Haryana Police Mock Test Hindi 2020

Haryana Police Mock Test Hindi 2020 की मदद से आप Haryana Police के Constable और Sub Inspector के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Haryana Police Mock Test Hindi 2020

Q. हरियाणा की किस नदी पर रेणुका, किशाऊ  और लाखवार व्यासी बांध बनाए जा रहे हैं?

A) घग्घर
B) यमुना
C) टागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Q. गिरिपाद मैदान में संबंध कथनों से कौन-सा गलत है?

A) इस मैदान का ढाल उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिमी की तरफ है.
B) यह मैदान अत्यधिक उपजाऊ है
C) यह मैदान अपेक्षाकृत कम उपजाऊ है
D) इस मैदान के दक्षिणी भाग में जलोढ़ पखो का निर्माण हुआ है

Q. हरियाणा में एटलस साइकिल उद्योग कहां है?

A) सोनीपत में
B) गुड़गांव में
C) हिसार में
D) पंचकूला में

Q. हरियाणा में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से कितने शहर अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Q. भागनी के युद्ध (1688) के बाद जब गुरु गोविंद सिंह पौटा साहिब से आनंदपुर साहिब जा रहे थे तो बीच में कहां रुके?

A) गुरुद्वारा नंदा साहिब
B) गुरुद्वारा डेरा साहिब
C) गुरुद्वारा कपालमोचन
D) गुरुद्वारा नवीन पातशाही

Q. 2001 के अनुसार हरियाणा का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा था?

A) महेंद्रगढ़
B) अंबाला
C) फतेहाबाद
D) रेवाड़ी

Q. निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?

A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में लगे भागो से अधिक होता है
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से गर्सित है.
C) राज्य में उप-मडल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाए स्थापित की गई है
D) राज्य का दक्षिण-पश्चिम भाग जल अपरदन से प्रभावित है

Q. सूरजकुंड ‘अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला’ किस जिले में होता है?

A) गुड़गांव
B) फरीदाबाद
C) रेवाड़ी
D) सोनी

Q. पानीपत में जीटी रोड पर कौन-सा पर्यटन केंद्र स्थापित है?

A) रेड विशप
B) दमदमा झील
C) जंगल बबलर
D) स्काई लार्क कांप्लेक्स.

Q. ‘देवीरूपक योजना’ राज्य में कब आरंभ की गई?

A) 25 सितंबर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितंबर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

Q. सोनीपत जिले के खेड़ी गुज्जर गाँव में कौन सा तीर्थ हैं  ?

A) रामदेव तीर्थ
B) शीतला तीर्थ
C) सतकुम्भा तीर्थ
D) घमताल तीर्थ

Q. पिंजौर में स्थित गार्डन का क्या नाम हैं ?

A) रोज गार्डन
B) यादवेन्द्र गार्डन
C) सुल्तानपुर गार्डन
D) कर्ण लेक गार्डन

Q. धारूहेड़ा ओधोगिक क्षेत्र किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हैं ?

A) दिल्ली-जयपुर
B) दिल्ली-रोहतक
C) दिल्ली-अंबाला
D) दिल्ली-आगरा

Q. हिन्दुस्तान मशीन टूल्ज (एचएमटी) ली. किस नगर में स्थित हैं ?

A) गुडगाँव
B) फरीदाबाद
C) पिंजौर
D) अंबाला

Q. कुरुक्षेत्र जिले में सरकारी चीनी मिल किस स्थान पर है ?

A) पेहोवा
B) शाहबाद
C) थानेसर
D) लाडवा

Q. काला तीतर पर्यटन स्थल हरियाणा के किस जिले में है ?

A) हिसार
B) जिन्द
C) सिरसा
D) फतेहाबाद

Q. तीज का त्योहार किस महीने में आता है?

A) फाल्गुन
B) कार्तिक
C) बैशाख
D) सावन

Q. भारत के सारे शिल्पी व कलाकार हरियाणा के किस मेले में भाग लेते है ?

A) बल्लभगढ़ कार्तिक मेला
B) सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
C) कलेसर मेला
D) कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेला

Q. खालसा पंथ की स्थापना किस महीने में हुई ?

A) चेत्र
B) कार्तिक
C) बैशाख
D) सावन

Q. हरियाणा से सदा बहने वाली नदी कौन सी है ?

A) मारकंडा
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

Q. घरौड़ा नगर हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?

A) पानीपत
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

Q. हरियाणा में सांग (स्वांग)का प्रारंभ किस कलाकार में माना जाता है ?

A) मांगेराम
B) किशनलाल भाट
C) अली बक्श
D) दीपचन्द

Q. बन्दा बहादुर ने किस गुरु के कहने पर सन्यास छोडकर युद्ध किए ?

A) गुरु तेग बहादुर
B) गुरु गोबिन्द सिंह
C) गुरु अर्जुन देव
D) गुरु नानक देव

Q. हरियाणा में किस धर्म को मनाने वाले लोग सबसे ज्यादा है ?

A) हिन्दू
B) बोध
C) इस्लाम
D) युहूदी

Q. ब्रहा सरोवर तीर्थ किस स्थान पर है ?

A) पेहोवा
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

Q. हरियाणा की राजभाषा कौन सी-है ?

A) उर्दू
B) पंजाबी
C) अंग्रेजी
D) हिंदी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी शिवालिक पर्वत श्रंखला से नही निकलती है ?

A) यमुना
B) सरस्वती
C) मारकण्ड
D) घग्घर

Q. हड़प्पा सभ्यता से संबंधित राखीगढी किस जिले में है ?

A) रोहतक
B) कैथल
C) हिसार
D) सिरसा

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago