(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Q. कोलखोज एक सामूहिक कृषि मॉडल है जिसे ___ में पेश किया गया है।
(A) यूएसए
(B) चीन
(C) रूस
(D) क्पूबा
Q. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) एकमात्र “वैधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो राष्ट्रों के बीच व्यापार के नियमों का संचालन करती है।
II. अफगानिस्तान 164वें सदस्य के रूप में 293 को विश्व व्यापार संगठन में शामिल हुआ।
नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन करें।
(A) कथन I सही है
(B) कथन I और II दोनों सही हैं
(C) कथन II सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. विंडो का वह भाग है जो वर्तमान टैब में उपस्थित वेब पेज को धारण करता है
(A) कमांड बार
(B) स्टेटस बार
(C) कंटेंट एरिया
(D) फेवरिट्स बार
Q. शब्द BRAKES में कितने अक्षरों की स्थिति उन्हें वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने पर अपरिवर्तित रहेगी?
(A) कोई नहीं
(B) दो
(C) एक
(D) तीन
Q. 2017 से परिचालन में एकल व्यापक अप्रत्यक्ष कर का नाम बताइए
(A) सीमा कर
(B) आबकारी शुल्क
(C) मूल्य वर्धित कर
(D) वस्तु और सेवा कर
Q. प्रति ___________ वर्ष में एक बार रिज़र्व बैंक के साथ परामर्श से भारत सरकार स्फीति लक्ष्य निश्चित करती है।
(A) 5
(B) 3
(C) 4
(D) 1
Q. शरीर में छिद्रों और वाल्स में कैनाल मौजूद होता है
(A) एनेलिडा
(B) अमेलिडा
(C) केटेनोफोरा
(D) पोरिफेरा
Q. ______ एक अत्यंत उच्च-गति, निम्न-लागत प्रक्रिया है, जो कंप्यूटर जनित सूचना को प्रत्यक्षतः कंप्यूटर टेप या कार्टरिज से एक छोटे माइक्रोफिल्म मीडिया से अभिलेखित करती है।
(A) कंप्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(B) कैरेक्टर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(C) कंप्यूटर ओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
(D) कैरेक्टर ओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
Q. IAEA को व्यापक रूप से विश्व का ___________ कहते हैं।
(A) शांति और विकास के लिए परमाणु
(B) शक्ति और औषधियों के लिए परमाणु
(C) गति और विनाश के लिए परमाणु
(D) टुकडों और डाउनलोड के लिए परमाणु
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अपरदाहारी है ?
(A) केचुआ
(B) मधुमक्खी
(C) तिलचट्टा
(D) एस्केरिस
Q. क्रोध : रोष : : नमी : ?
(A) जलना
(B) दु:खी
(C) बौछार
(D) शुष्क
Q. अनुच्छेद 371A के तहत किसे विशेष दर्जा दिया गया था ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) मणिपुर
(D) नागालैंड
Q. वस्तु का बाजार मूल्य (p) गुणा फर्म का निर्गत (q) हमें प्राप्त होता है
(A) सीमांत राजस्व
(B) औसत राजस्व
(C) कुल राजस्व
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. अनर्जक आस्तियों (NPAS) या वेऋण जिन पर उधारकर्ताओं ने चूक की है, की बढ़ती समस्या को सुलझाने के लिए ________ की स्थापना की गई है।
(A) अच्छे बैंक
(B) सच्चा बैंक
(C) भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र
(D) खराब बैंक
Q. ____ ऐसा कार्य है जहाँ कोई व्यक्ति, जिसे कोई संपत्ति को सौंपा गया है, बेईमानी से किसी संपत्ति का दुरुपयोग करता है, या बेईमानी से उस संपत्ति का उपयोग करता है या कानून अथवा अनुबंध के किसी भी निर्देश का उल्लंघन करता है या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसा करने के लिए जानबूझकर पीड़ित करता है।
(A) धोखा देना
(B) संपत्ति का आपराधिक उल्लंघन
(C) आपराधिक विश्वासघात
(D) अतिचार
Q. A, B से तीन गुना अच्छा काम करने वाला है और इसलिए, A को एक काम पूरा करने में B से 60 दिन कम समय लगता है, वे एक साथ काम करते हुए इसे कितने समय (दिनों) में पूरा कर सकते हैं?
(A) 22 दिन
(B) 23 दिन
(C) 22 ½ दिन
(D) 23 ¼ दिन
Q. XeF6, की संरचना है
(A) वर्ग द्विपिरामिडीय
(B) विकृत अष्टकोणीय
(C) वर्ग समतल
(D) विकृत वर्ग समतल
Q. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं I C,F की कमी B.Eके पति का भाई है । D, A का पिता और F का दादा है। समूह में दो पिता, तीन भाई और एकमाता है । F,E से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चाचा
(B) पुत्री
(C) पति
(D) पुत्र
Q. डिजिटल सिग्नेचर ___________ क्रिप्टोग्राफी पर आधारित होते हैं।
(A) निजी-की
(B) साझा-की
(C) सार्वजनिक-की
(D) आंतरिक-की
Q. सरकार (भारत) का वर्ष 1951-52 में सकल घरेलू का कितना प्रतिशत व्यय शिक्षा पर था?
(A) 4.20%
(B) 0.64%
(C) 2.18%
(D) उपरोक्त में से कई नहीं
Q. किसी के संस्कृति को गहन अध्ययन करने के उसके स्वयं के मानकों द्वारा मूल्यांकन करने के प्रयास को _________ कहा जाता है।
(A) सांस्कृतिक साम्राज्यवाद
(B) (A) और (C) दोनों
(C) सांस्कृतिक सापेक्षतावाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. एक तांबे के तार को 81 cm क्षेत्रफल वाले वर्ग के आकार में मोड़ा गया है । यदि उसी तार को अर्धवृत्त के रूप में मोड़ा जाता है, तो अर्धवृत्त की त्रिज्या (m) होगी (Π= 22/7 लें)
(A) 16
(B) 10
(C) 14
(D) 7
Q. ______ सीपीयू और मेमोरी के बीच आंकड़ा स्थानांतरण हेतु एक पथ उपलब्ध कराता है।
(A) डाटा बस
(B) कंट्रोल बस
(C) एड्रेस बस
(D) उपरोक्त में से कोई भी
Q. केंद्र सरकार की सनराइज परियोजना है
(A) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में कोविड-19 की रोकथाम
(B) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में मलेरिया की रोकथाम
(C) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में एड्स की रोकथाम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित श्रृंखला में, कितनी विषम संख्याएँ हैं जो 3 या 5 से विभाज्य हैं और जिनके बाद विषम संख्या और उसके बाद सम संख्या है ?
12, 19, 21, 3, 25, 18, 35, 20, 22, 21, 45, 46, 47, 48, 9, 50, 52, 54, 55, 56
(A) कोई नहीं
(B) तीन
(C) एक
(D) दो
Q. पहला गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) बेलग्रेड
(B) बैंगलोर
(C) दिल्ली
(D) ढाका
Q. उपग्रह मिशन – TRISHNA ____ हेतु है।
(A) पारिस्थितिकीय संतुलन निगरानी
(B) पारिस्थितिक तंत्र दबाव और जलप्रयोग निगरानी
(C) कीटनाशी निगरानी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. _____ROM के भीतर कई मार्गों और आरंभिक (स्टार्ट-अप) अनुदेशों का एक समुच्चय बनाता है।
(A) यूनिवर्सल सीरियल बस (USB)
(B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS)
(C) पोर्ट
(D) विस्तारण पोर्ट
Q. 44 बच्चों की एक कक्षा में अमन 11वें स्थान पर है, अंतिम से इसका रैंक क्या होगा?
(A) 33
(B) 35
(C) 34
(D) 37
Q. मेढक में RBC होते हैं
(A) समूलोच्छेदक
(B) केन्द्रक
(C) बाइफिड
(D) ट्राइफिड
Q. व्यक्तिगत उधारकर्ता की उधार पात्रता के मूल्यांकन करने वाली एजेंसी है
(A) CIBIL
(B) CABIL
(C) MyBIL
(D) FIBIL
Q. वायुमंडल की वह परत जिसमें ओजोन परत स्थित है
(A) क्षोभ मंडल
(B) आयन मंडल
(C) समताप मंडल
(D) थर्मोस्फीयर
Q. यदि MENTAL शब्द को LNDFMOSUZBKM लिखा जाता है, तो उस कोड में TEST शब्द को कैसे लिखा जाएगा?
(A) UVFGTIIV
(B) SUDFORSM
(C) SUDFRTSU
(D) RSCDORRS
Q. _____ को लगातार रिफ्रेश करते रहना होता है, ताकि सूचना भंडारित रहे, अन्यथा यह उसे खो देगा जो इसने धारण किया है।
(A) डायनमिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (DRAM)
(B) डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डायनमिक रेण्डम ऐक्सेस मेमरी (DDR-SDRAM)
(C) स्टैटिक रैण्डम ऐक्सेस मेमरी (SRAM)
(D) सिंक्रोनस डायनमिक रेण्डम ऐक्सेस मेमरी (SDRAM)
Q. एक घन को 13 काट लगाते हुए अधिकतम कितने टुकड़ों में काटा जा सकता है ?
(A) 14
(B) 150
(C) 76
(D) 100
Q. बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर से कौन-से चक्रवात उत्पन्न होते हैं ?
(A) उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(B) पश्चिमी चक्रवात
(C) समशीतोष्ण चक्रवात
(D) पूर्वी चक्रवात
Q. निपा विषाणु मनुष्यों में ___________ द्वारा फैलता है।
(A) सूअर
(B) गाय
(C) कुत्ते
(D) गधे
Q. CPU का मतलब है
(A) कंप्यूटर प्रीप्रोसेसिंग यूनिट
(B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(D) सेंट्रल प्रीप्रोसेसिंग यूनिट
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…