(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Q. भारत का कौन सा राज्य जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Q. भारत का कौन सा शहर सूती कपड़ों की राजधानी (कोटनोपोलिस) के रूप में प्रसिद्ध है ?
(A) सूरत
(B) नागपुर
(C) मुम्बई
(D) राजकोट
Q. निम्न में से कौन सा यूरोप महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(A) विनामाला
(B) माउंट एल्ब्रुस
(C) माउंट पेरडू
(D) माउंट ब्लांक
Q. स्वेज नहर जोड़ती है
(A) लाल सागर से काला सागर
(B) भूमध्य सागर से काला सागर
(C) भूमध्य सागर से लाल सागर
(D) अंध महासागर से प्रशांत महासागर
Q. राजस्थान के खनिज संसाधनों तथा उनके उत्पादक स्थलों का मिलान कीजिए :
I. टंग्स्टन A. लीलवानी
II. मैंगनीज B. डेगाना
III. ताँबा . C. जावर माला
IV. सीसा-जस्ता D. खेतड़ी सिंघाना
(A) A B C D
(B) C D B A
(C) D C A B
(D) B A D C
Q. पर्वतों और उनकी स्थिति वाले देशों का मिलान कीजिए :
पर्वत का नाम – देश
A. पिनाईन – इंग्लैण्ड
B. दक्षिणी आल्प्स – न्यूजीलैण्ड
C. अप्लेशियन – ब्राजील
(A) A और B
(B) A और C
(C) B और C
(D) केवल A
Q. कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा के मध्य स्थित पठार है :
(A) भोराट
(B) उड़िया
(C) छप्पन
(D) मेसा
Q. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र अर्द्धशुष्क अथवा स्टेपी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है ? .
(A) जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुन्झुनू
(B) प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां
(C) गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू
(D) उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
Q. भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ?
(A) 29 अगस्त, 1947
(B) 22 नवम्बर, 1947
(C) 9 जुलाई, 1946
(D) 26 अगस्त, 1947
Q. . भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यों के उच्च न्यायालयों को मूल अधिकारों के प्रवर्तन का अधिकार देता है ?
(A) अनुच्छेद-124
(B) अनुच्छेद-226
(C) अनुच्छेद-229
(D) अनुच्छेद-32
Q. नागोया औद्योगिक प्रदेश है :
(A) चीन का
(B) दक्षिण कोरिया का
(C) मलेशिया का
(D) जापान का
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…