G.KStudy Material

छत्तीसगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

Contents show

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई?

1 नवंबर, 2000 को

छत्तीसगढ़ का विख्यात चित्रकोट जलप्रपात किस देश में स्थित है?

दंडकारन्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ राज्य में कौन सा जिला सर्वाधिक लौह अयस्क उत्पादित करता है?

बस्तर

वर्ष 2017-18 के बजट में राजकोषीय घाटा अनुमानित है?

9647 रुपए करोड़

छत्तीसगढ़ में विधान सभा सीटों की संख्या कितनी है ?

90

छत्तीसगढ़ के 2017-18 के बजट में प्रदर्शित कुल प्राथमिक घाटा है-

6624 करोड रुपए

मिनीमाता परियोजना किस नदी पर है?

हंसदो

छत्तीसगढ़ में जनसंख्या घनत्व (2011 की जनगणना के अनुसार) प्रति वर्ग किलोमीटर है –

189

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है?

रायपुर

छत्तीसगढ़ में लिंगानुपात 2011 जनगणना के अनुसार-

991

छत्तीसगढ़ में जनसंख्या वृद्धि दर (2001-11) कितनी थी?

22.60

जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में गांव की संख्या कितनी है?

20,199

छत्तीसगढ़ मे नगरों (जनगणना 2011 के अनुसार) की संख्या है –

182

चित्रकूट बांध किस नदी पर बनाया गया है?

इंद्रावती

वन स्थिति रिपोर्ट 2015 के अनुसार छत्तीसगढ़ का कितने प्रतिशत भू-भाग वनाछ्च्दित है।

41.12

नंबर 2013 में छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कितनी सीटें प्राप्त हुई?

49

हसदों रायपुर कोयला क्षेत्र किन जिलों में है?

बिलासपुर-सरगुजा

कोष्टा जाति द्वारा कोसे का कपड़ा तैयार किस जिले में किया जाता है?

बस्तर में

छत्तीसगढ़ में उत्पन्न की जाने वाली प्रमुख सिगरेट ब्रिस्टल और पनामा है, बताइए ब्रिस्टल कहां बनाई जाती है?

रायपुर में

साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड कहां है?

बिलासपुर में

जोगीमारा की गुफाएं किस जिले में है?

सरगुजा में

बमलेश्वरी मंदिर कहां पर स्थित है?

डॉगरगढ़ में

सर्वाधिक जनसंख्या किस जिले में है?

रायपुर में

वर्ष 2017-18 के बजट में कृषि के लिए लगभग कितने करोड रुपए का प्रावधान रखा गया?

10,433 करोड रुपए ,

छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाला प्रमुख राष्ट्रीय मार्ग है –

क्रमांक 6

सेंचुरी मिल्स ऑफ बीडला किस जिले में है?

रायपुर में

कोरबा सुपर ताप विद्युत गृह को किसी वित्तीय सहायता प्राप्त है?

विश्व बैंक

बैलाडीला आयरन प्रोजेक्ट कहां स्थित है?

बेचली (जगदलपुर)

छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक कॉन्प्लेक्स की स्थापना कहां पर की गई है?

रायपुर में

सबसे अधिक अभ्यारण किस जिले में है?

सरगुजा में

राज्य में वन सबसे अधिक किस जिले में है ?

सरगुजा

लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई कौन सी है?

ग्राम पंचायत

बस्तर को विभाजित करके बनाए गए जिले हैं?

कांकेर-दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की प्रधानपीठ की स्थापना कहां हुई थी?

बिलासपुर में

छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक है?

एस एम शुक्ल

छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल पद की शपथ किसने ली थी ?

दिनेश नंदन सहाय

राज्य में सबसे बड़ी भूमिगत एवं यंत्री के कोयला खदान है-

कोरबा में

राज्य में मालगाड़ी के डिब्बे सुधारने का कारखाना कहां स्थापित है ?

रायपुर में

छत्तीसगढ़ में दियासलाई उद्योग कहां है?

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित प्रथम सीमेंट फैक्ट्री है?

जामुल सीमेंट फैक्ट्री

राज्य में काजू निदान केंद्र की स्थापना कहां पर की गई है?

बस्तर में

छत्तीसगढ़ में वानिकी तकनीकी सहायता प्रयोजना राज्य के किस जिले में क्रियान्वित की गई है ?

बस्तर में

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?

दांतेवाड़ा में

राज्य में दक्षिणी कोलफील्ड का मुख्यालय कहां पर है?

बिलासपुर में

राज्य में टिन, अभ्रक, लौह अयस्क का प्रमुख उत्पादक जिला है ?

बस्तर

राज्य में सोना तथा क्वार्टरजाईट की प्राप्ति वाला जिला है-

राजनंदगांव

राज्य के किस जिले में बहुमूल्य रत्न अलेक्जेंडर तथा हीरे के विशाल भंडार मिले हैं?

रायपुर में

छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला मंत्री कौन है ?

श्रीमती गीता देवी सिंह

छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी किस जिले के हैं ?

राजनदागांव

पौराणिक मंदिर मामा भांजा कहां स्थित है?

बारसूर में

एशिया का प्रथम जीव मंडल राष्ट्रीय उद्यान कहां है?

कांकेर में

छेरकी महल कहाँ पर है?

कबीरधाम

गोमरदा अभयारण्य किस जिले में स्थित है ?

रायगढ़ में

छत्तीसगढ़ी में सर्वाधिक मिट्टी कौन सी पाई जाती है?

लाल और पीली

छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्राचीन मंदिर है?

देवरानी जेठानी मंदिर

जनगणना 2011 के आधार पर साक्षरता के क्रम में छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में कर्म है-

27 वा

छत्तीसगढ़ राज्य की प्रसिद्ध विशिष्ट पहचान है ?

धान की उत्पत्ति

छत्तीसगढ़ प्रांत के गठन हेतु स्तरीय दिया जाता है-

भारतीय जनता पार्टी

छत्तीसगढ़ का वन क्षेत्र भारत का कौन सा स्थान प्राप्त है?

तृतीय

छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक साक्षर जिला है?

दुर्ग

छत्तीसगढ़ का न्यूनतम साक्षर जिला है?

सुकमा

राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला कबीरधाम है सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है?

बीजापुर

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर का देश में कौन-सा स्थान है?

19

राज्य में संभागों की संख्या है?

5

छत्तीसगढ़ राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण कौन सा है?

तमोर पिंगला

क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है?

गुरु घासीदास

छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे अधिक विद्युत उत्पादन क्षमता है?

तापीय

छत्तीसगढ़ राज्य का रोजगार प्रशिक्षण मुख्यालय कार्यालय कार्यरत है –

दुर्ग में

छत्तीसगढ़ राज्य में मध्य नगरी कहा जाता है?

आरंग को

छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था?

वीर नारायण सिंह

छत्तीसगढ़ की गंगा माना जाता है?

महानदी को

देश की कुल जनसंख्या में छत्तीसगढ़ राज्य का कितना प्रतिशत योगदान है?

2.11%

छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में भिलाई क्यों प्रसिद्ध है?

लोहा इस्पात कारखाना के लिए

छत्तीसगढ़ में निजी क्षेत्र में पहला विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है?

रायपुर में

जगदलपुर किस नदी के किनारे बसा है?

इंद्रावती

छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी है –

कोरबा

देश में छत्तीसगढ़ किस फसल के कटोरे के रूप में प्रसिद्ध है?

धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ी में सिंचाई की सबसे बड़ी योजना है-

महानदी परियोजना

राजीम कितनी नदी के संगम पर बसा है?

3

नाचा किस देश का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?

छत्तीसगढ़

प्रसिद्ध समाज सुधारक पंडित सुंदरलाल शर्मा ने एक मंदिर में अछूत समझे जाने वाले लोगों को प्रवेश करा कर एक रिश्ता का निवारण किया था वह चर्चित मंदिर है?

राजीव लोचन मंदिर

अबूझमाड़ क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

बस्तर में

सुरता के चंदन छत्तीसगढ़ी गीत के संकलनकर्ता कौन है?

हरि ठाकुर

सार्वजनिक क्षेत्र का देश में प्रथम एल्युमीनियम सेंटर 1965 में छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थापित किया गया?

कोरबा में

दीदी  बैंक की स्थापना स्वसहायता समूह द्वारा कहां की गई है?

राजनदागांव

छत्तीसगढ़ का भिलाई नगर किस जिले के अंतर्गत आता है?

दुर्ग

छत्तीसगढ़ का प्रयाग महातीर्थ व छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहा जाता है-

राजीम को

छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है?

मिनीमाता

छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है?

महानदी

छत्तीसगढ़ का कौन सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत है?

इंद्रावती

छत्तीसगढ़ के किस नागरिक को वर्ष 2017 का पदम श्री पुरस्कार प्रदान किया गया था?

अरुण कुमार शर्मा

प्राचीन काल में रायपुर का राजा था ?

रैपुर

छत्तीसगढ़ का लगभग कितना प्रतिशत भाग वनों से आच्छादित है?

44

मैना जनजाति के लोग निवास करते हैं-

बिलासपुर

बस्तर के दशहरा पर्व पर रथ किनके द्वारा खींचा जाता है?

स्थानीय आदिवासी

राज्य की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों प्रतिशत कितना है?

30.62

छत्तीसगढ़ राज्य में सरगुजा जिला किस ओर स्थित है ?

उत्तर

छत्तीसगढ़ में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय किसके नाम पर रखा गया है?

राजा की बेटी के नाम

सहायक अधिकारी की नौकरी छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम में कूदने वाले व्यक्ति थे?

डॉ खूबचंद बघेल

छत्तीसगढ़ में किस शहर की तुलना कुबेर नगर से की जाती है ?

रतनपुर

प्राचीन अभिलेखों वाला जोगीमारा गुफा किस जिले में है?

सरगुजा

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन मध्य प्रदेश में कितने जिले लेकर किया गया?

16

बस्तर में जल परिवहन मार्ग के लिए प्रमुख एकमात्र नदी है?

शबरी

बस्तर संभाग में रेल मार्ग किस सन से प्रारंभ हुआ था?

1967

रहस्य क्या है?

लोकनाट्य

बस्तर संभाग का प्रथम पंचायत संस्कार केंद्र कहां स्थापित किया गया है?

1970

दानलीला के रचनाकार हैं ?

पंडित सुंदरलाल शर्मा

चुलमाटी किस प्रकार का गीत है?

विवाह गीत

छत्तीसगढ़ राज्य में सरगुजा जिला किस ओर में स्थित है?

उत्तर

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

खेरागढ़

छत्तीसगढ़ के राजा के नाम से महाविद्यालय कहां स्थित है?

राजनदागांव

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल सदस्य संख्या कितनी है ?

90

छत्तीसगढ़ी राज्य का गुंडाघुर सम्मान किस कार्य के लिए दिया जाता है?

उत्कृष्ट खेल

छत्तीसगढ़ में दुर्लभ प्रजाति का आयतन रेगुलेटिंग कहां पाया जाता है?

बिलासपुर में

छत्तीसगढ विधानसभा 2013 में लगातार पांच बार से विजयी कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे कहां से चुनाव हारे?

साजा

छत्तीसगढ़ राज्य में कपास विकास कहां चलाया जा रहा है,?

दंतेवाड़ा, कांकेर, बस्तर

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ का अध्यक्ष होता है-

राज्य का वन मंत्री

छत्तीसगढ़ में नवरात्रि अवसर पर माता महिमा बखान गाया जाने वाला गीत है?

माता सेवा गीत

बस्तर भूषण के वसंत विनोद, बस्तर विनोद व विपिन ज्ञान आदि किसकी कृति है?

शरद कोठारी

बस्तर का बीजा साल किस रोग में उपयोगी औषधि है ?

मधुमेह

बस्तर में बांस शिल्प प्रशिक्षण केंद्र कहां है?

निचानार

बस्तर में जल परिवहन मार्ग के लिए प्रमुख व एकमात्र नदी है?

शबरी

बस्तर संभाग में रेल मार्ग किस सन से प्रारंभ हुआ था?

1967

बस्तर में रत्न परिष्कार केंद्र कहां खोला गया है?

जगदलपुर

क्षेत्रफल के हिसाब से छत्तीसगढ़ देश का?

तीसरा बड़ा राज्य

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान संजय का नवीन नाम है ?

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

किस प्रदेश की राजधानी रायपुर है?

छत्तीसगढ़

मैकाल पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है?

बदरगढ़

छत्तीसगढ़ में प्राय: हर अवसर पर गीतों के माध्यम से अभिव्यक्ति देने की परंपरा है। इसी परंपरा के अंतर्गत सोहर गीत किस अवसर पर गाया जाता है ?

बच्चे के जन्म होने पर

छत्तीसगढ़ राज्य में टिमटिमी क्या है?

वाद्य

मादंरी नाच में किस वाद्य यंत्र का प्रयोग होता है?

मांदरी

छत्तीसगढ़ में निराला सृजन पीठ कहां पर स्थित है?

दुर्ग

छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्र भूमि कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

44.2 प्रतिशत

बस्तर मैसूर उत्पादन केंद्र कहां स्थित है?

ढिमरापाल

छत्तीसगढ़ राज्य में प्रसिद्ध संगीत शिरोमणि राजा चक्रधर सिंह किस संगीत वाद्य को बजाने में पारंगत थे?

तबला

छत्तीसगढ़ राज्य के किस पर्यटन केंद्र की तुलना खजुराहो से की जाती है?

भोरमदेव

छत्तीसगढ़ राज्य में मराठा प्रशासन की व्यवस्था के अंतर्गत प्रथम सूबेदार कौन था?

विठ्ठल राव  दिनकर

कौन सा त्यौहार खेतों में धान रोपने से पहले मनाया जाता है?

हरेली

मराठों का बस्तर पर प्रारंभिक आक्रमण कब हुआ था?

1807

छत्तीसगढ़ में नारंगी नदी के समीप से बहती है?

कोंडागांव

छत्तीसगढ़ में बसेला प्रशिक्षण संस्थान कहां है?

उमरगांव

बस्तर संभाग में रेल मार्ग किस सन में प्रारंभ हुआ था?

1967

छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्र भूमि कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

44.2  प्रतिशत

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल सदस्य संख्या कितनी है?

90

छत्तीसगढ़ के किस जिले में इफको द्वारा 1000 मेगा वाट का ताप विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया है?

सूरजपुर

दंड कार्य परियोजना में सम्मिलित राज्य है-

आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़

किस प्रदेश को हर्बल स्टेट बनाने की घोषणा की गई है?

छत्तीसगढ़

मंदिर नगरी के नाम से प्रसिद्ध है-

राजीम

कौन सा व्यक्ति छत्तीसगढ़ के लोकमंत्र नाचा को लोकप्रियता प्रदान करने में पूरोगामी था?

दुलार सिंह मुदराजी

छत्तीसगढ़ का एकमात्र पशु चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर स्थित है?

अंजोरा, दुर्ग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित खनिज भवन किस नाम से जाना जाता है?

सोनाखान

छत्तीसगढ़ में कर्सनपाटा है-

लोकगीत

छत्तीसगढ़ में एक प्रमुख लोक कला है बांस गीत, यह बांस गीत किस जाति में ज्यादा प्रचलित है?

राऊत

महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्म छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर हुआ था?

चंपारण

छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध धर्मस्थल दामाखेड़ा किससे संबंधित है?

कबीर पंथ

छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समय तक है किस राज्य वंश ने शासन किया था?

कलचुरी वंश

ग्राम सभा से जुड़े विभिन्न विकास कार्यक्रमों का क्रियान्वयन एवं पहचान करने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम अस्तित्व में आया है?

73 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

छत्तीसगढ़ में किस अधिनियम के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई?

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जिला पंचायतों की संख्या है?

27

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण संख्या है –

1.96 करोड़

छत्तीसगढ़ में 4000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों की संख्या है –

286

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?

खंड विकास अधिकारी

छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत का सर्वोच्च प्रशासनिक निकाय है-

मुख्य कार्यपालन अधिकारी

छत्तीसगढ़ में खंड स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं का माध्यमिक स्तर है –

जनपद  पंचायत

छत्तीसगढ़ राज्य में आरोही क्रम में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सही क्रम है –

ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत

निर्वाचन के दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत को अधिकतम कितने वर्गों में विभाजित किया जा सकता है?

20

छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत के वार्डों संख्या कितनी हो सकती है?

25

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के अंतर्गत सामान्य परिस्थितियों में ग्राम सभा की बैठक के लिए न्यूनतम कितनी अवधि अनिवार्य है?

तीन माह

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत की बैठक में गणपूर्ति के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है?

कुल सदस्य संख्या का 1\10  जिसमें 1\3 से अधिक महिला सदस्य हो।

ग्राम पंचायत की बैठक की सूचना न्यूनतम कितने समय बाद दी जानी चाहिए?

7 दिन

छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत जिला पंचायत में महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित है?

50%

छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत का सदस्य औसतन कितनी जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है?

50,000

छत्तीसगढ़ में किस सरपंच है या उप सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कितने समय तक नहीं लाया जा सकता है?

एक वर्ष

ग्रामपंचायत जिला पंचायत और जनपद पंचायत के निर्वाचन का प्रकाशन होने के बाद प्रकाशन की तिथि से कितने दिनों की अवधि के भीतर पहली बैठक बुलाई जाती है?

 30 दिन

ग्राम पंचायत कितने वाचन में वार्डों की संख्या का निर्धारण करने वाला पदाधिकारी है –

कलेक्टर

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत का कार्यकाल 5 वर्ष है, इस अवधि की कब से गणना की जाती है?

प्रथम सम्मेलन की तारीख से

छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत निर्वाचन में यदि ST, SC की जनसंख्या यदि 50% से कम हो तो अध्यक्षों में कितने प्रतिशत पद अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षित होंगे।

25%

छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत के संदर्भ में कितनी औसतन जनसंख्या पर एक निर्वाचन क्षेत्र का गठन होता है?

5000

छत्तीसगढ़ में पंचायती व्यवस्था में जन प्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार है। किसी ग्राम पंचायत में यह पछतावा सरपंच के खिलाफ यह कार्यवाही कितने समय बाद की जा सकती है?

ढाई वर्ष

ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को वापस बुलाने संबंधी अधिकार से प्रभावित पक्ष कितने समय में अपील कर सकता है?

7 दिन

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत में वापस बुलाने के अधिकार के संदर्भ में प्रभावित पक्ष अपनी अपील कहां कर सकता है?

कलेक्टर  के समक्ष

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत की बैठक की सूचना न्यूनतम कितने दिन को दी जानी चाहिए?

7 दिन

छत्तीसगढ़ में खंड और जिला पंचायत की सीमा में परिवर्तन की अधिसूचना कौन जारी करता है?

राज्यपाल

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायती राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण का प्रावधान है?

243 (घ)

छत्तीसगढ़ में ग्राम सभा में गणपूर्ति का दायित्व किसका होगा?

संबंधित ग्राम सभा के पंच एवं सरपंच का

जिला पंचायत में गणपूर्ति के लिए कुल सदस्यों में से कितने सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है?

संबंधित ग्राम सभा के पंच एवं सरपंच का

जिला पंचायत में गणपूर्ति के लिए कुल सदस्यों में से कितने सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है?

1\3

संसद का एक सदस्य जो जिला पंचायत का सदस्य है अधिकतम कितनी समितियों का सदस्य हो सकता है?

2

छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्र भूमि कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

44.2 प्रतिशत

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close