) डिग्गी कल्याणजी – बूंदी 

Q. पीपा जी की गुफा स्थित है –

(A)  टोडा में 
(B) देवली में
(C) समदड़ी में
(D) गागरोन में

Q. “मेरी माँ रोती है तो उसे रोने दो, मैं अपनी माँ को हँसाने के लिए हजारों माताओं को रुलाना नहीं चाहता |” उक्त कथन किसका है ?

(A) प्रताप सिंह बारहठ 
(B) विजय सिंह पथिक
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) ठाकुर कुशालसिंह

Q. विजयसिंह पथिक को अंग्रेजों ने किस जेल में बंद रखा ?

(A) मुकन्दरा (कोटा)
(B) ताडगढ़ (अजमेर)
(C) बिजोलिया (उत्तर प्रदेश)
(D) मुम्बई

Q. केसरीसिंह बारहठ का जन्म (21 नवम्बर, 1872) कहाँ हुआ था ?

(A) देवपुरा (शाहपुरा) 
(B) नागदा (उदयपुर)
(C) रगडोर (भीलवाड़ा)
(D) नेसियाँ (जोधपुर)

विद्युत और जल का अपव्यय

Q. किस महाराजा के शासन काल में सागरमल गोपा को जेल में यातना दी गई ?

(A) जवाहर सिंह 
(B) अमरसिंह
(C) लूणकरण सिंह
(D) अचल सिंह

Q. हटूडी (अजमेर) में 1927 में गाँधी आश्रम की स्थापना किसने की ?

(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) हरिदेव जोशी
(C) जयनारायण व्यास
(D) हरिभाऊ उपाध्याय 

Q. राणी कर्मवती मेवाड़ के किस महराणा की पत्नी का नाम था ?

(A) महाराणा सांगा 
(B) महाराणा मोकल
(C) महाराणा भोज
(D) महाराणा कुंभा

Q. जाम्भोजी का मुक्ति धाम (समाधि स्थल) कहाँ पर स्थित है ?

(A) कतियासर
(B) छोटी सादड़ी
(C) पीपासर
(D) मुकाम 

Q. संत दादूदयाल का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) खालसा
(B) आसपुर
(C) अहमदाबाद 
(D) नरायण

Q. ‘अलख दरीबा’ किस धार्मिक पंथ का सत्संग स्थल है ?

(A) शिर्वी पंथ
(B) विश्नोई पंथ
(C) वैष्णव पंथ
(D) दादूपंथ 

Q. वह लोकदेवता, किसका सम्बन्ध ‘गागरोण गढ़’ (झालावाड़ा) से है –

(A) मावजी
(B) रामदेवजी
(C) नामदेव
(D) संत पीपा

इस आर्टिकल में हमने आपको मानव शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी साफ – सफाई के बारे में जानकारी दी इसको लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है.

Share
Published by
Ishant Panghal

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago