आज इस आर्टिकल में हम आपको अंतरिम मंत्रिमंडल से जुड़े सवाल के बारे में बता रहे है.
अंतरिम मंत्रिमंडल से जुड़े सवाल

Q. जवाहर लाल नेहरू के पास कौन से विभाग थे?
Ans. कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष, विदेशी मामलों तथा राष्ट्रमंडल
Q. वल्लभ भाई पटेल के पास कौन से विभाग थे?
Ans. ग्रह
Q. बलदेव सिंह के पास कौन से विभाग थे?
Ans. रक्षा
Q. जॉन मथाई के पास कौन से विभाग थे?
Ans. वित्त
Q. सी. राजगोपालचारी के पास कौन से विभाग थे?
Ans. उद्योग तथा आपूर्ति
Q. सी. एच. भाभा के पास कौन से विभाग थे?
Ans. वाणिज्य
Q. राजेंद्र प्रसाद के पास कौन से विभाग थे?
Ans. खाद्य एवं कृषि
Q. आसफ अली के पास कौन से विभाग थे?
Ans. संचार, रेलवे एवं परिवहन
संविधान की प्रस्तावना – Indian Constitution
Q. जगजीवन राम के पास कौन से विभाग थे?
Ans. श्रम
Q. सैयद अली जहीर के पास कौन से विभाग थे?
Ans. विधि
Q. सर सफ़ात अहमद खान के पास कौन से विभाग थे?
Ans. स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कला
Q. शरद चंद्र बोस के पास कौन से विभाग थे?
Ans. कार्य, खनन एवं ऊर्जा
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अंतरिम मंत्रिमंडल – Indian Constitution, देश का प्रथम अंतरिम मंत्रिमंडल, मिस्र: अंतरिम मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, अंतरिम सरकार के सदस्य के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments