अगर आप लाभ और हानि से जुड़े सवाल निकलना चाहते है तो आप यह पता होना बहुत जरुरी है की क्रय और विक्रय मूल्य क्या होता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको लाभ एवं हानि से जुडी जानकारी दे रहे है.
लाभ एवं हानि

क्रय मूल्य
वह मूल्य जिस पर कोई वस्तु खरीदी जाती है,वस्तु का क्रय मूल्य कहलाता है.
नोट- वस्तु को लाने वाले जाने में तथा अन्य वह उपरिव्यय में आते हैं. यदि प्रश्न में उपरिव्यय दिए गए हो, तो उन्हें क्रय मूल्य में सम्मिलित कर लेते हैं.
विक्रय मूल्य
वह मूल्य जिस पर कोई वस्तु बेची जाती है, वस्तु का विक्रय मूल्य कहलाता है.
लाभ
यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य से अधिक हो, तो वस्तु को बेचने पर लाभ होता है. आसान भाषा में कहें तो अगर कोई वस्तु खरीदे गए मूल्य से ज्यादा दाम में दोबारा बेंची जाती है तो उसको हम उस वस्तु का लाभ कहते है.
लाभ = विक्रय मूल्य- क्रय मूल्य
लाभ % = विक्रय मूल्य- क्रय मूल्य / विक्रय मूल्य * 100
हानि
यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य वस्तु के क्रय मूल्य से कम हो, तो वस्तु को बेचने पर हानि होती है. अगर आसान भाषा में कहा जाए तो अगर कोई वस्तु खरीदे गए दाम से कम दाम में दोबरा बेंची जाती है तो उसको हम हानि कहते है.
हानि= क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य
हानि % = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य/क्रय मूल्य *100
नोट
लाभ हानि की गणना क्रय मूल्य पर की जाती है.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको लाभ एवं हानि, लाभ हानि की ट्रिक, लाभ हानि के प्रश्न, लाभ हानि प्रश्न, लाभ और हानि के सूत्र, लाभ और हानि के सवाल, लाभ हानि प्रश्न उत्तर के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.