HSSCStudy Material

HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 1

HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 1 इस आर्टिकल में हम आपको HSSC एग्जाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दे रहे है जो आपके एग्जाम में आपकी हेल्प करेंगे.


Contents show

HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 1

राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना की अनुमानित लागत है?

A) रू. 1,500 करोड़
B) रु. 2,428 करोड़
C) रू. 3,624 करोड़
D) रु. 4,512 करोड़

हरियाणा का उच्च न्यायालय कहां स्थित है?

A) पटियाला
B) चंडीगढ
C) सिरसा
D) गुडगांव

हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसको जाता है?

A) धर्मवीर सिंह
B) उदयभानु हंस
C) हेमचंद्र निर्मम
D) किरसन चन्द्र

हरियाणा का प्रथम हरियाणवी उपन्यासकार कौन है?

A) चंद्रबरदाई
B) मोहन सिंह
C) राजाराम शास्त्री
D) धर्मवीर

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहां स्थित है?

A) करनाल
B) नारनौल
C) कैथल
D) भिवानी

हरियाणा में सड़कों की लंबाई किमी. में कितनी है?

A) 26,995 कि.मी.
B) 24,065 कि.मी.
C) 25,074 कि.मी.
D) 30,817 कि.मी.

फिरोजशाह तुगलक ने किस नगर के मंदिर में पूजा करने वालों को बंदी बनाकर उनकी हत्या करवाई थी?

A) कैथल
B) मेवात
C) रेवाड़ी
D) गोहाना

हरियाणा राज्य में हाईकोर्ट कार्यरत है

A) पटियाला
B) चंडीगढ़
C) सिरसा
D) गुडगांव

लाला लाजपतराय और सरदार अजीत सिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया था?

A) वर्ष 1907 में
B) वर्ष 1895 में
C) वर्ष 1920 में
D) वर्ष 1896 में

हरियाणा केसरी के नाम से प्रसिद्ध है?

A) प. नेकीराम शर्मा
B) देवीलाल
C) बंशीलाल
D) भगवत दयाल शर्मा

नवंबर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाड खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?

A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चांद राम
D) मनोहर सिंह

हरियाणा का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

A) ज्ञान पुरस्कार
B) व्यास पुरस्कार
C) सुर पुरस्कार
D) हंस पुरस्कार

निम्न में किस ग्रंथ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?

A) भद्रबाहुचरित एवं कथा कोश
B) दिव्यावंदना एवं मजिकमणिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपरोक्त सभी

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल साक्षरता दर है?

A) 85.40%
B) 66.80%
C) 76.60%
D) 66.60%

अजमेर स्थित ख्वाजा की दरगाह का उर्स पूरा करने के लिए हरियाणा में किसकी दरगाह पर श्रध्दालु माथा टेकते हैं?

A) बू अलीशाह कलंदर
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मिरसाह

हरियाणा के किस जिले में नाहर सिंह स्टेडियम स्थित है?

A) फरीदाबाद
B) अंबाला
C) कुरुक्षेत्र
D) यमुनानगर

सर्वाधिक गांव किस जिले में है?

A) गुड़गांव
B) फरीदाबाद
C) अंबाला
D) भिवानी

हरियाणा में कितने आकाशवाणी केंद्र है?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

रोहतक में कौन-सा प्रमुख खनिज पदार्थ मिलता है?

A) शोरा
B) लोहा
C) चुना
D) मार्बल

च्यवन ऋषि गुफा स्थित है?

A) तोशाम पहाड़ी
B) मोरनी पहाड़ी
C) ढोसी पहाड़ी
D) कोटला पहाड़ी सिविल

तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन-सा नगर बसाया था?

A) टोहाना
B) सिवानी
C) फतेहाबाद
D) हांसी

सनातन धर्म को पूरे उतर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प. दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहां के रहने वाले थे?

A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जींद

बंसीलाल सरकार में भजनलाल कृषि मंत्री कब बने?

A) 1968
B) 1971
C) 1972
D) 1975

हरियाणा के किस जिले का सरसों उत्पादन में प्रथम स्थान है?

A) रोहतक
B) फरीदाबाद
C) पानीपत
D) महेंद्रगढ़

शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहां पर हुआ था?

A) थानेश्वर (स्थान्विश्वर)
B) रोहतक
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

1526-1527 ई. में बाबर के आक्रमण के समय ताबूड के परगने का शासक कौन था?

A) हसन खान
B) मोहर सिंह मढ़ार
C) फैजल खान
D) जलाल खां

इंदौरी पहाड़ी स्थित है?

A) मेवात जिला
B) पलवल जिला
C) पानीपत
D) महेंद्रगढ़

पानीपत में कितनी बिजली इकाइयां कार्यरत है?

A) 4
B) 5
C) 6
D) 8

राज्य में किसानों को कितने पैसा प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है?

A) 50
B) 60
C) 75
D) 90

हरियाणा में 2006-07 में प्रति व्यक्ति विद्युत उपभोग कितने किलोवाट था?

A) 600
B) 700
C) 650
D) 675

राज्य के कितने शहरों में वाटर सप्लाई की सुविधा है?

A) 60
B) 75
C) 90
D) 95

6 अप्रैल, 1919 को रोलेट एक्ट के विरोध में किस जिले में एक बड़ी कांफ्रेस हुई?

A) रोहतक
B) सोनीपत
C) अंबाला
D) पानीपत

रौलट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?

A) हिसार
B) सोनीपत
C) अंबाला
D) पानीपत

हरियाणा-भाषा का प्रथम उपन्यास कौन सा लिखा गया है?

A) दान-लीला
B) राम-लीला
C) सुराही गेया
D) झाडू फिरी

चंडीगढ़ में कृषि योग्य भूमि कितनी है?

A) 1,515 हेक्टेयर
B) 3,047 हेक्टेयर
C) 2,800 हेक्टेयर
D) 3,100 हेक्टेयर

पुरुषों के पहनावे में कितने परिधान प्रमुख है?

A) तीन
B) चार
C) पांच
D) छह

चंडीगढ़ में कुल सिंचित क्षेत्र कितना है?

A) 2,720 हेक्टेयर
B) 3,047 हैक्टेयर
C) 2,640 हेक्टेयर
D) 3,530 हेक्टेयर

संगमरमर मुख्यता: राज्य के किस जिले में पाया जाता है?

A) गुड़गांव
B) महेंद्रगढ़
C) रोहतक
D) हिसार

हरियाणा सरकार ने वन विस्तार के लिए कौन-से विशेष विभाग का गठन किया है?

A) वन विभाग
B) वन्य विभाग
C) वन विकास विभाग
D) वृक्षारोपण विभाग

निम्न में से फरीदाबाद में कौन सी फैक्ट्रियां हैं?

A) रबर टायर
B) ट्रैक्टर
C) रेफ्रिजरेटर
D) सभी

हरियाणा में सैनिकों को कितने सूर्या पदक मिले हैं?

A) 10
B) 20
C) 30
D) 50

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close