Current Affairs Hindi | 21 सितम्बर 2017 – आज इस आर्टिकल में हम आपको 21 सितम्बर 2017 के वर्तमान मुद्दों के बारे में बताएँगे जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है. और यह हम आपको हर रोज अपडेट देते रहेंगे.
Current Affairs Hindi | 21 सितम्बर 2017
50 देशों ने परमाणु प्रतिबंध पर हस्ताक्षर किए
इस प्रतिबंध पर हस्ताक्षर करने वाला ब्राजील पहला देश था. इसके बाद में अल्जेरिया से लेकर वेनेजुएला तक अन्य सभी देशो ने हस्ताक्षर किए हैं. दिन के समाप्त होते होते इंडोनेशिया और आयरलैंड जैसे 50 दूसरे देशों ने भी संधि को मंजूर कर लिया है. ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस ने कहा है कि यह काम नहीं करेगा. इस संधि से राष्ट्र हथियार रहित और आतंकवाद हथियारों से लैस हो जाएंगे
शकीला का निधन हुआ
मशहूर अभिनेत्री शकीला का अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. उन्होंने “आर पार” और CID जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया था. इसके अलावा शकीला ने शक्ति सामंत की हिट फिल्म “चाइना टाउन” में स्सशी कपूर के साथ भी अभिनय किया था. वह कई रोगों से पीड़ित थी.
तेल और प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन ने तेल की खोज की
ONGC में अरब सागर में स्थित अपने मुख्य मुंबई हाई फील्ड के पश्चिम में तेल की महत्वपूर्ण खोज की है. wo-24-3 नामक कुए में लगभग 20 मिलियन टन के भंडारण का अनुमान लगाया जा रहा है. मुंबई हाई भारत का सबसे बड़ा तेल क्षेत्र है वर्तमान में प्रतिदिन 2,05,000 बैरल तेल का उत्पादन करता है.
चीन में सबसे तेज बुलेट ट्रेन की शुरुआत की
चीन ने अपनी ट्रेनों की गति कम करने के बाद में दोबारा से 6 वर्षों के बाद बीजिंग से लेकर संघाई तक 350 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने वाली सबसे तेज बुलेट ट्रेन को की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है. एक उच्च गति फ्लेक्सी बुलेट ट्रेन को बीजिंग के दक्षिणी रेलवे स्टेशन से संघाई के लिए रवाना किया गया. इसका जीवन काल 30 वर्ष का है जो मौजूदा मॉडल में 10 वर्ष अधिक है और इसकी स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी बिजली की खपत भी पिछले प्रोजेक्ट से 10% कम है.
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments