ITI Delhi Rank List Download करने के लिए आपको सबसे पहले ITI Delhi Admission की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद में आप रैंक लिस्ट चेक कर सकते है. अगर आपको रैंक लिस्ट चेक करने के स्टेप के बारे में नहीं पता है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को फॉलो करें.

ITI Delhi Rank List Download

  • The Industrial Training Institute (ITI) Delhi Rank List डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ITI Delhi Admission की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद में आपको Check Your Tentative Rank now का नोटिस मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • अब आपको Tentative Rank List 2019 (In order of 10th rank) और Tentative Rank List 2019 (In order of Registration No.) का नोटिस मिलेगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या 10th के रैंक के हिसाब से अपनी रिजल्ट को चेक करना है उसी लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद में आपके डिवाइस पर PDF फाइल लोड होगी जिसमें आप रैंक लिस्ट चेक कर सकते है.

Direct Link to Download

Note

दिल्ली सरकार आईटीआई ऑनलाइन प्रवेश के लिए टेंटेटिव रैंक सूची(Tentative Rank list) प्रकाशित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सूची में उल्लिखित अपने क्रेडेंशियल्स की पूरी तरह से जांच करें और यदि कोई सुधार / आपत्ति है, तो कृपया सुधार और आपत्ति भरने के लिए 11 और 12 जुलाई को आपके दस्तावेज़ सत्यापित करने वाले आईटीआई मैं जाए । उपर्युक्त तिथियों के बाद कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दिव्यांग कैंडिडेट्स जिन्होंने अपनी ट्रेड चॉइस नेशनल करियर सर्विसेज (पहले जिसका नाम VRC था ) के अनुसार नहीं भरी है वे 12 जुलाई 2019 को ITI AKS ,Nizammudin मैं जाकर अपना ट्रेड eligibility सर्टिफिकेट बनवा सकते है.

कृपया मदद के लिए या प्रवेश के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए [email protected] पर ईमेल करें|

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *