Categories: HSSC

HSSC Conductor Paper Evening 2017

HSSC Conductor Paper Evening 2017. यह पेपर हरियाणा रोडवेज कंडक्टर का 10 सितम्बर 2017 को शाम को हुआ था जिसके question लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे है. इससे अपने 17 सितम्बर 2017 को होने वाले पेपर की तैयारी कर सकते है.

Contents show
1 HSSC Conductor Paper Evening 2017

HSSC Conductor Paper Evening 2017

निम्न में से कौन सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?

A) मजदूरों ने काम किया और पैसा लिया
B) मजदूरों ने काम किया
C) मजदूरों ने काम किया. मजदूरों ने पैसा लिया
D) जब मजदूरों ने काम किया तब पैसा लिया

निम्न में से पुलिंग शब्द नहीं है?

A) मोती
B) सोना
C) चांदी
D) हीरा

वीर + अंगना की संधि कीजिए?

A) वीरांगना
B) विरअंगना
C) वीरांगना
D) वीरांगाना

जननी शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है?

A) नी
B) आनी
C) इ
D) ई

हिरण का समानार्थी शब्द है?

A) यति
B) सारंग
C) तुषार
D) नभराज

उदार उदर का समरूपी भिन्नार्थक है?

A) विशाल कष्ट
B) विशाल पेट
C) दयालु उधार
D) गोद दयालु

प्रत्यक्ष के उपसर्ग लगा है?

A) ई
B) प्र
C) प्रति
D) आ

अम्ब शब्द का पर्यायवाची है?

A) माता जननी धात्री
B) सुधा पीयूष सोम
C) नम व्योम गगन
D) देव, सुर, निर्झर

‘जो अल्प (कम) जानता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है?

A) सर्वज्ञ
B) ज्ञाता
C) अल्पज्ञ
D) जानकार

निम्न में से कौन-सी वर्तनी सही है?

A) तीलांजलि
B) तिलांजलि
C) तिलांजली
D) तेलांजली

कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के किस जिले के अंतर्गत आता है?

A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) गुरुग्राम
D) कुरुक्षेत्र

हरियाणा की कुश्ती बाज अमित को अगस्त 2016 में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया था?

A) खेल रतन
B) द्रोणाचार्य अवार्ड
C) इन में से कोई नहीं
D) अर्जुन अवार्ड

हरियाणा अभिशासन सुधार प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन है?

A) रणबीर सिंह
B) कृष्ण कुमार
C) प्रमोद कुमार
D) इनमें से कोई नहीं

हरियाणा में टांगरी नदी का उद्गम कहां पर है?

A) विंध्य श्रेणी
B) इनमें से कोई नहीं
C) मोरनी पर्वतमाला
D) अरावली पर्वतमाला

हरियाणा में किस नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है?

A) मुर्रा
B) सुरती
C) इनमें से कोई नहीं
D) जाफराबादी

31वां अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2017 को सूरज कुंड में संपन्न हुआ, का सहभागी देश कौन सा था?

A) मिस्र
B) अंगोला
C) कोलंबिया
D) बोलीविया

1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध किसने जीता?

A) हेमू
B) अकबर
C) मराठी
D) अहमद शाह अब्दाली

हरियाणा का कौन सा जिला पहले अब्दुल्लापुर कहलाता था?

A) अंबाला
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर

हरियाणा के नए प्रशासनिक मंडल है?

A) यमुना नगर तथा फरीदाबाद
B) करनाल तथा कैथल
C) फरीदाबाद तथा जींद
D) करनाल तथा फरीदाबाद

फुलकारी हरियाणा से संबंधित है यह मुख्य एक प्रकार की एंब्रॉइडरी की हुई?

A) शर्ट है
B) साड़ी है
C) शाल है
D) पगड़ी है

प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना कहां से आरंभ की थी?

A) रोहतक
B) अंबाला
C) हिसार
D) पानीपत

हरियाणा सिंचाई विभाग का मुख्यालय कहां पर है?

A) भिवानी
B) पंचकूला
C) रोहतक
D) गुरूग्राम

हरियाणा सरकार ने पर्यटन, पुरातत्व तथा संग्रहालय के विभाग का मंत्रालय किसके अधीन है?

A) कैप्टन अभिमन्यु
B) रामविलास शर्मा
C) अनिल विज
D) इनमें से कोई नहीं

हरियाणा में अला वर्दी खान का मकबरा किस जिले में मौजूद है?

A) फतेहबाद
B) गुरुग्राम
C) करनाल
D) हिसार

हरियाणा में मांजी साहिब गुरुद्वारा कहां पर मौजूद है?

A) पानीपत
B) जींद
C) रोहतक
D) अंबाला

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर किस विधानसभा में क्षेत्र से संबंधित है?

A) सोनीपत
B) करनाल
C) महेंद्रगढ़
D) अंबाला

निम्नलिखित किस नहर निर्माण से हरियाणा व पंजाब के मध्य विवाद उत्पन्न हुआ है?

A) जवाहरलाल नेहरू नहर
B) भाखड़ा नहर
C) सतलुज यमुना लिंक नहर
D) इनमें से कोई नहीं

हरियाणा के अति विशिष्ट खिलाड़ी के लिए राज्य सरकार का सर्वोच्च अवार्ड क्या है?

A) अर्जुन अवार्ड
B) इन में से कोई नहीं
C) द्रोणाचार्य अवार्ड
D) भीम अवार्ड

हरियाणा पंचायती राज्य अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?

A) इनमें से कोई नहीं
B) 1991 में
C) 1987 में
D) 1994 में

हरियाणा का राज्य वृक्ष कौनसा है?

A) आम
B) पीपल
C) वट
D) नीम

2017 अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का विषय क्या था?

A) युवा शांति का निर्माण करते हैं
B) दुनिया को बदलो
C) युवा योगाऔर मानसिक स्वास्थ्य
D) शारीरिक स्वास्थ्य आदर्श वाक्य

समुद्र के पानी का खारापन समुंदर के पानी में ____________साधारण नमक की मात्रा से निश्चित होता है?

A) 1 ग्राम
B) 1 किलोग्राम
C) 10 ग्राम
D) 10 किलोग्राम

गोवा का सर्वाधिक लोकप्रिय त्यौहार कौन सा है?

A) मिंजर मेला
B) कार्निवल
C) कार त्योहार
D) उगादी

वह धन संख्या प्राप्त कीजिए जिसमें 17 की वृद्धि संख्या के व्युत्क्रम के 60 गुना के बराबर है?

A) 3
B) 17
C) 10
D) 20

आगे चल रहे वाहन की न्यूनतम कितनी दूरी रखनी चाहिए?

A) 10 मीटर
B) 5 मीटर
C) गति के अनुसार सुरक्षित दूरी
D) 15 मीटर

किसको कोशिका का शक्ति ग्रह कहा जाता है?

A) पुटी (वेसिकल)
B) फेफड़े
C) माइटोकॉन्ड्रिया
D) यकृत

एक प्रकाश वर्ष=?

A) 9.5 x 1018
B) 
9.5 x 1012
C) 
9.5 x 109
D) 
9.5 x106

लेक पैलेस किस शहर में है?

A) जयपुर
B) उदयपुर
C) वडोदरा
D) महेंद्रगढ़

6 साल पहले कुणाल और सागर की उम्र का अनुपात 6:5 था. 4 साल के बाद में उनकी उम्र का अनुपात 11:10 होगा तो सागर की वर्तमान उम्र क्या है?

A) इनमे से कोई नहीं
B) 20 साल
C) 16 साल
D) 18 साल

निम्नलिखित में से कौन-सा उसके मान के घटते क्रम में है?

A) 1/2, 2/5, 3/5, 4/5, 5/7, 6/7
B) 6/7, 5/6, 4/5, 3/7, 2/5, 1/3
C) 1/3, 2/5, 3/7, 4/5, 5/6, 6/7
D) 1/3, 2/5, 3/5, 4/7, 5/6, 6/7

सर्दी : जैकेट :: बारिश : ?

A) रेनकोट
B) पेंट
C) पंखा
D) टी-शर्ट

निम्न में से निम्न प्रकार के वाहनों को खाली रास्ता दिया जाना चाहिए?

A) स्कूल टैक्सी
B) एंबुलेंस और अग्नि सेवा वाहन
C) एक्सप्रेस सुपर एक्सप्रेस बस
D) पुलिस वाहन

यदि हम विकल्प में दिए गए सभी शब्दों को वर्णक्रमानुसार रखते हैं तो इस क्रम के अंतिम शब्द कौन सा आएगा?

A) Philander
B) Pharmacy
C) Phase
D) Philosophy

कौन सी भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक है?

A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B) आरबीआई
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) केनरा बैंक

एक स्कूल में गणित, भौतिक और जीव विज्ञान की सीट 5:7:8 के अनुपात में है. इन सीटों में क्रमशः 40% 50% और 75% वृद्धि करने का प्रस्ताव है. बढ़ी हुई सीटों का अनुपात क्या होगा?

A) इनमें से एक भी नहीं
B) 2:3:4
C) 6:7:8
D) 6:8:9

दांतों में उचित निर्माण के लिए आवश्यक है?

A) आयोडीन
B) फ्लोरीन
C) लोहा
D) कॉपर

कौन सा राज्य कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है?

A) कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) असम
D) केरल

(0.1667)(0.8333)(0.333)/(0.2222)(0.6667)(0.1250) लगभग किसके समान है?

A) 2.40
B) 2
C) 2.43
D) 2.50

उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

A) सचिन तेंदुलकर
B) अमिताभ बच्चन
C) सुनील गावस्कर
D) अक्षय कुमार

नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष कौन होंगे?

A) मनोज मित्तल
B) रितेश गुप्ता
C) डॉक्टर राजीव कुमार
D) विनोद पोल

सीताराम पंचाल का हाल ही में निधन हुआ वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?

A) फिल्म उद्योग
B) पत्रकारिता
C) राजनीति
D) खेलकूद

यदि DIRT = TDIR, TRIM= ?

A) MTRI
B) MIRT
C) MRTI
D) MTIR

इस त्रिभुज के अंकित चिन्ह है?

A) सूचनात्मक
B) सचेतक
C) अनिवार्य
D) यह सभी

वर्ष 1930 में किस ग्रह की खोज अंत में की गई थी?

A) नेप्च्यून
B) यूरेनस
C) प्लूटो
D) शनि

aab_aab_aab____(निम्नलिखित में से कौन से अक्षर रिक्त स्थान में सही है)

A) aab
B) bbb
C) abb
D) bba

भारत में किस राज्य में सबसे लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क है?

A) राजस्थान
B) आंध्र प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

यदि A, Q का बेटा है, Q और Y बहने हैं, Z Y की माता है, P, Z का बेटा है तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

A) P, A का मामा है
B) P और Y बहने हैं
C) A और P कजिन है.
D) इनमें से एक भी नहीं

उस उपन्यासकार का नाम क्या है जिसकी कहानियां काल्पनिक नगर मालगुडी के आसपास चक्कर लगाती है?

A) टी. एस पिल्लई
B) प्रेमचंद
C) महाश्वेता देवी
D) आर के नारायण

निम्न में से कौन-सा भारतीय राष्ट्रीय पशु तथा राष्ट्रीय पक्षी का जोड़ा है?

A) बाघ-मोर
B) सिंह-तोता
C) सिंह-मोर
D) बाघ-तोता

1304 रुपए A, B, C में इस तरह से बांटे जाते हैं कि A को B से 2/3 गुना मिले और B को C का 1/4 गुना मिले, तो B को क्या मिलेगा?

A) 160 रुपए
B) ₹240
C) 120 रुपय
D) 300 रुपए

आयोडीन का अच्छा स्त्रोत है?

A) हरी पत्तेदार सब्जियां
B) बीज
C) ताजा सब्जियां और फल
D) समुद्री खाद्य पदार्थ

पद-लिथोस्फेयर किसके समर्थन संदर्भित है?

A) पादप और जीव
B) पृथ्वी के आंतरिक भाग
C) पृथ्वी की पर्पटी
D) 15 किलोमीटर की पट्टी का समताप मंडल के ऊपर

संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहां स्थित है?

A) न्यूयॉर्क
B) पेरिस
C) जिनेवा
D) वाशिंगटन डीसी

सामान्य तौर पर 105-137 हवा की गति की वजह से?

A) कम या बिल्कुल नुकसान नहीं होता
B) काफी नुकसान होता है
C) गंभीर नुकसान होता है
D) अत्यधिक नुकसान होता है

शुष्क बर्फ क्या है?

A) ठोस ऑक्सीजन
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस हाइड्रोजन
D) ठोस नाइट्रोजन

वह कौन सी न्यूनतम संख्या है जिस को दोगुना करने पर करने से वह 12, 18, 21 और 30 के पूर्णत विभाजित हो जाती है?

A) 1260
B) 630
C) 196
D) 2520

1 कक्षा के विद्यार्थी में मुफ्त नोटबुक का बराबर से वितरण हुआ. प्रत्येक बच्चे के उनकी संख्या से 1/8 भाग का नोट बुक के मिले. अगर बच्चों की संख्या आधी करें तो हर बच्चे को 16 नोटबुक मिलती है तो कुल कितने नोट बुक का वितरण हुआ?

A) 512
B) 640
C) 256
D) 432

निम्न में से कौन सा वर्ष लीप वर्ष नहीं था?

A) 1940
B) 1980
C) 1965
D) 2000

भारत में किस फल की खेती सर्वाधिक की जाती है?

A) आम
B) सेब
C) केला
D) नाशपाती

निम्न में से कौन सी महत्वपूर्ण भारतीय औद्योगिक फसल काली मिट्टी में बेहतर उपजाती है?

A) तंबाकू
B) रबड़
C) कपास
D) जूट

एक आदमी को धारा के विपरीत दिशा में एक दूरी तक नौका विहार करने में धारा की दिशा के समान दुरी तक नौका विहार से दुगुना समय लगता है. नौका की गति स्थिर जल में और धारा के बीच का अनुपात क्या है?

A) 3:1
B) 3:2
C) 2:1
D) 4:3

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?

A) 25 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 21 वर्ष
D) 35 वर्ष

कौन सा शहर 2017 भारत आसियान युवा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?

A) भोपाल
B) दिल्ली
C) लखनऊ
D) मुंबई

चारों वेद में से सबसे प्राचीन कौन सा है?

A) सामवेद
B) यजुर्वेद
C) ऋग्वेद
D) अथर्ववेद

पादप के किस भाग में प्रकाश संश्लेषण घटित होता है?

A) तने
B) पत्तियां
C) पुष्पों
D) जड़ों

“नमामि गंगे जागृति यात्रा” को किसने प्रारंभ किया?

A) श्री योगी आदित्यनाथ
B) श्री नीतीश कुमार
C) श्री नवीन पटनायक
D) श्री बाबा रामदेव

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय कौन थी?

A) ऐश्वर्या राय
B) युक्ता मुखी
C) लारा दत्ता
D) सुष्मिता सेन

निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए

A) चंद्र
B) बुध
C) बृहस्पति
D) शुक्र

चुंबकीय फ्लक्स को मापने के लिए कौन सी इकाई का इस्तेमाल किया जाता है?

A) हेनरी
B) पास्कल
C) वेबर
D) फैराड

निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूनतम है?

A) 1÷0.2
B) 0.2
C) (0.2)2
D) 0.2 x 2

पिच : क्रिकेट :: रिंग : ?

A) हॉकी
B) बैडमिंटन
C) खोखो
D) बॉक्सिंग

A का वजन B से दुगना है
B का वजन C से 4.5 गुना है
C का वजन D से आधा  है
D का वजन E से आधा है
किसका वजन E के वजन से ज्यादा है?

A) D, E
B) C, D
C) B, C
D) A, B

श्रेणी पूर्ण करें: AZ, BY, CX, DW, ?

A) EV
B) FU
C) EU
D) EW

PUCC से क्या तात्पर्य है?

A) पॉल्यूशन कंट्रोल कैंसिलेशन सर्टिफिकेट
B) इनमें से कोई भी नहीं
C) प्राइमरी अनलाइसेंसड कार एंड केरिअर
D) पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट

भारत के राष्ट्रध्वज के चक्र का कौन सा रंग है?

A) नीला श्याम
B) नेवी नीला
C) गहरा हरा
D) लाल

प्राकृतिक वसा और तेल किससे बने हैं?

A) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
B) कार्बन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
C) कार्बन, हाइड्रोजन और नाइट्रोजन
D) कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन

भारत का दक्षिणतम छोर कौन सा है?

A) नागरकोइल
B) कोवलम
C) कन्याकुमारी
D) इंदिरा पॉइंट

हीरा किसका अपरूप है?

A) सिलिकॉन
B) हाइड्रोजन
C) कार्बन
D) नाइट्रोजन

यदि आप पूर्वाभिमुख है तो आपके बाएं हाथ__________ दिशा दिखाता है?

A) इनमें से कोई भी नहीं
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) उत्तर

भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थी?

A) प्रभा दत्त
B) कल्पना चावला
C) संतोष यादव
D) बछेंद्री पाल

Fill in the blanks with suitable option. Fares are____________ high in this city.

A) Exorbitantly
B) passionately
C) fascinatedly
D) extraneously

Choose one option that Express the meaning of sentence: without payment or free of cost

A) stoic
B) hedonist
C) gratis
D) precious

for blank space to the proper article: let’s go to_______ Mexico.

A) a
B) the
C) no article
D) an

choose one option that Expresses the most appropriate meaning of the idioms out of 4 option:
bed of roses

A) very soft bed
B) full of joys
C) dull life
D) belong to

choose one option that expresses the meaning of sentence: the murder of brother

A) suicide
B) sororicide
C) fratricide
D) genocide

Choose the option that expresses the meaning of given word: conjecture

A) to prevent
B) guess
C) inclination
D) hesitation

Choose the option that is opposite in the meaning of given word: Confucius

A) bold
B) agreement
C) quality
D) disagreement

choose one option that Expresses the most appropriate meaning for idioms out of 4 option:
bag and baggage

A) all the clothing
B) without any belonging
C) leave
D) with one one’s belongings

for blank space choose the proper article: _____________is the longest river in the world:

A) an
B) no article
C) a
D) the

Choose the most appropriate preposition out of 4 option: she has three children________ her first husband.

A) by
B) in
C) of
D) from

More Important Article

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

10 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

11 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

11 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

11 months ago