HSSCStudy Material

Haryana Roadways Bus Conductor एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

haryana roadways conductor,haryana roadways conductor exam,conductor exam questions,haryana roadways condutor question,haryana roadways bus conductor haryana gk questions solutions,haryana roadways conductor paper,haryana roadways conductors exam,best book for haryana roadways conductor exam,conductor exam questions haryana,roadways conductor paper,conductor question,hssc roadways conductor

Contents show

Haryana Roadways Bus Conductor एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

हरियाणा रोडवेज की स्थापना कब हुई थी?

1 नवम्बर 1966 को

हरियाणा का पहला डिपो कहाँ खुला था?

अम्बाला

हरियाणा का पहला डिपो कब खुला था?

7 सितम्बर 1950, अम्बाला में

1966 में हरियाणा में सड़कों की कुल लम्बी कितनी थी?

8137 km

हरियाणा में कुल कितने डिपो है?

24

हरियाणा में कुल कितने सब डिपो है?

17

HREC (हरियाणा रोडवेज engineering corporation) की स्थापना कब हुई?

27 नवम्बर 1987 में

HREC (हरियाणा रोडवेज engineering corporation) की स्थापना कहाँ हुई?

गुरुग्राम में

हरियाणा रोडवेज में बिना टिकट यात्री पर कितना जुर्माना लगाया जाता है?

10 गुना या 500 रूपए

हरियाणा रोडवेज का कार्यभार कौन सम्भालता है?

डायरेक्टर जनरल स्टेट ट्रांसपोर्ट

हरियाणा को कुल कितने प्रशासनिक मंडल में बांटा गया है?

6

हरियाणा परिवहन की स्थापना किस धारा के अंतर्गत की गयी?

मोटर वहिकल एक्ट-1988 की धारा 213 के तहत

हरियाणा रोडवेज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट कौन है?

S.S Dhillon

हरियाणा रोडवेज के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कौन है?

Sh. Krishan Lal Pawar

हरियाणा रोडवेज के निदेशक कौन है?

अनीता यादव

हरियाणा रोडवेज के ट्रांसपोर्ट commissioner कौन है?

Ms. Suprabha Dahiya

हरियाणा में कुल कितने बस है?

4234

हरियाणा रोडवेज में कुल इतने स्टाफ है?

17,482

हरियाणा रोडवेज के कितनी सेंट्रल वर्कशॉप है?

3

हरियाणा रोडवेज के बॉडी बिल्डिंग वर्कशॉप कितनी है?

1

हरियाणा में कुल कितने बस स्टैंड है?

100

हरियाणा रोडवेज के कितने डिपार्टमेंट ट्रेनिंग स्कूल है?

20

हरियाणा रोडवेज में लगभग कितने लोग सफ़र करते है?

12 लाख 32 हजार

हरियाणा रोडवेज का नया डिपो कहाँ और कब बना है?

मेवात (नुंड) में 2013

हरियाणा रोडवेज में किसका टिकट नही लगता?

स्वतन्त्रता सेनानी का

हरियाणा रोडवेज में किसका आधा टिकट लगता है?

60 वर्ष और इस आयु से उपर के नागरिक का

हरियाणा रोडवेज की पास के लिए कितनी km की सीमा तय की गयी है.

यह सीमा पहले 60 km थी लेकिन अभी इसको बढ़ाकर 150 km कर दिया गया है. (22 अगस्त 2017)

AC बस के लिए E-टिकट बुकिंग कब से शुरू हुई थी?

सितम्बर 2010

हरियाणा रोडवेज का बॉडी बिल्डिंग वर्कशॉप कहाँ है?

गुरुग्राम में

हरियाणा रोडवेज का बॉडी बिल्डिंग वर्कशॉप बनाया गया था?

1987 में

राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?

70 हजार 934 km

भारत में सड़क परिवहन का कितना योगदान है?

80%

भारत में कुल सड़कों की लम्बाई कितनी है?

44 लाख के लगभग

सड़कों के हिसाब से विश्व में भारत का कौन सा स्थान है?

तीसरा

हरियाणा रोडवेज में कितनी तरह की बस है?

4

हरियाणा रोडवेज में प्रकार के हिसाब से बस के क्या क्या नाम है?

हरियाणा शक्ति, हरियाणा उदय, हरियाणा गौरव, और सारथी

हरियाणा गौरव कौन सी बस है?

आम आदमी की बस

हरियाणा उदय बस में क्या खास बात है?

यह CNG पर चलती है.

हरियाणा सारथी वॉल्वो बस सेवा सबसे पहले कहाँ कहाँ के लिए शुरू हुई थी?

चंडीगढ़, दिल्ली और गुरुग्राम रोड पर

SSC एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल Part 7

Haryana Roadways Bus Conductor Syllabus

General Knowledge

  • History of India.
  • Geography of India.
  • Economic issues in India.
  • National news (current).
  • International issues.
  • Scientific observations.
  • Indian Culture.
  • New inventions.
  • Political Science.
  • About India and it’s neighboring countries.
  • National and international current affairs.
  • Countries and capitals.
  • Science and innovations.

General Intelligence

  • Focus on Comprehension Reasoning.
  • Venn Diagrams.
  • Number Series,
  • Coding and decoding,
  • Problem Solving Techniques,
  • Statement & Conclusion type questions,
  • arithmetic reasoning,
  • arithmetical number series,
  • non-verbal series,
  • syllogistic reasoning,
  • Seating Arrangements

Hindi

  • One Word Substitution.
  • Use of Articles in Hindi.
  • Common errors in Hindi.
  • Idioms.
  • Comprehension of a given passage in Hindi.
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • Use of Prepositions.

Math

  • Fundamental arithmetical operations.
  • Computation of Whole Numbers.
  • The relationship between Numbers.
  • Decimals and Fractions.
  • Ratio and Proportion.
  • Number Systems.
  • Profit and Loss.
  • Use of Tables and Graphs.
  • Ratio and Time.
  • Time and Distance.
  • Time and Work.
  • Space visualization.
  • Problem-solving, Problems on Ages.
  • Analysis, Data Interpretation.
  • Non-verbal series.
  • Similarities & Differences etc.
  • Arithmetical reasoning.
  • Arithmetical Number Series.
  • Areas & Volumes.
  • Judgments.
  • Simple & Compound Interest.
  • Averages, Percentages

More Important Article

Tags:- Haryana Roadways Bus Conductor, Haryana Roadways Bus Conductor Previous Paper, Haryana Roadways Bus Conductor Syllabus, Haryana Roadways Bus Conductor Exam Pattern, Haryana Roadways Bus Conductor G.K question, Haryana Roadways Bus Conductor detail in Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close