Study MaterialTechnical

कंप्यूटर नेटवर्क से जुडी जानकारी

दूरसंचार

इलेक्ट्रॉनिक की सहायता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना प्रेषित करने की क्रिया को दूरसंचार कहते हैं

डाटा संचार

एक या एक से अधिक कंप्यूटर और विविध प्रकार के टर्मिनलों के बीच आंकड़ों को भेजना या प्राप्त करना डाटा संचार कहलाता है।

नेटवर्क

नेटवर्क में किसी चैनल के माध्यम से प्रेषक अपना संदेश प्राप्तकर्ता को भेजता है, किसी भी नेटवर्क के पांच मूल अंग है, टर्मिनल, प्रोसेसर, दूरसंचार चैनल एवं माध्यम, कंप्यूटर।

टर्मिनल

टर्मिनल मुख्य रूप से वीडियो टर्मिनल एवं वर्कस्टेशनों का समावेश होता है। इनपुट एवं आउटपुट उपकरण नेटवर्क में डेटा भेजने एवं प्राप्त करने का कार्य करते है उदाहरण- माइक्रोकंप्यूटर, टेलीफोन, फैक्स मशीन आदि।

दूरसंचार प्रोसेसर

ये टर्मिनल और कंप्यूटर के बीच रहते हैं। ये डाटा भेजने एवं प्राप्त करने में सहायता करते हैं। मॉडेम मल्टी प्लेक्सर, फ्रंट एंड प्रोसेसर जैसी उपकरण नेटवर्क में होने वाली विविध क्रियाओं और नियंत्रण में सहायता करते हैं।

दूरसंचार चैनल एवं माध्यम

वे माध्यम जिनके ऊपर डाटा प्रेषित एवं प्राप्त किया जाता है उसे दूर संचार चैनल कहते हैं।  दूरसंचार नेटवर्क के विभिन्न अंगों को जोड़ने के लिए माध्यम का उपयोग करते हैं।

दूरसंचार सॉफ्टवेयर

दूरसंचार सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम है जोकि होस्ट कंप्यूटर पद्धति पर आधारित है। यह कंप्यूटर पद्धति दूरसंचार विधियो को नियंत्रित करती है और नेटवर्क की क्रियाओं को व्यवस्थित करती है।

Computer नेटवर्क से जुड़े सवाल और उनके जवाब

इलेक्ट्रॉनिक की सहायता एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना प्रेषित करने की क्रिया को…… कहते हैं।

दूरसंचार

एक या एक से अधिक कंप्यूटर और विविध प्रकार के टर्मिनलों एबी आंकड़ों को भेजना या प्राप्त करना …….  कहलाता है?

डाटा संचार

किसी भी नेटवर्क के मूल अग है –

टर्मिनल , दूरसंचार प्रोसेसर,  दूरसंचार चैनल एवं माध्यम।

दूरसंचार प्रोसेसर है-

मॉडेम मल्टीप्लेक्सर, फ्रंट एंड प्रोसेसर

दूरसंचार चैनल एवं माध्यम

  • वे माध्यम  जिनके ऊपर डाटा प्रेषित एवं प्राप्त किया जाता है,
  • दूरसंचार नेटवर्क के विभिन्न अंगों को जोड़ने के लिए इनका उपयोग करते हैं।

कंप्यूटर  नेटवर्क

सभी प्रकार के कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है। जिससे वे उसकी सूचना पर प्रक्रिया कर सकें।

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close