चाइना से जुड़े 105 रोचक तथ्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको चाइना से जुड़े 105 रोचक तथ्य के बारे में बताने जा रहे है. चाइना में दुनिया की सबसे ज्यादा जनसँख्या रहती है. चाइना एक ऐसा देश जहाँ पर बिल्लियों का सूप बड़े चाव से खाया है. नीचे आपको कई इसे facts बतायेगे जिनको जान कर आप हैरान रह जायेंगे.

चाइना से जुड़े 105 रोचक तथ्य

  1. सबसे ज्यादा जनसंख्या चीन में पाई जाती है.
  2. चीन का राष्ट्रीय खेल टेबल टेनिस है.
  3. चाइना में जुराब बनाई जाती है जो हम पहनते है.
  4. चीन में दुसरा बच्चा पैदा करना अपराध माना जाता है.
  5. हर एक सेकेण्ड में चीन में एक विकलांग बच्चे का जन्म होता है.
  6. चाइना की 70 करोड़ लोग दूषित पानी पीते है ऐसा करने के लिए उनकी मजबूरी है.
  7. आज भी चीन में 3 करोड़ जनसंख्या गुफाओं में रहते है.
  8. सबसे ज्यादा आयात करने में चीन दुसरे नंबर पर है.
  9. 45 अरब चांपस्टिक का प्रयोग चीन हर साल करता है.
  10. 10 करोड़ से ज्यादा लोग चाइना में 1 डाँलर कमाते है.
  11. विश्व में सबसे बड़ी थल सेना चाइना में है.
  12. सबसे ज्यादा निर्यात करने वाला चाइना है.
  13. एक लाख से ज्यादा महिलाएँ हर साल गर्भपात करवाती है.क्योंकि वहा केवल एक बच्चे को जेम देने की अनुमति है.
  14. चीन में जानवरों पर पहले काँस्मेटिक पदार्थ के टेस्ट किया जाता है.
  15. चीन में लडकियों की संख्या कम है इसलिए 2020 तक चीन में 3 करोड़ लोगो की शादी नही हो पायेगी.
  16. सूअर की संख्या चाइना में बहुत है.
  17. किसी कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी करने पर मृत्यु का दंड दिया जाता है.
  18. इंटरनेट का नशा उतारने के लिए चीन में कैंप का आयोजन किया जाता है.
  19. चाइनीस लोग रविवार को जितना चर्च जाते है उतने पुरे यूरोप के लोग भी नही जाते.
  20. 40 लाख बिल्लियाँ को चाइना के लोग हर साल खा जाते है.
  21. चीन को पीपुल्स रिपल्बिक के नाम से भी जाना जाता है.
  22. विश्व की बढ़ती अर्थव्यवस्था में चीन भी एक है.
  23. चीनी लोग मांउट एवरेस्ट को ‘Mount Everest Qomolangma’ कहते है जिसका अर्थ होता है”पृथ्वी की मातृ देवी कहा जाता है.
  24. चाइना के राष्ट्रीय झंडे को 1949 में अपनाया गया था.
  25. हक्का, वू, यू, मिनान, गणन चीन में बोली जाने भाषा है.
  26. 29,028 फीट लंबा एक पर्वत है जिसका नाम भारत के पहले सर्वेक्षक , सर जांर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया.
  27. चीन में हर तरह के फूल उगाए जाते है.
  28. चीन को फूलों का देश भी कहा जाता है.
  29. चाइना के झंडे में लाल रंग क्रांति का,बड़ा सितारा ‘साम्यवाद’ का प्रतीक है.
  30. 47% चीन की आबादी शहरों में रहती है.
  31. शंघाई चीन का सबसे लोकप्रिय शहर है.
  32. अन्य प्रमुख शहर शेन्जेन और चूंगचींग, है.
  33. चीन के झड़े में छोटे सितारे आबादी का प्रतिनिधित्व करते है.
  34. चीन की राजधानी का नाम बीजिंग है.
  35. ‘Typhoons’ जैसे तूफान का सामना चीन को हर साल करना पड़ता है.
  36. यह देश सुनामी, बाढ़ और सूखे से भी ग्रस्त है.
  37. चीन की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है,पहले नम्बर पर संयुक्त राज्य अमेरिका है.
  38. चीन के कई फूल और फल जैसे नारंगी,अब पूरी दुनिया में उगाया जाता है.
  39. 2003 में चीन ने अंतरिक्ष में इंसान को भेजने का कार्य किया था.
  40. फुटबाल 1000 ई.पू. के आसपास चीन में शुरू हुआ था.
  41. ‘Yangtez River’ विश्व में चौथी सबसे लंबी नदी है जो चीन में है.
  42. चीन की येलो नदी 6 वीं सबसे लंबी नदी है.
  43. इसकी लम्बाई 4,667 km है.
  44. सबसे बड़ी मानव निर्मित दीवार चीन में है,इसकी लम्बाई 8,850 km है.
  45. ‘पिंग -पांग’ का अविष्कार चीन में नहीं  हुआ फिर भी यह चीन का लोकप्रिय खेल है.
  46. ‘Yangtz River’ की लम्बाई 5,797 km है.
  47. चीन ने 2008 में ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलो की मेजबानी की.
  48. बीजिंग में ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल इतिहास में महंगे थे,इन खेलो में लगभग 40 अरब डाँलर खर्च हुआ था.
  49. 1 अक्तूबर को चीन में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है ,जो पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना के सम्मान में.
  50. लिटिल लोगों के राज्य के नाम से जाना जाता है वो एक बौना पार्क है.
  51. चीन में हर सेकेंड में 50000 सिगरेट पीते है.
  52. यहाँ सबसे ज्यादा आत्महत्या बेरोजगारी के कारण होती है.
  53. अच्छी फीटनेस के लिए चाइना के लोग अधिक सोना पसंद करते है.
  54. विश्व में सबसे पहले चाइना में तीर-कमान का सबसे पहले प्रयोग हुआ था.
  55. चीन से बाहर पढने वाले 10 में से 7 लोग चीन में वापिस नही जाना चाहते.
  56. चीन में फेसबुक, ट्विटर जैसी चींजो को चलाना मना है.
  57. दुसरे देशो की सोशल साइट चलाने मना है.
  58. चीन की 99% लोग इंटरनेट का यूज़ करते है.
  59. विश्व का 99% वायु प्रदुषण चीन द्वारा होता है क्योंकि यहाँ उद्योग धंधो की भरमार है.
  60. चीन में 2011से 2013 तक बहुत ज्यादा सीमेंट का प्रयोग किया गया.
  61. चाइना के लोग सबसे ज्यादा Apple के गैजेट खरीदना पसंद करते है,Apple के गैजेट खरीदने के लिए ये लोग अपनी किडनी तक बेच देते है.
  62. चीन में एक दिन रहना 21 सिगरेट पीने के बराबर है.
  63. यहाँ के अधिकतर लोग 5 फीट by 5 फीट के घरों में रहते है.
  64. चाइना के अमीर लोग अपनी जगह गरीब लोगो को जेल भेज सकते है.
  65. 1 जनवरी 1912 को चीन में गणराज्य की स्थापना हुई.
  66. चीन में सदियों से चले आ रहे किंग वंश के शासन का अंत 1 जनवरी 1912 को हुआ.
  67. चीन का सबसे सुंदर शहर यांगसुहो है.
  68. चीन की जेलों में पत्रकार और इंटरनेट यूज़ करने वाले लोगों की भरमार है.
  69. अमेरिका में जितनी लोगों की संख्या है उतने तो चाइना में सेलफोन है.
  70. चाइना में सबसे बड़ा शाँपिंग माँल है. इसका नाम ‘न्यू साउथ चाइना मॉल’ है.
  71. चीन में ही आइसक्रीम और नुडल्स की खोज हुई थी.
  72. मूवी टिकट और रेलवे टिकट इक्कठे करना चीन के लोगों को बहुत पसंद है.
  73. चीन में अमेरिका से ज्यादा इंग्लिस बोली जाती है.
  74. चीन में लडकों के पेशाब में अंडे उबाले जाते है.
  75. 2025 तक चाइना में ‘Newyork’ जैसे 10 शहर होगें.
  76. चाइना में चिड़िया के घोंसले से सूप बनाया जाता है,जो डेढ़ लाख रूपये प्रति किलो की दर से बिकता है.
  77. एक चीन के आदमी ने एक बाघ को मारकर खा लिया था ऐसा करने पर उसे 12 साल की सजा दी गई.
  78. चाइना में इतने लोग खुदखुशी करते है की हमे वहां पे डेड बॉडी निकालन की नौकरी मिल सकती है.
  79. चीन सेक्स टॉयज बेचने में नंबर एक पर है.
  80. 38 दिनों में चीन में बिजनस शुरू किया जा सकता है.
  81. ब्रा स्टडीज में चीन को डिग्री मिलती है.
  82. चीन में इतने बच्चे जन्म लेते की अगर लाइन बना दी जाए तो ये लाइन कभी खत्म नही होगी.
  83. चीन देश का समय 5 टाइम जोन से मिलकर बना है जिससे वहां सूर्योदय 10 बजे होता है.
  84. 10 लाख लडकियों को हर साल गर्भ में ही मार दिया जाता है.
  85. एक चीन के आदमी ने अपनी बीवी पर इसलिए मुकदमा कर दिया की उसके बच्चे उसकी वजह से बदसूरत पैदा हुए है आश्चर्य की बात तो ये है की वो ये मुकदमा जीत गया.
  86. चीन में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल चीज बनाई जाती है.
  87. चीन में सबसे पहले टायलेट पेपर का अविष्कार हुआ.
  88. चीन में पहले सैनिक कागज से बने कवच पहनते थे.
  89. 2005 तक चीन का mall 99% तक खाली था.
  90. प्लेस्टेशन चाइना में मना है.
  91. ‘सेंसरशिप’ शब्द चीन में सेंसर है.
  92. विश्व का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर चीन में है.
  93. चीन विश्व में दुसरा बड़ा इम्पोर्टर है सामग्री का.
  94. चीनी Shennong द्वारा चाय की खोज हुई थी.
  95. चाय की खोज चीन में 2737 ई.पू.हुई थी.
  96. चीन के पांडा अच्छा तैराक है.
  97. चाइना के लोगों द्वारा लाल रंग के कपड़े अधिक पहने जाते है क्योंकि इसको वो अपने लिए लकी मानते है.
  98. होन्ग कोंग में दुनिया की सबसे गगनचुंबी इमारत है.
  99. मुद्दो से सम्बन्धित कामो में चीन के लगभग 6 लाख लोग मर जाते है.
  100. चीन की सबसे बड़ी नहर The Grand Canal of China है.
  101. 1973 में चीन ने अमेरिका के सामने एक प्रस्ताव रखा जिसमे 1 करोड़ महिलाओं को Population Boost के लिए अमेरिका को देने का.
  102. चीन की दीवार सात आश्चर्य में से एक है.
  103. चाइनिज न्यू ईयर हर साल 15 दिनों तक मनाया जाता है.
  104. हर साल चाइना 12 जानवरों में से एक को represent करते है.
  105. चीन की जनसंख्या 1,393,783,836 है.

Leave a Comment