आज इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा प्रदेश के उद्योग धंधे | Haryana SSC G.K के बारे में बता रहे है. इसकी मदद से आप HSSC एग्जाम और Haryana GK की तैयारी कर सकते है.

Contents show

हरियाणा प्रदेश के उद्योग धंधे – Haryana GK

विनिर्माण क्षेत्र का हरियाणा राज्य की अर्थव्यवस्था में व्यपार व कृषि के बाद तीसरा स्थान है.

हरियाणा में लगभग 1347 छोटे-बड़े उधोग तथा 80,000 के लगभग लघु इकाईयाँ उत्पादन में कार्यरत है.

महेंद्रगढ़ जिला औद्योगीकरण में पिछड़ा जिला है.

हरियाणा विशेष आर्थिक क्षेत्र एक्ट वर्ष 2006 में लागू हुआ था.

हरियाणा प्रदेश के उद्योग धंधे - Haryana GK
हरियाणा प्रदेश के उद्योग धंधे – Haryana GK

रत्न एवं आभूषण पार्क गढ़ी हरसरू में विकसित किया जा रहा है.

राज्य के उधोग धन्धों को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है.

(क) स्थानीय खनिज पदार्थों पर आधारित उद्योग
(ख) वनों तथा कृषि पर आधारित उद्योग
(ग) इंजीनियरिंग उद्योग

हरियाणा उधोगिक तथा निवेश नीति 1 जनवरी 2011 को प्रभावी हुई थी.

सेठ डालमिया सीमेंट फैक्ट्री का अधिग्रहण 1981 में सी. सी. आई ने किया.

हरियाणा प्रदेश लघु उद्योग और निर्यात निगम की स्थापना 19 जुलाई 1967 में की थी.

हरियाणा गठन के समय औद्योगिक दृष्टि से एक अल्पविकसित राज्य था।

पर्याप्त खनिज संसाधनों के अभाव के कारण राज्य में उद्योग-धन्धों का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया था।

परिणामस्वरूप राज्य की अर्थव्यवस्था आधार कृषि बनी रही।

वर्ष 1980 के पश्चात हरियाणा ने खनिज संसाधनों की दृष्टि से अत्यधिक विकास किया।

हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से एक छोटा-सा राज्य है, परन्तु आर्थिक वर्ष 2016-17 के अनुसार, राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पादन में हरियाणा का 3.6% का योगदान रहा।

वर्ष 2017-18 के अनुसार, भारत के सकल घरेलू उत्पादन में 6.5% वृद्धि की अपेक्षा राज्य में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 8.0% की वास्तविक वृद्धि दर्ज की गई है।

हरियाणा के प्रमुख उद्योग

हरियाणा में उद्योगों का विकास वर्ष 1980 के पश्चात् प्रारम्भ हुआ, जिसमें कषि एवं खनिज संसाधनों (चूने-पत्थर, संगमरमर और लौह अयस्क) पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता व प्रोत्साहन दिया गया

हरियाणा में विभिन्न प्रकार के उद्योगों का विकास हुआ है, जिसमें कृषि आधारित उद्योग, वस्त्र उद्योग, ऑटोमोबाइल उद्योग, पेट्रोकेमिकल्स उद्योग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग, बायोटेक उद्योग, रियल एस्टेट एवं निर्माण उद्योग आदि शामिल है।

राज्य में ऑटोमोबाइल उद्योग सर्वाधिक प्रसिद्ध है तथा यहाँ देश के सर्वाधिक ट्रेक्टरों का निर्माण होता है। हरियाणा में ट्रेक्टर का कारखाना फरीदाबाद में है.

हरियाणा में स्थापित चीनी मिलें

(i) पानीपत सहकारी चीनी मिल 1956
(ii) रोहतक सहकारी चीनी मिल 1956
(i) करनाल सहकारी चीनी मिल 1977
(iv) शाहबाद सहकारी चीनी मिल 1984-85
(v) महम सहकारी चीनी मिल 1991
(vi) हैफेड सहकारी चीनी मिल, असंध, करनाल 2008-09
(vii) सरस्वती सहकारी चीनी मिल 1933 (प्रथम व सबसे बड़ी 800 टन प्रतिदिन)

हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल संघ की स्थापना 1966 में हुई। वर्तमान में  11 सहकारी चीनी मिलें हैं जिनमें से 10 मिलों का संचालन ‘चीनी मिल प्रसंघ’ कर रहा है परन्तु असंघ की चीनी मिल का संचालन हैफेड’ द्वारा किया जा रहा है।

हैफेड की स्थापना 1 Nov 1966 में हुई.

जिलों के अनुसार हरियाणा में उद्योग

गुरुग्राम

बेनेटॉन समूह

बेनेटॉन समूह की एक औद्योगिक इकाई हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में स्थित है। यह कम्पनी वैश्विक स्तर पर कपड़ा, जूता, बैग तथा अन्य वस्तुएँ बनाती हैं।

ओरिएण्ट क्राफ्ट लिमिटेड

ओरिएण्ट क्राफ्ट लिमिटेड एक गैर-सरकारी कम्पनी है जिसकी स्थापना 28 फरवरी, 1978 को की गई थी। यह एक प्रमुख निर्यातक कम्पनी है। इसकी एक उत्पादन शाखा हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है।

मारुति सुजुकी

भारत में मारुति सुजुकी की प्रथम उत्पादन इकाई हरियाणा के गुरुग्राम में (1983 में) स्थापित है।

मुंजाल शोवा लिमिटेड कम्पनी

मुंजाल शोवा लिमिटेड कम्पनी मुख्य रूप से टू-व्हीलर तथा फोरव्हीलर वाहनों में प्रयुक्त होने वाली शॉक आब्जर्वर का निर्माण करती है। इसकी एक उत्पादन इकाई हरियाणा के गुरुग्राम में स्थापित है।

SRF लिमिटेड कम्पनी

SRF लिमिटेड कम्पनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग प्लास्टिक, औद्योगिक फाइबर, सिंथेटिक्स कैमिकल्स तथा पैकेजिंग फिल्म बनाती है। हरियाणा के गुरुग्राम में S R F की उत्पादन इकाई तथा मुख्यालय भी स्थापित है.

IBM कम्पनी

हरियाणा के गुरुग्राम में IBM कम्पनी अनेक सर्विस सेण्टर द्वारा सूचना तथा प्रौद्यागिकी के क्षेत्र में बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) सेवाएँ उपलब्ध करा रही हैं।

जेनपैक्ट कम्पनी

जेनपैक्ट कम्पनी की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी। यह बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) से सम्बन्धित भारतीय कम्पनी है। जैनपैक्ट कम्पनी का मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है।

टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस (TCS)

टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस (TCS) भारत की एक प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग तथा सॉफ्टवेयर सेवाओं से सम्बन्धित सेवा प्रदाता कम्पनी है। इसकी स्थापना वर्ष 1968 में जे.आर.डी. टाटा तथा एफ.सी. कोहली द्वारा की गई थी। हरियाणा के गुरुग्राम में TCS के पाँच कॉर्पोरेट सेण्टर स्थित हैं।

कैनन कम्पनी

हरियाणा के गुरुग्राम में कैनन कम्पनी का अनुसन्धान एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेण्ट केन्द्र स्थित है।

रैनबेक्सी लेबोरेट्रीज

रैनबेक्सी लेबोरेट्रीज एक भारतीय फार्मास्यूटीकल कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी। इसका मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है.

इली-लिली इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

इली-लिली इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी वैश्विक स्तर पर फार्मास्यूटिकल से सम्बन्धित कम्पनी है। इसकी स्थापना वर्ष 1976 में अमेरिका के व्यवसायी एवं फार्मिस्ट इली-लिली द्वारा की गई थी। यह कम्पनी हरियाणा के गुरुग्राम जिले में जैविक औषधियों का चिकित्सकीय परीक्षण करती है।

ग्रो-एग्रो सीड्स कम्पनी

ग्रो-एग्रो सीड्स कम्पनी की स्थापना वर्ष 1977 में की गई थी। यह बेयर क्रॉप साइंस समूह की कम्पनी है। इसकी प्रयोगशाला गुरुग्राम में स्थित है। इस कम्पनी में जेनेटिक मार्कर एवं डीएनए फिंगर प्रिण्टर्स की सहायता से प्लाण्ट ब्रीडिंग कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाता है।

भिवानी

भिवानी टैक्सटाइल मिल

सूती वस्त्र उद्योग वर्ष 1937 में भिवानी टैक्सटाइल मिल स्थापित किया गया था। यहाँ वर्ष 1945 में सूती वस्त्र बनाने का पहला मिल लगाया गया था।

सीमेण्ट फैक्ट्री चरखी-दादरी

इस फैक्ट्री का निर्माण वर्ष 1939 में सेठ रामकृष्ण डालमिया द्वारा कराया गया था। इसका निर्माण जर्मनी के इंजीनियरों द्वारा किया गया था। इस फैक्ट्री में प्रतिदिन लगभग 500 मीट्रिक टन से अधिक सीमेण्ट का उत्पादन होता है।

23 जून, 1981 को इस कम्पनी को सीमेण्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने अधिगृहीत कर लिया।

टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्सटाइल

TITS की स्थापना वर्ष 1943 में की गई थी . इससे तैयार माल बांग्लादेश, तुर्की एवं बेल्जियम आदि देशों को भेजा जाता है।

हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड

हरियाणा में ग्रामीण स्तर पर खादी वस्त्र को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 1969 में खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड की स्थापना की गई है।

हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, लोगों को आत्मनिर्भर बनाना तथा एक मजबूत ग्रामीण सामाजिक भावना का निर्माण करना है।

इसके प्रथम अध्यक्ष चौधरी देवी लाल थे।

पानीपत

देश की राजधानी के निकट होने तथा यातायात के साधनों से पूर्ण रूप से जुड़े होने के कारण पानीपत जिले का उद्योगों में महत्त्वपूर्ण स्थान है।

यहाँ से निर्मित हथकरघे द्वारा बनी दरियाँ, बेड कवर, गलीचे (कालीन), टेबल मैट्स, अचार, सूखी सब्जियों आदि का ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, फ्रांस, स्पेन, ब्रिटेन, स्विट्जरलैण्ड, जर्मनी तथा खाड़ी देशों को निर्यात किया जाता है।

पानीपत को बुनकरों का शहर भी कहा जाता है। इस जिले के प्रमुख उद्योग निम्न हैं

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड

यहाँ मुख्य रूप से नाइट्रोजन उर्वरक का उत्पादन होता है। इस उर्वरक के प्रयोग से प्रतिवर्ष 20 लाख टन अतिरिक्त खाद्यान्न का उत्पादन होता है।

तेलशोधक कारखाना

इसकी स्थापना वर्ष 1980 में करनाल के बाहौली में की गई थी।  पानीपत जिले का गठन होने तथा बाहौली पानीपत जिले का भाग बनने के कारण इसका नाम पानीपत तेलशोधक कारखाना कर दिया गया है।

यह देश का अत्याधुनिक तथा सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना है। इसकी उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष लगभग 15 मीलियन मीट्रिक टन है।

कैप्टिव विद्यत संयन्त्र

राज्य में विद्युत सप्लाई के उतार-चढाव आदि से उर्वरक संयन्त्र को बचाने के लिए पानीपत में इस सयन्त्र की स्थापना की गई है।

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में वर्ष 1900 नेस्ले इण्डिया की इकाई की स्थापना की गई है।

यह बहराष्ट्रीय कम्पनी अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थ, जैसेफूड, दुग्ध उत्पाद, पेय पदार्थ, चॉकलेट आदि का उत्पादन कर है।

इण्डियल ऑयल कॉर्पोरेशन सार्वजनिक क्षेत्र की तेल शोधन और विपणन करने वाली कम्पनी है। यह कम्पनी मुख्य रूप से पेटोल डीजल, कैरोसीन, LPG, लुब्रीकेन्ट्स तथा ग्रीस बनाती है। इसकी एक इकाई हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित है।

यमुनानगर

औद्योगिक रूप से विकसित हरियाणा के इस जिले में सभी लघु, मध्यम तथा बड़ी औद्यागिक इकाइयों द्वारा चीनी, मशीनों के कल-पुर्जे, शराब आदि का निर्माण किया जाता है।

इन इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का निर्यात जर्मनी, जिम्बाब्वे, नेपाल दबई, सीरिया, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, केन्या, रूस, दक्षिण अफ्रीका इत्यादि देशों को किया जाता है।

यमुनानगर को पेपर सिटी (कागज नगर) के नाम से भी जाना जाता है।

इस जिले की प्रमुख औद्योगिक इकाईयाँ निम्न प्रकार हैं

बल्लारपुर (बिल्ट) पेपर मिल

वर्ष 1929 में इस मिल की स्थापना मैसर्स पंजाब पल्प एण्ड पेपर मिल अब्दुल्लापुर लिमिटेड के नाम से हुई थी।

वर्तमान में इस मिल में 7 पेपर मशीनें, 2 कटिंग प्लाण्ट, 3 लेमिनेशन मशीनें तथा एक आधुनिक सी एस सी प्लाण्ट हैं।

इस मिल में वनस्पति घी, रिफाइण्ड तेल, कास्टिक सोडा तथा उच्च स्तर के (लिखने व मुद्रण करने के) कागज का उत्पादन किया जाता है।

यमुना गैसेज लिमिटेड

औद्योगिक गैसों के उत्पादन के लिए इसकी स्थापना वर्ष 1973 में की गई थी।

वर्ष 1988 में इस कम्पनी का नाम यमुना गैसेज व केमिकल्स लिमिटेड कर दिया गया है।

इस कम्पनी ने वर्ष 1975 में औद्योगिक गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।

सरस्वती शुगर मिल

सरस्वती शुगर मिल की स्थापना वर्ष 1933 में लाहौर में की गई थी। यमुनानगर में स्थापित यह मिल सरस्वती औद्योगिक सिण्डिकेट
लिमिटेड की एक इकाई है।

इस चीनी मिल को देश की पुरानी 410 चीनी मिलों में से सर्वाधिक (8,000 टन प्रतिदिन की) गन्ना पिराई की क्षमता का गौरव प्राप्त है।

रेलवे कैरिज तथा वैगन वर्कशॉप

रेलवे कैरिज तथा वैगन वर्कशॉप की स्थापना वर्ष 1952 में 3 कोचिंग स्टॉक यूनिटों तथा 9 गुड्स स्टॉक यूनिटों की प्रतिदिन मरम्मत करने की न्यूनतम सुविधाओं के साथ जगाधरी में की गई थी।

भारतीय रेलवे के अस्तित्व में आने के बाद यह वर्कशॉप उत्तर रेलवे के एक भाग के रूप में कार्य कर रहा है।

भारतीय रेलवे का यह एकमात्र वर्कशॉप है जहाँ शताब्दी एक्सप्रेस का मरम्मत का कार्य किया जाता है।

 टिम्बर मार्किट

वर्ष 1947 से पूर्व यह लकड़ी मंडल अब्दुल्लापुर के नाम से प्रसिद्ध थी. लगभग 100 एकड़ में विस्तृत इस मंडी में सागवान, शीशम, कीकर, सफेदा, चीड, सफेदा आदि लकड़ियों का व्यापार होता है.

सिरसा

1975 में (इस जिले के गठन के समय) यहाँ पर केवल 483 लघु औद्योगिक पार्दयाँ तथा 2 मध्यम एव वृहत स्तर की इकाइयाँ स्थित थीं। वर्तमान में सिरसा में लगभग 6,000 विकास लघु औद्योगिक इकाइयाँ हैं। जिले में कृषि आधारित उद्योगों हेतु काफी सम्भावनाएँ हैं।
वर्तमान

अम्बाला

हरियाणा का यह जिला दरी, इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्माण, गैस, मिक्सी-कम-ग्राइण्डर तथा वैज्ञानिक उपकरणों के उत्पादन के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है।

देश से होने वाले वैज्ञानिक उपकरणों के निर्यात का अकेले 20% भाग अम्बाला की लघु स्तरीय औद्योगिक इकाइयों द्वारा किया जाता है।

रोहतक

एकल खिडकी योजना के कारण इस जिले का औद्योगिकीकरण तेजी से हो रहा है। विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर होने के कारण दादरगढ औद्योगिक क्षेत्र का विकास तीव्र गति से हो रहा है। बहादरगढ़ Gataway of Haryana कहलाता है।

रोहतक में चीनी बनाने का कारखाना अवस्थित है।

सोनीपत

यहाँ का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के तीन प्रमुख साइकिल निर्माण संस्थानों में से एक है। एकमात्र एटलस साइकिल को साइकिल निर्माण की तकनीकी जानकारी निर्यात करने का श्रेय (भारत में) है।

एटलस के अतिरिक्त यहाँ मिल्टन साइकिल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। सोनीपत जिले को स्वर्ण नगरी (गोल्डन सिटी) भी कहा जाता है।

याकुल्ट डानोने इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड

याकुल्ट डानोने इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोनीपत के साहा गाँव में एक फूड पार्क की स्थापना की गई है, जिसकी इकाई में फरमेंटेड
दध की प्रतिदिन उत्पादन क्षमता 80 लाख बोतल है।

ग्लैक्सोस्मिथकिन कंज्यूमर हैल्थ केयर लिमिटेड

यह इंग्लैण्ड आधारित इकाई है जिसका सर्वाधिक प्रसिद्ध उत्पादन हॉरलिक्स है। यह इकाई सोनीपत जिले के खेड़ा ग्राम में स्थापित है।

रेवाड़ी

रेवाड़ी जिले में तीव्र गति से उद्योगों का विकास हो रहा है। रेवाड़ी पीतल के बर्तन उद्योग के लिए भारत में प्रसिद्ध है। यहाँ का तिल्ला जूती
उद्योग भी में प्रसिद्ध है।

फरीदाबाद

एस्कोटर्स एक भारतीय इंजीनियरिंग कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1960 में हरि नन्दा एवं यूडी नन्दा द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर की गई थी।

इसका मुख्यालय हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित है।

एस्कोटर्स कम्पनी मुख्य रूप से कृषि यन्त्र, (ट्रैक्टर), भवन निर्माण, मटरियल हैंडलिंग उपकरण, रेलवे उपकरण तथा ऑटोमोबाइल से सम्बन्धित कल-पुर्जे बनाती है।

महेन्द्रगढ़

यह औद्योगिक दष्टि से एक पिछडा जिला है। रेवाड़ी जिला बनने के पूर्व यहाँ मध्यम व वृहत उद्योग अवस्थित थे, परन्तु रेवाड़ी जिला बनने के बाद ये सभी उद्योग रेवाड़ी जिले में चले गए तथा महेन्द्रगढ़ जिला उद्योग विहीन हो गया।

इस जिले को खनिज भंगुर के नाम से भी जाना जाता है।

हरियाणा प्रदेश के उद्योग धंधे  से जुड़े सवाल

Q. विनिर्माण क्षेत्र का हरियाणा राज्य की अर्थव्यवस्था में व्यपार व कृषि के बाद कौन सा स्थान है?

Ans. तीसरा स्थान

Q. हरियाणा में लगभग छोटे-बड़े कितने उद्योग हैं?

Ans. 1347

Q. हरियाण में लगभग कितनी लघु इकाईयाँ उत्पादन में कार्यरत में है?

Ans. 80,000

Q. कौन सा जिला औद्योगीकरण में पिछड़ा जिला है?

Ans. महेंद्रगढ़

Q. हरियाणा विशेष आर्थिक क्षेत्र एक्ट कब लागू हुआ था?

Ans. 2006 में

Q. रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया गया था?

Ans. गढ़ी हरसरू

Q. राज्य के उधोग धन्धों को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है?

Ans. तीन भागों

Q. राज्य के उधोग धन्धों को कौन से तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है?

Ans. तीन
(क) स्थानीय खनिज पदार्थों पर आधारित उद्योग
(ख) वनों तथा कृषि पर आधारित उद्योग
(ग) इंजीनियरिंग उद्योग

Q. हरियाणा औद्योगिक तथा निवेश नीति कब प्रभावी हुई थी?

Ans. 1 जनवरी 2011

Q. टी पार्क कहाँ है?

Ans. पंचकुला में

Q. ट्यूबवैल, तार, प्लास्टिक थैले, चावल, गता मिल, बिस्कुट व ब्रेड उधोग कहाँ है?

Ans. कैथल

Q. हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट को ओपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड लक्ष्मी फ़ूडस लिमिटेड चीनी व साइकिल कारखाने?

Ans. जींद

Q. सूती वस्त्र, PVC पाईप, लोहे के गार्डर, लकड़ी का सामान कौन से जिलें में हैं?

Ans. हिसार

Q. नारनौल सीमेंट प्लांट पशु आहार फैक्टरी कहाँ है?

Ans. महेंद्रगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *