Study Material

ITI ट्रेड्स से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

कार्य करते समय जो दुर्घटना हो जाए तो-

दुर्घटना की सूचना तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारी को देनी चाहिए

ट्राई स्क्वायर के जी बिल्कुल नीचे अंडर कट लगाने का मुख्य कारण है-

ट्राई स्क्वायर की सुंदरता बढ़ाने के लिए

हेक्सा फ्रेम में ब्लेड को बांधने समय दांत होने चाहिए-

विग नेट की ओर

अप दांते पाए जाते हैं-

डबल कट फाइल पर  

स्क्रेपिंग के लिए अलाउंस रखा जाता है-

0.6 से 1.00 मिमी

एक मैट्रिक वर्नियर कैलिपर्स की लास्ट काउंट है-

0.005 मिमी

एक माइक्रोन का मान है-

0.01 मिमी

सबसे हल्की धातु है –

एलुमिनियम

बी ए स्क्रू थ्रेड का कोण होता है-

45 डिग्री

जोकि पुल्ली का प्रयोग किया जाता है-

 पुली पर बेल्ट की स्पर्स चाल बढ़ाने के लिए

सॉफ्ट बेसिस पद्धति में-

सॉफ्ट का साइज शेर होता है स्वीकृत टालारेंस होल पर दी जाती है

स्प्लेश लुब्रिकेशन का सर्वोत्तम उदाहरण है-

रिंग लुब्रिकेशन

एलमुनियम पर ड्रिलिंग करते समय किस कुलेंट का प्रयोग किया जाता है?

मिट्टी का तेल

स्क्रू  जैक पर चूड़ियां होती है-

स्क्वायर

वि ए थ्रेड  की गहराई होती है-

.6 p

हेक्सा  ब्लेड का साइज किया जाता है-

दोनों होल्स की सेंटर सेंटर दूरी तक है

कास्ट आयरन मैन ट्रेडिंग करते समय कौन सा कूलेंट प्रयोग किया जाता है?

आवश्यकता नहीं है

लैंथ बैड की धातु होती है-

कास्ट आयरन

हेक्सा ब्लेड में दांतो की सेटिंग-

की आवश्यकता है क्योंकि इससे ब्रेड और वर्कपीस के बीच घर्षण कम होता है

ट्विस्ट ड्रिल का पॉइंट एंगल किस पर निर्भर करता है?

ड्रिल की जाने वाली धातु पर

एक 20 मिमी साइज वाले ड्रिल की टैंपर सेक का साइज होता है-

MT-20

टेप  की रिशर्पनिंग के लिए उस पर कहां पर ग्रेडिंग करते हैं?

फ्लूट पर

सैंडल की  को फिट करने के लिए-

सब की- वह कहीं काटा जाता है

प्लग गेज की GO  साइड का व्यास होता है-

जॉब के न्यूनतम साइज के बराबर

ऑलवेजसी सिस्टम के अंतर्गत कौन सा कलियरनेस फिट  है?

20H7\G11

नट के बीच वासर का प्रयोग करने से किस उद्देश्य की प्राप्ति होती है?

अति का क्षेत्र पर फोर्स को बांटा जा सकता है

सबसे बड़ा लेटर साइज ड्रिल होता है?

10.49 मिमी

शकील में फाइल ब्रेन स्ट्रक्चर बनाने वाली विधि को कहते हैं-

नार्मलाइजिंग

लेथ पर अनियमित आकार के जॉब की फेसिंग करने के लिए उसे पकड़ा जाता है-

फेस प्लेट पर

हैमरिंग करते समय हैंडल को पकड़ना चाहिए-

हैंडल के सिरे पर

फाइल का कौन सा भाग हार्ड नहीं किया जाता है?

टैग

माइल्ड स्टील में हेक्साइंग करने के लिए ब्लेड के दांतो का पिच होना चाहिए-

1.4 मिमी

18-8  स्टेनलेस स्टील का अभिप्राय है-

18% क्रोमियम और  8% निकिल

शृंक रुल का प्रयोग किया जाता है-

 चाबी घाट बनाते समय

बेंच वाइस का साइज लिया जाता है-

जासू की चौड़ाई से

यदि पुराने कट में नया प्रयोग करते हैं तो वह है-

फस-फस कर चलेगा

हेक्सा ब्लेड के कारण दातों की की सेटिंग के कारण ब्लेड-

घर्षण कम होता है

फिनिश रिमिंग के द्वारा धातु कटती है-

0.02  से 0.05 मिमी

माइक्रोमीटर की अपेक्षा और वर्नियल क्लिपर्स के अधिक लाभ है क्योंकि इससे-

अंदरुनी बाहरी और गहराई कीमतों को अधिक रेंज में मापा जा सकता है

वर्नियर  रेबल प्रोटेक्टर का अल्पतमांक है-

5 डिग्री

सबसे भारी धातु है-

कास्ट आयरन

इंडियन स्टैंडर्ड्स फॉर थ्रेड की सिंगर डेप्थ है-

6 प

किसी बेसिक साइज पर स्वीकृत अधिकतम सीमा को-

हाई लिमिट कहते हैं

होल बेसिक पद्धति में-

होल का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृति टालरेस सॉफ्ट पर दी जाती है

मशीन की ओर होलिंग का अभिप्राय है-

मशीन को पूरी तरह से कॉल कर साफ करके तेल देने के बाद दोबारा फिट करना

माइल्ड स्टील में कार्बन की प्रतिशत मात्रा  होती है-

0.25%

दो मेटिंग पोटस के बीच कलियरनेस मापा जाता है-

फिलर गेज

किसी बोर के अंदरूनी व्यास की परिशुद्धता में माप लेने वाला इंस्ट्रूमेंट है-

इनसाइड माइक्रोमीटर

सकराई और के पॉइंट का कोण होता है-

12 डिग्री से 15 डिग्री

फ्लैट चीजेल की कटिंग एज पर थोड़ी कोनवेकसिटी होने का कारण है-

कटिंग एज के सिरे का दातू में प्रवेश रोकने के लिए

पहले किए हुए  सुराख के सिरों की बेवलिंग करने वाले प्रोसेस को कहते हैं-

काउंटर सीकिंग

कार्बाइड धातु की ग्रेडिंग के लिए कौनसी ग्रेडिंग व्हील प्रयोग करेंगे?

डायमंड

ड्रिल के साइज में किए हुए सुराख में भिन्नता आने का कारण है-

ड्रिल की कटिंग एजों की लंबाई असमान होना

एक डा ई ब्लॉक की ग्राइंडिंग करनी है जिस पर है ग्राइंडिंग करने के बाद भी पहले वाली हार्ड नेस बनी रहनी चाहिए। ग्राइंडिंग प्रोसेस के दौरान यदि डाई ब्लॉक और हिट हो जाता है तब वह खराब या स्क्रैप में डाल दिया जाता है। डाई ब्लॉक के सरफेस पर क्या होने से वह खराब माना जाता है?

जब वह सॉफ्ट हो जाती है

लेथ मशीन पर थ्रेडिंग करते समय किस पोस्ट के द्वारा केरे को मुंव किया जाता है?

लीड स्क्रु

नट  के नीचे स्प्रिंग वाशर लगाने का क्या कारण है?

कंपन के कारण नटविला होने से बचाने के लिए

सेमी- परमानेंट फास्ट नर्स को-

 हल्का ताप देकर अलग किया जा सकता है

सबसे छोटे साइज का इनसाइड माइक्रोमीटर से लूपर किस रेंज में ग्रेजुएशन बनी होती है?

टेलीस्कोपिक

एक वर्नियर कैलिपर्स का लिस्ट काउंट 0.05 मिमी है, तो उसके वर्नियर स्केल व मेन स्केल डिवीजन होंगे –

25 वर्नियर स्केल और 19 (119 मिमी) मेन स्केल डिवीजन

पैरेलल ब्लॉकों का प्रयोग कहां पर किया जाता है?

जॉब को हॉरिजेंटल सेट करने के लिए

आयरन और कार्बन के मिश्रण को कहते हैं-

स्टील

कॉन्बिनेशन सेट के किस हेड के साथ स्क्राइबर संलग्न रहता है-

प्रोट्रेक्टर हेड

बेंच वाइस की जो प्लेटो की धातु होती है-

टूल स्टील

नये ब्लेड को पुराने कट में प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि-

पुराने कट का स्थान नए ब्लड के लिए प्रयुक्त नहीं होता है

हैलीकल फल्यूटिड रिमर पर प्राय: हेलिक्स की दिशा होती है-

लेफ्ट हैंड

जिंग बुशेज की धातु होती है-

टूल स्टील

ब्रॉस एक प्रकार का है-

नॉन फेरस एलोय

सेफ ऐज फाइल का उपयोग किया जाता है-

स्लंगन भुजाओं को बचाने के लिए

एक 6H7 सुराख की रिंमीग करनी है। किस साइज की ड्रिल की आवश्यकता होगी?

6.0 मिमी

प्राय: किसी स्टैंडर्ड लंबाई वाले हेक्सा ब्लेड का प्रयोग किया जाता है?

250 मिमी

मशीन रीमर की अपेक्षा हैंड रीमर कैसे भिन्न होता है?

कटिंग एंजों के लिए स्पेन्सिंग असमान होती है

स्टील में कार्बन की प्रतिशत मात्रा बढ़ाने से क्या प्रभाव पड़ता है?

हार्डनेस बढ़ जाती है

पतले सेक्सनो की कटिंग के लिए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि-

ब्लेड के दो या तीन दांते जॉब के संपर्क में रहें

वर्नियर बेवल प्रोटेक्टर के किस भाग पर वर्नियर डिवीजन बने होते हैं?

डायल

सभी परिस्थितियों में वी-ब्लॉक के वी-ग्रूव का कोण होता है-

90

एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

मशीनिंग गुणों में सुधार लाना

लेथ टूल पर रेक ऐंगल किसलिए दिया जाता है?

चिप्स को निकालते समय गाइड करने के लिए

कंबीनेशन के सक वायरल हेड से किस कोण की मार्किंग है चेकिंग की जा सकती है?

90 और 45 दोनों पर

बेंच वाइस के जोश खुलते हैं –

वी- आकार

टंग्स्टन कार्बाहड ब्लेड वाले रीमर का प्रयोग किया जा सकता है-

हाई स्पीड पर

सरफेस हार्डनिंग की एक विधि में एलोय स्टील के प्लेट पर अमोनिया गैस का प्रयोग किया जाता है?

नाइट्राइडिंग

एका हार्ड की स्टील में किस प्रकार के ग्रेन होते हैं?

फाइन

ट्राई स्क्वायर का साइज लिया जाता है-

स्टॉक की लंबाई से

क्रॉस कट चीजल प्रयोग किया जाता है-

चाबी घाट बनाने के लिए

फाइल की धातु होती है-

टूल स्टील

फाइलिंग के लिए अलाउंस होता है-

0.025 से 0.5 मिमी

एक मीट्रिक आउट साइड माइक्रोमीटर का लिस्ट काउंट है-

0.1 मिमी

इंग्लिश माइक्रोमीटर के स्पीण्डल पर चूड़ियों का पिच है-

1\50

गन मेटल ऐलॉय है-

कॉपर और जिंक

एक्मि स्क्रू थ्रेड का कोण होता है-

55 डिग्री

सिंगल स्टार्ट थ्रेड में-

लीड व पिच बराबर होती है

श्रीकैंट फिट का सर्वोत्तम उदाहरण है-

बैलगाड़ी  के पहिए पर फिट रिम

लकूलेंट का प्रयोग किया जाता है-

कार्य किया करते समय टूल तथा कार्य को ठंडा करने के लिए

माइल्ड स्टील पर प्रयोग करने के लिए ड्रिल का कटिंग एंगल होता है-

118 डिग्री

पिग  आयरन बनाया जाता है-

पूडलिंग  फर्नेस से

पहले बनी फराक को कुछ गहराई तक बड़ा करने को कहते हैं-

काउंटर बोरिंग

हेक्सा ब्लेड की धातु होती है-

लो eएलोय

ड्रिल ग्रेडिंग करते समय कौन सा एंगल परिवर्तनशील नहीं होता है?

कलियरनेस एगल

यदि हैमर में हैंडल दूध फिट है तब-

हैमर निकल सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है

बेंच वाइस का सफल घुमाने पर भी मूवेबल जो मुंव नहीं करता जिसका कारण है-

स्पीण्डल की पिंन  का टूटना

 एक M5  टेप से टाइपिंग किस साइज की ड्रिल करने की आवश्यकता होगी?

4.0 मिमी

ड्रिल स्लीव  का प्रयोग कब किया जाता है जब मशीन के संपल के पेपर बोर्ड की अपेक्षा ड्रिल-

छोटा होता है

टेपिंग हो जाना चाहिए-

टेप के कोर या माइनर डायमीटर के बराबर करके

बिना धातु को हटाए किसी विधि के द्वारा स्क्रू थ्रेड का उत्पादन किया जाता है?

थ्रेड रोलिंग

डिवाइडर का साइज लिया जाता है-

लेग्स की पूरी लंबाई से

ड्रिल सॉकेट का प्रयोग किया जाता है जब मशीन के पेपर बोर्ड की अपेक्षा ड्रिल की टेपर शेक-

बड़ी होती है

ड्रिल का कटिंग एंगल निर्भर करता है-

ड्रिल के साइज पर

ग्रेड- वी वाले भी ब्लॉक की धातु होती है-

 रॉट आयरन

फाइल पर कॉन्वेकीसिटी देने का उद्देश्य है-

कोनाकेव सरफ़ेसों को फाइल करने के लिए

सबसे छोटा नंबर साइज ड्रिल होता है-

0.343

स्टील को ऊंच क्रिटिकल तापमान पर गर्म करने के बाद कमरे का तापमान धीरे धीरे करने को कहते हैं-

हार्डनिंग

स्टील मैं कार्बन की मात्रा बढ़ाने में-

ड्क्टिलिटी  बढ़ती है

ड्राइविंग प्लेट का प्रयोग करने का मुख्य उद्देश्य है-

डेड  सेंटर को पकड़ने के लिए

हैमर का आई होल अंडाकार व्रत और की और टेपर होता है क्योंकि-

इसे हैंडल और वेद को स्थान मिल जाता है जिससे चोट मारते समय हैमर हैंडल से बाहर नहीं निकलने पाता है।

एक हार्ड कि स्टील में किस प्रकार के ग्रेन होते हैं?

फाइन

‘Go’ लिमिट होती है-

सॉफ्ट की अपर लिमिट, होल की लोअर लिमिट

लैपिंग की जाती है-

उच्च क्वालिटी को सर्फेस फिनिश लाने के लिए

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

1 day ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago