आज इस आर्टिकल में हम Haryana GK Hindi के सवाल बता रहे है जिससे आप अपने Haryana Police, HSSC Exam की तैयारी आसानी से कर सकते है.
Q. राज्य की खेल नीति की घोषणा किस वर्ष की गई?
A) वर्ष 2008 में
B) वर्ष 2006 में
C) वर्ष 2009 में
D) वर्ष 2010 में
Q. प्रति हजार पुरुषों पर चंडीगढ़ में स्त्रियों की संख्या है-
A) 773
B) 774
C) 775
D) 776
Q. हरियाणा में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
A) महेंद्रगढ़
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) रोहतक
Q. जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बांगर क्षेत्रो में बेहद प्रचलित है?
A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेडड़ा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूंगा नृत्य
Q. अत्यंत हल्की मृदा में संबंध कथनों पर विचार करें
1.सामान्यत: यह मृदा शुष्क प्रदेश की है
2.इसमें वनस्पति तत्वों का अभाव रहता है.
3.इसमें वायु अपरदन बहुत कम होता है.
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2
D) ये सभी
Q. अप्रैल, 1955 में प्रदेश सीमा निर्धारण के लिए आयोग का आगमन कहां हुआ?
A) हिसार
B) रोहतक
C) सिरसा
D) गुड़गांव
Q. निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?
A) सलोणी
B) बैशाखी
C) सीली साते
D) लोहडी
Q. पैराकीट पर्यटन स्थल का निर्माण कहां किया गया है?
A) सुल्तानपुर
B) अंबाला से 8 किमी दूर
C) कलेसर
D) पिपली
Q. हरियाणा में कितने प्रतिशत ग्रामीण साक्षर है?
A) 60.80%
B) 61.82%
C) 63.82%
D) 64.80%
Q. हरियाणा के किस जिले के गोरखपुर गांव के में नाभिकीय शक्ति संयंत्र बनाया जा रहा है?
A) सिरसा
B) फतेहाबाद
C) फरीदाबाद
D) अंबाला
Q. हरियाणा में ऐसा कौन-सा जिला है जिसका मुख्यालय वहां नहीं है?
A) रेवाड़ी
B) झज्जर
C) महेंद्रगढ़
D) पंचकूला
Q. अरावली की पहाड़ियां अधिकार किस जिले में है?
A) रेवाड़ी
B) महेंद्रगढ़
C) गुडगांव
D) भिवानी
Q. चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार हरियाणा की स्थापना कब हुई?
A) 4 जनवरी, 1970
B) 2 मार्च, 1969
C) 21 अप्रैल, 1972
D) 2 फरवरी, 1970
Q. अरावली गोल्फ मैदान में पर्यटकों के लिए झोपड़ीनुमा सुविधा प्रदान की गई है. यह मैदान कहां अवस्थित है?
A) गुडगांव
B) फरीदाबाद
C) रेवाड़ी
D) यमुनानगर
Q. 12 वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है?
A) समाजिक सेवा
B) उर्जा
C) सिंचाई
D) सड़क एवं परिवहन
Q. पलवल में स्थित प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?
A) बिरला मंदिर
B) दाऊ जी का मंदिर
C) पंचवटी मंदिर
D) माथोवाला मंदिर
Q. अंग्रेजों द्वारा अंबाला में छावनी कब बनाई गई?
A) 1864 ई.
B) 1873 ई.
C) 1863 ई.
D) 1893 ई.
