ScienceStudy Material

गैसीय नियम | Gas Law

जैसे-जैसे साइंटिस्ट ने अलग-अलग एक्सपेरिमेंट किए उसके हिसाब से कुछ गैस नियम लागू हुए हैं जिनको की गैसीय नियम कहा जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको 4 गैस के नियम बताएंगे जो कि बहुत ही प्रचलित है और इसके बारे में हम आपको बताएंगे कि किस ने इस को लागू किया था और किसने इस पर रिसर्च की थी. गैसीय नियम | Gas Law

गैसीय नियम | Gas Law

एवोगेड्रो का नियम

इस नियम में बताया गया कि सभी आदर्श गैस समान ताप एवं दाब पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है. इस नियम को 1811 में इटालियन रसायन वैज्ञानिक Amedeo Avogadro ने बताया था.

बॉयल का नियम

स्थिर ताप किसी भी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन उसके दाब के व्युँताक्र्मानुपाती होता है. स्थिर ताप पर गैस का दाब बढ़ाने पर आयतन घटता है और दाब घटाने पर आयतन बढ़ता है. इस नियम को R. Boyle ने 1662 में बताया था और इसके बाद में 1676 में E. Mariotte ने भी इसके बारे में जिक्र किया

चार्ल्स का नियम

स्थिर ताप पर किसी भी गैस के निश्चित मात्रा का आयतन उसके परमताप के अनुक्रमानुपाती होता है. (परमताप T= 273० +t०C ). स्थिर ताप पर यदि गैस का ताप बढ़ाया जाए तो उसका आयतन बढ़ता है यदि ताप घटाया जाए तो उसका आयतन घटता है. Jacques Charles के नाम पर इस नियम का नाम दिया गया जो इस पर 1780 से काम कर रहे थे, लेकिन इसके दो सीरीज पर काम करके 1801 में जॉन डाल्टन ने इसके एक्सपेरिमेंट सहित इसको पब्लिक किया था.

दाब का नियम

स्थिर आयतन पर किसी निश्चित द्रव्यमान की गैस का दाब उसके परमताप के अनुक्रमानुपाती होता है. स्थिर ताप पर यदि गैस का ताप बढ़ाया जाए तो दाब बढता है और यदि ताप घटाया जाए तो दाब घटता है.

गैस समीकरण

बॉयल और चार्ल्स के नियमों के परस्पर संबंधित करने पर जो समीकरण प्राप्त होता है उसे गैस समीकरण कहते हैं.

PV/T= नियतांक (गैस समीकरण)

P= गैस का दाब
V= आयतन
T= परमताप

यदि गैस का एक मोल लिया जाए तो उपयुक्त नियतांक का मान सभी गैसों के समान होता है. इस दिशा में सर्वाधिक गैस नियतांक (यूनिवर्सल गैस कांस्टेंट) कहते हैं तथा R से प्रदर्शित करते हैं अतः एक मॉल गैस के लिए गैस समीकरण-

PV=RT

n मोलों के लिए= PV= nRT

  • सामान्य ताप एवं दाब पर विभिन्न गैसों के एक ग्राम अणु का आयतन 22.4 liter होता है और इस 22.4 liter में 6.022 x1023 अणु होते हैं.
  • गैसों के विसरण का नियम ग्राहम में किया था.

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close