आज इस आर्टिकल में हम आपको घन तथा घनमूल के लिए अभ्यास प्रश्न के बारे में बता रहे है.
वर्ग और वर्गमूल अभ्यास के लिए प्रश्न
घन तथा घनमूल के लिए अभ्यास प्रश्न
गणित में किसी संख्या x का घनमूल (cube root) वह संख्या होती है, जिसका घन (cube) x के बराबर हो। यानी यदि य का घनमूल घ हो तो घ.घ.घ=य होगा। उदाहरण के लिये 8 का घनमूल 2 है और 1000 का घनमूल 10 है।
किसी संख्या का घनमूल ज्ञात करने के लिए उस संख्या को गुणनखण्ड के रुप में तोड़कर एक ही प्रकार का तीन-तीन गुणनखण्ड बना लिया जाता है. इन बराबर गुणनखण्डों में से एक-एक गुणनखण्ड को लेकर इन्हें गुणा करके अभीष्ट घनमूल प्राप्त किया जाता है.
घन
किसी संख्या को उसके बाद से गुना करने पर 2 * को प्राप्त होता है, उसे उस संख्या फागन कहते हैं.
जैसे 7 का घन=,( 7)3 = 7( 7)2 = 7x 49 = 343
घनमूल
किसी संख्या a का घनमूल b , होगा, यदि a = b 3 घनमूल को 3 से प्रदर्शित करते हैं.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको घन-घनमूल के लिए अभ्यास प्रश्न, वर्ग-वर्गमूल, घन-घनमूल- अभ्यास प्रश्न, वर्गमूल तथा घनमूल – Online Study Material and Practice Sets, घन एवं घनमूल के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.