ट्रांसफार्मर के संदर्भ में I.T. क्या होता है?
200- 15000 वोल्टस सप्लाई
ट्रांसफार्मर के संदर्भ में H.T. क्या होता है?
15000 वोल्टेज से अधिक की सप्लाई
सिक्वरल फेज मोटर्स कितनी अश्व-शक्ति तक बनाई जाती है?
100 अश्व-शक्ति
एक सर्किट में कितने लाइट प्वाइंट स्वीकृत होते हैं?
10 पॉइंट्स
क्या ए.सी एवं डी. सी. वाट मीटर से एक जैसे होते हैं?
नहीं
एक डी.सी. सीरीज मोटर के नॉर्मल ऑपरेशन के दौरान. यदि फील्ड वाइंडिंग का अचानक ओपन सर्किट हो जाता है तो मेक पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
वह चलेगी ही नहीं
यदि फील्ड वाइंडिंग व फ्लक्स बढ़ जाता है तो एक डी.सी. सीरीज मोटर की स्पीड-
घट जाएगी
अल्टरनेटिंग करंट और वोल्टेज के परिमाण और दिशा को एक सीधी लाइन के साथ एक एरो लगाकर संबोधित किया जाता है वह क्या प्रकट करती है?
वेक्टर मात्रा
वूड स्क्रू के काउंटर संक हेड को स्थान देने के लिए किए हुए ड्रिल होल्स पर काउंटर सिकिंग की जाती है। इसके लिए कौन सा सामान्य साइज उपलब्ध होता है?
10 से 25 मिमी
यूनिवर्सल सरफेस गेज के बेस के बोटम पर एक वी-ग्रुव बना होता है। इस वी-ग्रूव का क्या उद्देश्य होता है?
सिलण्ड्रीकल सरफेस गेज को सेट करने के लिए
यूरेका क्या है?
40% निकिल + 60% ताँबा
सबसे अच्छा चालक पदार्थ कौन सा है?
तांबा
प्राय: एक ट्रांसफार्मर की क्षमता होती है-
97%
बैटन पर क्लिपो का प्रयोग करते हुए एक स्विच बोर्ड के लिए आपको केबलों को लगाना है। एक्सेसरीज के बीच की दूरी 3.6 मी. है। हारिजोटल रन के लिए आपको कितनी क्लिपों की आवश्यकता होगी?
37
एक 12 V लेड एसिड बैटरी में होते हैं-
सिरीज में 6 सेल
एक पूर्णतया चार्ज हुई बैटरी को बेंच चार्जर से अलग करते समय वाह वाहन के साथ फिट करते समय स्पार्क उत्पन्न नहीं होना चाहिए क्योंकि-
सैलो से निकलने वाली गैस उच्च विस्फोट वाली होती है
एक मेंटिनेंस फ्री बैटरी में-
लेड-कैल्शियम प्लेट ग्रिड होती है
सभी लोड़ों पर किस प्रकार का जनरेटर स्थिर वोल्टेज आउटपुट देता है?
लेबल कंपाउंड जनरेटर
एक डी.सी. जनरेटर मे ब्रूश पोजीशन पर स्पार्किंग हो सकती है-
ओवर कंप्युटेशन के कारण, अंडर कंप्युटेशन के कारण
ऐसी डी.सी. मशीन ए जो कि गंभीर वर्किंग कंडीशन ओं के अंतर्गत से होती है, के लिए इंसुलेशन टेस्ट । के अंतराल पर करना चाहिए?
एक माह
किसी अर्द्धचालक मे Holes Mijority Carier में रहते है?
P
यदि 100-100 ओम प्रतिरोध मान वाले 5 प्रतिरोधक श्रेणी क्रम मे जुड़े हों, तो कुल प्रतिरोध होगा –
500 Ω
H.P. तथा K.W.H. में क्या सम्बंध होता है?
1 K.W.H. = 1.34 H.P
यदि 1000 वाट मान के हीटर को एक घंटा तक प्रयोग करें, तो कितने यूनिट विदयुत खर्च होता है?
1 यूनिट
100 वाटस का लैम्प 10 घंटे मे कितने यूनिट विधुत खर्च करेगा?
1 यूनिट
एनेलोंग यंत्र क्या होता है?
राशि के मान को संकेतक के रूप में दर्शाना
NTC क्या है?
Negatyive temperature Coefficient
FET क्या है?
Field Effect Transistor
किसी अर्द्धचालक में Electrons Majority Carier में रहते हैं?
N
डिस्चार्ज बैटरी का आ. घ. कितना होता है?
1.18
डिस्चार्ज बैटरी का वि. वा. बल कितना वोल्टस होता है?
2
क्या होगा यदि एक चुंबक के कई टुकड़े कर दिए जाएं?
प्रत्येक टुकड़ा एक स्वतंत्र तक बन जाएगा
सोलनोयड क्या होता है?
