GeographyStudy Material

वायुमंडल के बारे में विस्तृत जानकारी

इस आर्टिकल में हम आपको वायुमंडल के बारे में विस्तृत जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जो आपको एग्जाम की तैयारी करने में मदद करेंगे.

वायुमंडल के बारे में विस्तृत जानकारी

"<yoastmark

पृथ्वी के वायु मण्डल की संरचना

  • क्षोभमण्डल (Troposphere)
  • समतापमण्डल (Stratosphere)
  • मध्यमण्डल (Mesosphere)
  • तापमण्डल (Thermosphere)
  • बाह्यमण्डल (Exosphere)

क्षोभ मंडल

यह वायुमंडल की सबसे निचली सक्रिय तथा सघन परत है। इसमें वायुमंडल के कुल आणविक भार का 75 % केंद्रित है।

समतापमंडल

क्षोभमंडल के ऊपर 50 km तक इसका विस्तार हैं। इसके निचले 20 km तक तापमान स्थिर रहता हैं और उसके बाद तापमान में वृद्धि होती हैं।

मध्य मंडल

50 से 80 km तक की ऊंचाई वाला वायुमंडल को मध्य मंडल कहते हैं।

आयन मंडल

इसकी ऊंचाई 80 – 640 कम पाई जाती हैं। ऊंचाई के साथ तापमान में वृद्धि होती हैं। इस परत में आयनीकृत कणों की प्रधानता होने से इसे आयन मंडल भी कहते हैं।

बाह्य मंडल

यह वायुमंडल की सबसे बाहरी परत हैं। इसकी ऊंचाई 640 –1000 km तक होती हैं। यहाँ हाइड्रोजन तथा हीलियम गैसों की प्रधानता होती हैं।

गैस की मात्रा

गैस का नाम प्रतिशत आयतन
नाइट्रोजन 78.09
ऑक्सीजन 20.95
आर्गन 0.93
कार्बन डाइआक्साइड 0.03
निऑन 0.0018
हाइड्रोजन 0.001
हीलियम 0.000524
क्रिप्टन 0.0001
ज़ेनान 0.000008
ओज़ोन 0.000001
मीथेन अल्प मात्रा

Q. पृथ्वी को चारों और से घेरे हुए वायु के विस्तृत फैलाव को क्या कहते है?

Ans. वायुमंडल (Atmosphere)

Q. वायुमंडल की ऊपरी परत के अध्ययन को क्या कहते है?

Ans. वायु विज्ञान (Aerology)

Q. वायुमंडल की निचली परत के अध्ययन को क्या कहते है?

Ans. ऋतु विज्ञान (Meterology)

Q. आयतन के अनुसार वायुमंडल में विभिन्न गैसों का मिश्रण कितना है?

Ans. नाइट्रोजन (78.0%), आक्सीजन (20.93%), कार्बन डाइऑक्साइड (0.03%), और आर्गन (0.93%)

Q. कौन-सी गैस की उपस्थिति के कारण वायुदाब, पवनों की शक्ति तथा प्रकाश के परावर्तन का आभास होता है?

Ans. नाइट्रोजन

Q. नाइट्रोजन गैस का सबसे बड़ा लाभ क्या है?

Ans. यह वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती है.

Q. यदि वायुमंडल में नाइट्रोजन न होती तो क्या होता

Ans. आग पर नियतरन रखना हो जाता

Q. पेड़ पौधों में प्रोटीनों का निर्माण कौन-सी गैस करती है?

Ans. नाइट्रोजन

Q. नाइट्रोजन गैस वायुमंडल में कितनी ऊंचाई तक फैली हुई है?

Ans. 128 किमी

Q. कौन-सी गैस अन्य पदार्थ के साथ मिलकर जलने का करी करती है?

Ans. आक्सीजन

Q. कौन-सी गैस का आभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते है?

Ans. आक्सीजन

सूर्यातप के बारे में विस्तृत जानकारी

Q. ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत कौन-सी गैस है?

Ans. आक्सीजन

Q. यह वायुमंडल में कितनी ऊंचाई तक फैली हुई है?

Ans. 64 किमी

Q. सबसे भारी गैस कौन-सी है?

Ans. कार्बन डाइआक्साइड

Q. कार्बन डाइआक्साइड वायुमंडल में कितनी ऊंचाई तक फैली हुई है?

Ans. 32 किमी

Q. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए कौन-सी गैस उतरदायी है?

Ans. कार्बन डाइआक्साइड

Q. वायुमंडल की निचली परत को कौन-सी गैस गर्म रखती है?

Ans. डाइआक्साइड

Q. कौन-सी गैस सूर्य से आने वाली तेज पराबैंगनी विकिरण (Ultra Violet Radiations) के कुछ अंश को अवशोषित कर लेती है?

Ans. ओज़ोन

Q. ओज़ोन कितनी ऊंचाई तक केन्द्रित होती है?

Ans. 25 से 50 किमी तक

Q. वायुमंडल में ओज़ोन गैस की अनूपस्थिति में क्या होगा

Ans. सूरी की पराबैंगनी विकिरण अधिक मात्रा में पृथ्वी तह पहुँच कर कैंसर जैसी भयानक बीमारियों फैला शक्ति है.

Q. गैसों के अतिरिक्त वायुमंडल में और क्या उपस्थित रहता है?

Ans. जलवाष्प तथा धूल के कण

Q. आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?

Ans. प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

Q. वायुमंडल में सबसे अधिक परिवर्तन शील तथा असमान वितरण वाली गैस कौन-सी है?

Ans. जलवाष्प

Q. पृथ्वी के ताप को बनाए रखने के लिए कौन-सी गैस उतरदायी है?

Ans. कार्बन डाइआक्साइड एवं जलवाष्प

आज इस आर्टिकल में हमने आपको वायु-मंडल से जुड़े सवाल और उनके जवाब, गैसों के नाम और कुछ विस्तृत जानकारी के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिये तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close