Q. 30 जुलाई, 1919 को गांधी जी को किस जिले से गिरफ्तार किया गया?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) पानीपत
Q. अक्टूबर, 1920 ई. में पानीपत में हुई पहली राजनीतिक सभा का आयोजन किसने किया?
A) लाला लाजपत राय
B) लका उल्लाह खा
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खा
Q. निम्न में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं रहे?
A) जय सुखलाल
B) जी डी तापसे
C) धनिकलाल मंडल
D) राव वीरेंद्र सिंह
Q. हरियाणा का पर्यटन एवं सिविल एविएशन मंत्री कौन है?
A) रामविलास शर्मा
B) मनोहर लाल खट्टर
C) कविता जैन
D) नरबीर सिंह
Q. 11 वीं पंचवर्षीय योजना किस राज्य के किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्रथमिकता दी गई है?
A) कृषि
B) उद्योग
C) परिवहन
D) समाजिक सेवा
Q. राज्य सरकार द्वारा यात्री-परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
A) वर्ष 1972
B) वर्ष 1976
C) वर्ष 1980
D) वर्ष 1985
Q. ‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?
A) दयानंद
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) प. नेकीराम
Q. पदम श्री सेठ किशन दास किस जिले से संबंध रखते थे?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला
Q. नरवाना तहसील हरियाणा के किस जिले में पडती है?
A) जींद
B) सिरसा
C) भिवानी
D) फतेहाबाद
Q. प्राचीन शिव मंदिर जहां पर बाबा ठंडीपुरी की समाधि भी है प्रदेश में कहां स्थित है?
A) पुंडरीक तीर्थ
B) गुड़गांव
C) हिसार
D) रोहतक
Q. राजा हर्षवर्धन के शासनकाल की राजधानी क्षेत्र क्या था?
A) हिसार
B) महेंद्रगढ़
C) थानेसर
D) रोहतक
Q. निम्न में से किस योजना को इंदिरा गांधी नहर भी कहा जाता है?
A) सागा उत्थान योजना
B) नेहरू उत्थान योजना
C) लोहारू उत्थान योजना
D) जूई नहर योजना
Q. प्रदेश में प्रचलित निम्नलिखत में से कौन-सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता है?
A) हसला
B) फूल
C) गलश्री
D) बटन
Q. हरियाणा के मुख्य ग्राम केंद्र कितने हैं?
A) 400
B) 711
C) 735
D) 751
Q. प्रसिद्ध ‘भूटेश्वर मंदिर’ कहां है?
A) पिंजौर और हिसार
B) गुडगांव और जींद
C) चंडी मंदिर
D) गोहाना
Q. पानीपत के बाहौली क्षेत्र में किसका कारखाना स्थापित किया गया है?
A) उर्वरक कारखाना
B) चीनी मील
C) सीमेंट कारखाना
D) तेल शोधक कारखाना
Q. हरियाणा का नवगठित 12 वाँ जिला कौन सा है?
A) मेवाता
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) भिवानी
Q. हरियाणा को पंजाब में कब मिलाया गया?
A) फरवरी, 1875
B) मार्च, 1885
C) जनवरी, 1960
D) फरवरी, 1858
Q. हरियाणा का उदय, संविधान के किस संविधान संशोधन के तहत हुआ?
A) 15 वे.
B) 17 वे.
C) 18 वे.
D) 14 वे.
Q. हरियाणा में पुरुषों के द्वारा मोटे सूत की मोटी चादर जो शितकला में ओढ़ी जाती है, उसे क्या कहते हैं?
A) टोपी
B) खेस
C) कमरी
D) लोई
Q. चंडीगढ़ की पंजाब को देने की पेशकश कब की गई?
A) 29 जनवरी 1970
B) 1 सितंबर, 1995
C) 20 फरवरी 1967
D) 1 नवंबर 1966
Q. जगाधरी से तीन कि.मी. पूर्व की ओर चनेती में एक स्तूप के अवशेष मिले हैं, इस स्तूप की ऊंचाई 8 मीटर है. बताइये इसकी परिधि कितने मीटर है?
A) 20 मीटर
B) 30 मीटर
C) 45 मीटर
D) 50 मीटर
Q. हरियाणा का कानून मंत्री कौन है?
A) कविता जैन
B) रामबिलास शर्मा
C) कर्णदेव कंबोज
D) कैप्टन अभिमन्यु
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Haryana GK Hindi से जुड़े सवाल और उनके जवाब दिए है. Haryana GK Hindi Question list की मदद से आप exam की तैयारी आसनी से कर सकते है.