इकहरी पर्त वाली क्लाइव
स्ट्रे क्षति क्या होता है?
लौह क्षति + यांत्रिक क्षति
अच्छा फ्यूज किस धातु का होता है?
37% सीसा + 63% टिन
पृथ्वी का प्रतिरोध कितना होता है? (करीब- करीब)
3000 ओम सेंटीमीटर
2 पॉइंट के बीच करंट को बनाए रखने के लिए किसे बनाए रखना आवश्यक होता है?
पोटेशियम डिफ्रेस
लेड एसिड सेलों का प्रयोग किया जाता है?
ऑटोमोबाइल में
एक पूर्णतया चार्ज किए हुए लेड एसिड सेल का नामिनल वोल्टेज होता है-
2.2V
जब एक सेकंडरी सेल लोड को करंट सप्लाई कर रहा होता है, तब कहते हैं कि सेल-
डिसचार्जिंग कर रहा है
एक कंडक्टर में होना चाहिए-
कम निर्दिष्ट प्रतिरोध
एक ओपन सर्किट में-
रेजिस्टेंस असीमित संख्या और करंट शून्य होते हैं
एक मीट्रिक अश्व शक्ति का मान क्या होता है?
735.5 वाट्स
PILCSTA का पूर्ण रूप है-
Paper insulated lead covered single tape armoured
एक ब्रेक टेस्ट में, यदि ब्रेक ड्रम का व्यास 20 सेंटीमीटर हो और स्प्रिंग बैलेंस क्रमानुसार 10 किलोग्राम और 2 किलोग्राम रीडिंग देता हो तो टोर्क होगी-
1.6 किलोग्राम मीटर्स
एक कमयुटेटिवली कंपाउंडीड डी.सी. मोटर मे, यदि रोड बढ़ता है तो स्पीड-
घट जाएगी
1 एंपलीफायर की तुलना में एक ट्रांसफार्मर नहीं कर सकता-
आउटपुट पावर को बढ़ाना
जब एक मल्टीमीटर के द्वारा कैपेसिटर की टेस्टिंग की जाती है तो सुई शुरू से ही जीरो पोजीशन को प्रकट करती है। इसका क्या संकेत होता है?
केपिसीटर शॉर्ट सर्किटिड है
यदि एक कोयल का रजिस्टेंस 15 ओह्रा और इंम्पिडेंस 25 ओह्रा हो तो उसका इंडक्टिव रिएक्टेंस क्या होगा?
20 ओह्रा
एक एनील्ड कॉपर ब्रिटानिया ज्वाइंट पूर्ण बैंड की आवश्यकता क्यों होती है?
टेनसाइल स्ट्रेंग्थ सहने के लिए
अर्थिंग लीड क्या होता है?
जिस तार द्वारा मशीन को अर्थ किया जाता है।
कैपेसिटर मैं एकत्र होने वाली वैद्युतिक ऊर्जा का गणना सूत्र क्या है?
1/ VC2 जूल्स
L.C.D. क्या होता है?
Lead crystal Display
एक फ्लोरोसेंट लैंप प्रकार के लिए एक अलग स्टार्टर और सॉकेट की आवश्यकता होती है। इसे क्या कहते हैं?
प्रिहीट
एक डी.सी. जरनेटर की पुली एक 1.25 मिनट में 2000 चक्कर लगाती है?
1400 r.p.m
शुद्ध केपीसीटी ए पी परिपथ का शक्ति व्यय कितना होता है?
0
लाइन वोल्टेज क्या होता है?
2 फेजों के मध्य विद्यमान वोल्टेज
फेज वोल्टेज क्या होता है?
एक फेज तथा न्यूट्रल के मध्य विद्यमान वोल्टेज
कंबीनेशन प्लायर का आकार क्या होता है?
विद्युतकार के लिए 20 सेंटीमीटर आकार का अच्छा स्टील से बना उपयुक्त होता है।
विद्युततकार के लिए कितने सेंटीमीटर आरी की आवश्यकता होती है?
30 से 40
ट्राई स्क्वायर क्या होता है?
समकोण नापने वाला औजार
अल्टरनेटर क्या है?
यांत्रिक ऊर्जा दोबारा ऐसी पैदा करने
क्या ट्रांसफार्मर डी.सी. पर कार्य नहीं करता?
जी नहीं
स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर कितनी अश्वशक्ति तक बनाई जाती है?
1000
पानी की टंकी बॉडी और कनेक्टिंग केबल के बीच आई एस आई के अनुसार कितना रसिस्टेंस होना चाहिए?
0.5 मेगा ओह्र से कम नहीं
116 ए फ्यूज ब्रांच सर्किट पर सभी एम्पलाई सिस के लिए अधिकतम स्वीकृत वोल्टेज कितना होता है?
3.0 kw
आधुनिक लघु आकार के अग्निशामक यंत्रों में कौन सा द्रव भरा होता है?
उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रकाश की गति कितनी होती है?
3x 108 मीटर\ सेकंड
प्रकाश तीव्रता का मात्रक क्या है?
ल्यूमैन
सोडियम लैंप किस वोल्टेज में बनाए जाते हैं?
45 से 60 , 85 से 140
यदि 120 ओह्रा और 18 ओह्रा रजिस्टरों को पेरेलल में जोड़ा जाता है, तो संयुक्त रेसिस्टेंस क्या होता है?
32 ओह्रा
एक कार्बनिक सेल का नार्मल आउटपुट वोल्टेज कितना होना चाहिए?
1.5 v
एक सर्किट का कैपेसिटी रिएक्टेस कैसे बढ़ाया जा सकता है?
कुल रिएक्टेस घटा कर
तत्व क्या होता है?
केवल एक ही प्रकार के परमाणुओं से बने पदार्थ तत्व कहलाते हैं।
यूरेनियम 238 के नाभिक में न्यूट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
146
यूरेनियम 238 के नाभिक में प्रोटॉन की संख्या कितनी होती है?
02
विद्युत धारा का मान किस इकाई में व्यक्त किया जाता है?
एम्पियर्स
एक थ्री फेज सिस्टम अल्टरनेटर में-
कोयलो मैं 120 का फेज अंतर होता है
पैरेलल शैंक ड्रीलों को बढ़ाकर मशीन पर किस माध्यम के द्वारा पकड़ा जाता है?
चक
कार्य का सुत्र है-
बल x दूरी
न्यूटन किस राशि का मात्रक है?”
बल
1 जूल का मान होता है-
एक न्यूटन\ मीटर
शक्ति क्या होती है?
कार्य\ समय
विद्युत वाहक बल की इकाई क्या होती है?
वॉल्ट
प्रतिरोध की इकाई क्या होती है?
ओम
PTs कि सेकेंडरी का स्टैंडर्ड रेटिंग क्या है?
110 v
20 घंटे की दर से अनुसार एक बैटरी जो कि 20 घंटों के लिए पांच a डिलीवरी करती है और 1.75 v से ऊपर बना रहता है कि दर होगी-
100 Ah
बैटरी में लिक्विड जो कि पानी और सल्फ्यूरिक एसिड का एक मिश्रण होता है को कहते हैं-
इलेक्ट्रोलाइट
एक बैटरी के डिस्चार्ज के दौरान, दोनों प्लाटों में एक्टिव मेटेरियल बदल जाता है-
लेड सल्फेट में
एक स्टोरेज बैट्री के एक सिंगल सेल से प्राप्त किए जा सकने वाले वोल्टेज की मात्रा लगभग होती है-
2 v
बैटरी को फिट करते समय ध्यान दें कि सही है-
पोलैरिटी
लेड एसिड बैटरी का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को ……… के रूप में स्टोर करना है।
केमिकल ऊर्जा
एक इलेक्ट्रिक सर्किट में ………..अधिक होने से जुड़ जाता है।
एक शॉर्ट सर्किट के कारण करेट का भाव
एमीटर का प्रयोग मापने के लिए किया जाता है-
करंट
लेड एसिड बैटरी की पॉजिटिव होता है-
pbO2
लेड एसिड बैटरी के नेगेटिव प्लेट में होता है-
\Pb
बैटरी को चार्ज के लिए किस प्रकार के इलेक्ट्रिक करंट की आवश्यकता होती है और इस करंट का इलेक्ट्रोलाइट के घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ता है?
डी सी
लेड एसिड बैटरी इलेक्ट्रोलाइट का आपेक्षिक घनत्व 1280 है। यह मान प्रकट करता है कि बैटरी……… है।
पूर्णतया चार्ज हुई
एमीटर को सर्किट में जोड़ा जाता है-
सीरीज में
वर्ल्ड मीटर का प्रयोग मापने के लिए किया जाता है-
पोटेंशियल डिफरेंस
एक ओपन सर्किट में प्रतिरोध होता है-
अनंत
पंखे की मोटर में प्रयोग किए जाने वाला केपीसीटर जोड़ा जाता है-
स्टार्टिंग वाइंडिंग के साथ सीरीज में
एक आई प्रेशर मरकरी वेपर लैंप में, मरकरी वेपर लैंप डिस्चार्ज होता है-
बहुत अधिक प्रेशर पर
जब 250 V ,100 W के 2 बल्बों को 250 V सप्लाई के साथ सीरीज में जोड़ा जाता है तो यह देते हैं-
डिम लाइट
अनेलोग एवं डिजिटल यंत्रों में कौन सा अधिक शुद्ध होता है?
डिजिटल
यदि किसी चालक की लंबाई आधी कर दें और उसका प्रस्थछेदिय छेत्रफल दुगना कर दे तो उसका प्रतिरोध कितना होगा?
प्रतिरोध पूर्व मान का चौड़ाई
यदि किसी श्रेणी परिपथ में एक समान प्रतिरोध और जोड़ दे तो परिपथ की विद्युत द्वारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
विद्युत धारा का मान घटेगा
यदि समांतर परिपथ में एक प्रतिरोध और जोड़ दें, तो परिपथ की विद्युत द्वारा पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
बढ़ेगा
यदि 10 -10 ओम प्रतिरोध वाले दो प्रतिरोध को के समांतर क्रम में जोड़ दें तो कुल प्रतिरोध कितना ओम होगा?
5
यदि 20 किलो ओम प्रतिरोध मान वाले प्रतिरोध के समांतर क्रम में 5 ओमान एक प्रतिरोध जोड़ दें तो कुल प्रतिरोध होगा-
5 ओम से कम
B.H.P क्या है?
Broke Horse Power
किसी अर्धचालक है मैं Electrons Minority Carier मैं रहते हैं?
P
कई परिपथों को एक साथ ऑन ऑफ करने वाले विद्युत स्विच को क्या कहते हैं?
कांट्रेक्टर
धात्विक चिड़िया पलट के माध्यम से विद्युत द्वारा विलियन में प्रवेश करती है, वह है-
कैथोड
जिस धात्विक छड़\ प्लेट के माध्यम से विद्युत धारा विलियन से बाहर निकलती है, वह है-
एनोड
पूर्ण आवेशित बैटरी का आघात कितना होता है?
1.25 से 1.28 बीच
अर्ध आवेशित बैटरी का वि. वा. कितना वोल्ट\ सेल होता है?
2-2.15
एलुमिनियम के एक पीस की फ्लाइंग करनी है। किस प्रकार का फाइल कट अधिक उपयुक्त होता है?
कर्वड़
स्थिर क्षति क्या है?
लोहा क्षति + यांत्रिक क्षति + शंट फील्ड क्षति
संपूर्ण क्षति क्या है?
स्थिर क्षति + आस्थिर गति
डीसी मोटर की यांत्रिक दक्षता क्या होती है?
व्यापारिक दक्षता\ वैद्युत दक्षता
यदि कोई डीसी मोटर स्टार्ट होने के बाद रुक जाए तो क्या संभावित कारण हो सकते हैं?
लोड अधिक है
फ्रिकवेंसी को मापा जाता है-
हर्टज
एक मोटर इलेक्ट्रिक ऊर्जा को किसमें बदलती है?
मैकेनिकल ऊर्जा में
एक ट्रांसफार्मर में वाइंडिंग जिसे इनपुट की तरह इलेक्ट्रिक सप्लाई दी जाती है को कहते हैं-
प्राइमरी वाइंडिंग
वॉट मीटर क्या होता है?
किसी विद्युत परिपथ की शक्ति व्यय को मापने वाला यंत्र-
क्या 3 खेल एवं एक पेज प्रणाली में प्रयोग किए जाने वाले वाट मोटर से एक जैसे होते हैं?
हां
जब दोनों का एक फोर्स किसी वस्तु को 1 मीटर विस्थापित कर देता है तब किया गया कार्य होता है …….
2 जुल
पदार्थ के छोटे छोटे कण को क्या कहते हैं?
अणु
प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन से कितना गुना भारी होता है?
1845
ट्रांसिस्टर में कितने सिरे होते हैं?
3
हेक्सा ब्लेड के दांतों का साइज अप्रत्यक्ष उसके पीच संबंधित होता है।पिच को कैसे विनिद्रिष्ट किया जाता है? दाँतो की संख्या……..
प्रति 25 मिमी लंबाई होती है
आर्थिक के लिए कॉपर की रोड इलेक्ट्रोड कम से कम 12.5 मिमी व्यास की होनी चाहिए ऑस्ट्रेलिया गैल्वोनाइज्ड आयरन की रोड इलेक्ट्रोड के लिए कम से कम कितना व्यास होना चाहिए?
16 मीमि
नियम अनुसार दो इलेक्ट्रोड के बीच की न्यूनतम दूरी ………….से कम नहीं होनी चाहिए?
इलेक्ट्रोड की लंबाई का दोगुना
एक वाइड फाइल की लंबाई कितनी होती है-
100 मिमी
जग 1 इंस्ट्रूमेंट में ग्रिवीट कंट्रोल का प्रयोग किया जाता है तब वह सही रीडिंग लेता है-
यदि उसे केवल पोजीशन में प्रयोग किया जाता है
एक बैटरी की क्षमता को प्लेटो की संख्या और ……… के द्वारा निर्धारित किया जाता है-
प्लेटो के साइज
More Important Article