G.KStudy Material

HP Police Constable 11 August Solved Question Paper 2019

आज इस आर्टिकल में हम आपको HP Police Constable 11 August Solved Question Paper 2019 के बारे में जा रहे है. HP Police कांस्टेबल का एग्जाम 11-08-2019 को हुआ था. hp police question paper 2019,hp police constable,hp police constable 2019,hp police constable 2019 answer key,hp police constable previous year question paper,hp police constable question paper 2019,hp police constable solved question paper 2019,hp constable previous question paper,hp police constable previous year paper,hp police constable question paper,hp constable solved question paper 2019

Contents show

HP Police Constable 11 August Solved Question Paper 2019

एडमिरल ___________ द्वारा 31 मई 2019 को भारतीय नौसेना के 24 वें प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया?

  • करणजीत सिंह
  • कर्णवीर सिंह
  • कर्मजीत सिंह
  • कर्मबीर सिंह

विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की विषय-वस्तु (theme) क्या है?

  • प्लास्टिक प्रदुषण को मात देना
  • वायु प्रदूषण को मात देना
  • जल प्रदूषण को मात देना
  • मिट्टी प्रदूषण को मात देना

हिमाचल सरकार की 5 लाख रु. की सीमा तक मुफ्त चिकित्सा उपचार योजना का क्या नाम है?

  • आयुष्मान भारत
  • आयुषमान हिमाचल
  • हिम केयर योजना
  • हिम सुरक्षा योजना

हिमाचल प्रदेश से कितने राज्यों की सीमा जुडी हुई है?

  • 7
  • 6
  • 4
  • इनमें से कोई नहीं

आपात स्थिति की घोषणा करने का अंतिम अधिकार किसमें निहित है?

  • संसद
  • राष्ट्रपति
  • मंत्री परिषद
  • प्रधानमंत्री

लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए कितने सीटें आरक्षित है?

  • 27
  • 37
  • 47
  • 57

नदी के किनारे पौधे क्यों उगाये जाते है?

  • बाढ़ को रोकने के लिए
  • छाया प्रदान करने के लिए
  • सिल्ट और कटाव कम करने के लिए
  • प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा का सीमांकन किया था?

  • लार्ड माउन्ट बैटेन ने
  • सर सिरियल रेडक्लिफ ने
  • सर स्टाफर्ड क्रिपस ने
  • लारेंस ने

निम्न में से किस मैमोरी में सबसे कम एक्सेस टाइम रहता है?

  • कैशे मैमोरी
  • मैग्नेटिक बबल मैमोरी
  • मैग्नेटिक कोर मैमोरी
  • रैम

‘गायंत्री मंत्र’, रिगवेद में किस देवी को समर्पित है?

  • सावित्री
  • गायत्री
  • लक्ष्मी
  • सरस्वती

हिमाचल का सबसे बड़ा हिमखंड कौन सा है?

  • बारा शिगरी
  • बारा लाचा
  • कुंजुंम
  • ग्येपैंग

दुनिया के सबसे ऊँचे मतदान केंद्र का नाम क्या है?

  • कलिमपांग
  • ताशीगांग
  • काज़ा
  • किब्बर

हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ ________ राज्य बना-

  • 15वां
  • 16वां
  • 17वां
  • 18वां

वह खाद्य पदार्थ जो कैल्शियम पोषण का अच्छा स्त्रोत नहीं है-

  • रागी
  • दूध
  • चावल
  • अंडा

सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह है-

  • बुध
  • शुक्र
  • पृथ्वी
  • मंगल

विश्व के किस देश में प्राकृतिक गैस का सर्वाधिक भंडार है?

  • ईरान
  • सउदी अरब
  • रूस
  • संयुक्त अरब अमीरात

एक नाव पानी के बहाव की दिशा में 30 मिनट में 12 किलोमीटर दुरी तय करती है. यदि ठहरे हुए पानी में नाव की गति बहते हुए पानी में नाव की गति की एक चौथाई (1/4) है तो ठहरे पानी में 20 मिनट में नाव कितनी दुरी तय कर लेगी?

  • 3.2 किमी
  • 8 किमी
  • 6.4 किमी
  • 7.6 किमी

सतीस द्वारा एक राशि विशेष का 30% धन, रजनीश को दिया गया. इस धनराशि में से रजनीश द्वारा 20% राशि किताबें खरीदने व 25% राशि मोबाइल फ़ोन खरीदने पर खर्च कर दी गई. इन खर्चों के बाद रजनीश के पास रु. 26,400 बच गए. शुरुवात में सतीश के पास कितनी धन राशि थी?

  • 1,60,000 रु.
  • 1,60,850 रु.
  • 1,48,000 रु.
  • 1,74,000 रु.

2486 की संख्या में से न्यूनतम किस संख्या को घटाया जाए ताकि एक शुद्ध वर्ग(perfect square) बनाया जा सके?

  • 50
  • 36
  • 85
  • 65

राम ने एक कार्य को करना शुरू किया तथा 18 दिन कार्य करने के बाद में 60% कार्य पूरा कर लिया. कार्य को पूरा करने के लिए राम ने श्याम की मदद ली तथा दोनों ने मिलकर 10 दिन में कार्य पूर्ण कर लिया. श्याम की तुलना में राम कितने % अधिक दक्ष(efficient) है?

  • 300%
  • 250%
  • 400%
  • 150%

धारा की इकाई क्या है?

  • एम्पीयर
  • वोल्ट
  • ओह्म
  • वाट

श्रेष्ठ चालक (conductor) वह होता है जिसकी प्रतिरोधकता ___________ होती है?

  • अधिकतम
  • न्यूनतम
  • न तो अधिक और न ही कम
  • परखा नहीं जा सकता

पोलियो किसके द्वारा होता है?

  • वायरस
  • बैक्टीरिया
  • फंगस
  • टेपवर्म

किस तापमान पर दोनों Fahrenheit तथा Centigrade Scale की समान value होती है?

  • -40०
  • 45०
  • 40०
  • 45०

जनवरी 1, 2007 को सोमवार था. जनवरी 1, 2008 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा?

  • सोमवार
  • मंगलवार
  • बुधवार
  • रविवार

निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आंकड़ा आएगा? 5, 6, 14, 45, 184, ?

  • 885
  • 925
  • 985
  • 785

प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सा आंकड़ा आएगा? [√?/24 ]x512 = 288

  • 9
  • 8
  • 81
  • 64

5 लगातार विषम संख्याओं का योग 275 है. तीसरी व पांचवीं विषम संख्याओं में क्या अंतर होगा?

  • 6
  • 3
  • 1
  • 7

45 पृष्ठ की एक पत्रिका में हर पृष्ठ पर 30 पंक्तियाँ है तथा हर पंक्ति में 48 अक्षर है. यदि इस समस्त सामग्री को किसी दूसरी नोट बुक में लिखना हो जिसमें हर पृष्ठ में 18 पंक्तियाँ हो तथा हर पंक्ति में 90 अक्षर हों तो नई नोटबुक में पुरानी पत्रिका की तुलना में कितने % पृष्ठ अधिक या कम होंगे?

  • 121/2% अधिक
  • 331/3% कम
  • 25% कम
  • 111/9% कम

A नामक रेलगाड़ी एक खम्बे को 40 सेकंड में पार कर लेती है. अन्य B नामक रेलगाड़ी उस खम्बे को 50 सेकंड में पर करती है. A रेलगाड़ी की लम्बाई, B रेलगाड़ी की लम्बाई की एक तिहाई (1/3) है. A रेलगाड़ी की गति का B रेलगाड़ी की गति से क्या अनुपात (ratio) है?

  • 5:12
  • 5:3
  • 7:4
  • 13:7

रु. 7500 धनराशि का 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज रू. 927 है. इस गणना में वार्षिक ब्याज दर क्या होगी?

  • 5.4%
  • 6%
  • 6.5%
  • 8%

एक व्यापारी ने एक वस्तु को 10% हानि पर बेचा. यदि वह उस वस्तु को रू. 107.10 अधिक में बेचता है तो उसे 20% लाभ होता. यदि उस वस्तु को 30% लाभ पर बेचना हो तो बेचना हो तो उसकी विक्रय राशि (selling price) क्या होगी?

  • रू. 264.20
  • रू. 464.10
  • रू. 564.30
  • रू. 361.50

दिए गए शब्द का विलोम शब्द छांटिए-

ऊसर

  • अप्रभावी
  • आर्द्र
  • उर्वर
  • ग्रीष्म

दुर्लभ

  • अलभ
  • अगम्य
  • सुलभ
  • कठिन

दिए गए शब्द कौन सा शब्द पर्यायवाची नहीं है-

उत्तम

  • सर्वश्रेष्ठ
  • प्रथम
  • अनुपम
  • बढ़िया

दीपक

  • चिराग
  • प्रदीप
  • दिया
  • प्रकाश

‘जो धन का दुरूपयोग करता हो’ के लिए एक शब्द है –

  • अपव्ययी
  • मितव्ययी
  • अतृप्त
  • अधित्यका

‘किसान खेत में हल चला रहा है’ इसमें हल चलना क्या है ?

  • कार्य
  • विशेषण
  • क्रिया
  • क्रिया विशेषण

संधि-विच्छेद करें

गिरीश

  • गिरि + ईश
  • गिरि + इश
  • गिरी + इश
  • गिरी + ईश

नायक

  • न + आयक
  • ना + अयक
  • नै + आक
  • ना + अक

निम्न का सही लिंग परिवर्तन करें

विद्वान

  • विदुषी
  • विदुशी
  • विदुषि
  • विद्वुशी

कवि

  • कवियत्री
  • कवियित्री
  • कवयित्री
  • कवियित्री

निम्न में से शुद्ध वर्तनी चुनिए

30.

  • वातसल्य
  • वातसलय
  • वात्सल्य
  • वात्सलय

31.

  • पश्चात्ताप
  • पशचाताप
  • पश्चाताप
  • पशचात्ताप

32.

  • पाण्डुलिपि
  • पाण्डुलिपी
  • पाण्डूलिपि
  • पांडूलिपी

‘न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी’ से तात्पर्य है

  • बहाने बनाना
  • नाच नाचना
  • समस्या खड़ी करना
  • भजन कीर्तन करना

‘सर पर पैर रख कर भागना’ से तात्पर्य है

  • पीट कर भागना
  • डर कर भाग जाना
  • नंगे पैर दौड़ना
  • दौड़ प्रतियोगिता जीतना

‘काटो तो खून नहीं’ से तात्पर्य है

  • ठण्ड में जम जाना
  • शर्मिंदा होना
  • झटके से काटना
  • जादू करना

Choose the word which is the closest in meaning to the word given in capital letters

DEVASTATE

  • Build
  • Construct
  • Destroy
  • Compromise

INDUCE

  • Destroy
  • Prevent
  • Discourage
  • Persuade

Choose the word which is nearly opposite in meaning to the word given in capital letters.

MITIGATE

  • Alleviate
  • Assuage
  • Increase
  • Lessen

ASSOCIATED

  • Correlated
  • Identified
  • Blend
  • Separated

Which of the phrases (A),(B),(C), and (D) given below each sentence should replace the phrase printed in BOLD to make it grammatically correct.

Richa could not solve the problem at all and was at HER WITS.

  • Her Wit’s end
  • The Wit’s end
  • The Witty end
  • The Wit end

To reduce costs, we should replace our current system BY MUCH EFFICIENT one.

  • Through more efficient
  • Efficient by
  • With a more efficient
  • For better efficiency

In each question given below, a sentence in four words printed in BOLD type is given a number as (A),(B),(C), and (D). One of these four BOLD printed words may either be wrongly spelt or inappropriate in the context of the sentence. Find out the word.

Many Indian firms have:

  • ENTRY into
  • PARTNERSHIP with
  • FOREIGN firms of
  • LATE

This is a

  • PRIME
  • EXAMPLE of what the government can
  • ACHIEVE if it is
  • DETERMINE

In the following passage, there are blanks each of which has been numbered. These numbers are printed below the passage and against each, four words are suggested, one of which fits the blank appropriately. Find the word in each case.

For as long as I can remember, I have thought of myself as a teacher. I still do even today. However, in 1965, I decided to 9 my hand at business. So I 10 my father to allow me to 11 up a printing and packaging plant. I 12 the project proposal and applied for a loan. Once it was approved, I went 13 the challenges of employing the right people.

9.

  • use
  • attempt
  • try
  • give

10.

  • prevailed
  • appealed
  • offered
  • persuaded

11.

  • built
  • set
  • try
  • give

12.

  • prepared
  • thought
  • extended
  • stand

13.

  • under
  • through
  • ahead
  • for

Fill in the blanks with the appropriate preposition by choosing from the four alternatives given.

I differ…………you on this point.

  • of
  • from
  • for
  • with

The bullet missed his heart………..two inches.

  • of
  • by
  • from
  • at

A type of poem 14 lines each of 10 syllables and with a formal pattern of rhymes is called

  • Sonnet
  • Ode
  • Limerick
  • Ballad

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close