एक विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 35% अंक प्राप्त करने थे । उसने 650 अंक प्राप्त किए और 50 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया । पूर्णांक कितने थे ?

(A) 2500
(B) 2000
(C) 1500
(D) 1000

 

Q. राज्य सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित कर सकता है। ऐसी सेवा अधिरोपित करने में राज्य निम्नांकित में से किस आधार समूह पर कोई विभेद नहीं कर सकता है ?

(A) धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग
(B) लिंग, धर्म, मूलवंश या जाति
(C) मूलवंश, जाति, उद्भव, जन्मस्थान
(D) धर्म, मूलवंश, उद्भव, निवास

Q. लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करेगा ?

(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के प्रधानमंत्री को
(C) भारत के उप-राष्ट्रपति को
(D) लोक सभा के उपाध्यक्ष को

Q. राज्यों के किस समूह में द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका है ?

(A) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु
(B) बिहरि, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक
(C) बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा
(D) राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक*

Q. भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित करते हैं –

(A) संसद के निम्न सदन के साधारण बहुमत द्वारा
(B) संसद के उच्च सदन के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
(C) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा
(D) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा और उस सदन में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा।

Q. राजस्थान पंचायती राज (उपबन्धों का अनुसूचित क्षेत्रों में उनके लागू होने के सम्बन्ध में उपान्तरण) नियम, 2011 के अन्तर्गत निम्नांकित में से कौन सी परिस्थिति में ग्राम सभा की विशेष बैठक बुलायी जा सकती है ?

(A) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 5 प्रतिशत या 25 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(B) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 10 प्रतिशत या 25 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर
(C) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 5 प्रतिशत या 50 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी लिखित सूचना के आधार पर।
(D) ग्राम सभा के कुल सदस्यों में से कम से कम 10 प्रतिशत या 50 सदस्यों, इसमें से जो भी अधिक हो, द्वारा सचिव को दी गयी. लिखित सूचना के आधार पर ।

Q. राजस्थान के किस मुख्यमंत्री की ‘कामचलाऊ सरकार’ (केयरटेकर गवर्नमेन्ट) के विरुद्ध विधान सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था ?

(A) जयनारायण व्यास
(B) टीकाराम पालीवाल
(C) मोहनलाल सुखाड़िया
(D) हरिदेव जोशी

Q. राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल

Q. विशाखा बनाम राजस्थान सरकार प्रकरण में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन का सम्बन्ध है

(A) बाल अपराध
(B) महिला घरेलू हिंसा को रोकना
(C) यौन उत्पीड़न को रोकना
(D) महिला बेगारी प्रथा

Q. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का है ?

(A) पाँच वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) छः वर्ष
(D) दो वर्ष

Q. यदि उप-राष्ट्रपति का पद रिक्त है. तो भारत का राष्ट्रपति निम्नांकित में से किसे सम्बोधित करते हुए अपना त्यागपत्र देगा ?

(A) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(B) लोक सभा के अध्यक्ष को
(C) उप-राष्ट्रपति को
(D) राज्य सभा के उप-सभापति को

Q. राजस्थान लोक सेवा गारन्टी डिलिवरी अधिनियम के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?

(A) प्रारंभ में अधिनियम में 15 विभागों की 108 सेवाओं को शामिल किया गया ।
(B) सरकार ने सेवाएं प्रदान नहीं करने और उसमें देरी होने पर जुर्माने का प्रावधान किया।
(C) नियत समय सीमा की गणना करते समय अवकाशों को शामिल नहीं किया जायेगा।
(D) प्रथम अपील, द्वितीय अपील तथा पुनरीक्षण आवेदन के साथ फीस देय होगी।

Q. निम्नांकित में से कौन सी राज्यपाल के पद के लिए शर्ते हैं ?

i. वह भारत का नागरिक है।
ii. वह संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा |
iii. वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा
iv. वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है । सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) केवल i और iv
(B) केवल ii और iii
(C) केवल i, ii और iii
(D) i, ii, iii और iv

Q. नरसिम्हन समिति संबंधित है –

(A) उच्च शिक्षा सुधार
(B) कर संरचना सुधार
(C) बैंकिंग संरचना सुधार
(D) नियोजन क्रियान्वयन सुधार

Q. भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य विषय (theme) क्या था ?

(A) अधिक तीव्र तथा अधिक समावेशी विकास
(B) तीव्र, अधिक समावेशी तथा सुस्थिर वृद्धि
(C) न्याय एवं समानता के साथ वृद्धि
(D) सतत् विकास

Q. सामाजिक न्याय सन्तुलन है :

(A) व्यक्तिगत अधिकार एवं सामाजिक नियंत्रण के मध्य
(B) समाज एवं व्यक्ति के मध्य
(C) मूल अधिकार एवं न्याय प्रणाली के मध्य
(D) व्यक्ति एवं परिवार के मध्य

Q. भारत सरकार ने एक सुधार पैकेज (आत्मनिर्भर भारत अभियान) की घोषणा की । यह प्रोत्साहन पैकेज भारत के सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत था ?

(A) 5 प्रतिशत
(B) 10 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत

Q. सार्वजनिक आवश्यकताएँ जो उपभोक्ताओं की वरीयता के आधार पर संतुष्ट होती हैं, कहलाती है.

(A) मेरिट आवश्यकताएँ
(B) सामूहिक आवश्यकताएँ
(C) सामाजिक आवश्यकताएँ
(D) उपयोगिता उन्मुख आवश्यकताएँ

Q. भारत सरकार की ‘पहल’ (PAHAL) योजना संबंधित है

(A) विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण
(B) उपभोक्ताओं के खाते में एल.पी.जी. अनुदान स्थानांतरण
(C) बालिका शिक्षा संवर्धन
(D) वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करवाना

Q. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक (HDI) का सूचक नहीं है ?

(A) जीवनस्तर
(B) शिक्षा
(C) जीवन प्रत्याशा
(D) पर्यावरण की स्थिति

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाएँ जो राजस्थान राज्य से सम्बद्ध है और जिनका जन्म ____ की पहली तारीख या उसके बाद हुआ है, वित्तीय सहायता के लिए पात्र हैं। 

(A) मई, 2016
(B) जून, 2016
(C) जुलाई, 2016
(D) अगस्त, 2016

Q. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – सूक्ष्म सिंचाई (PMKSYMI) के तहत किसानों की सभी श्रेणियों के लिए केन्द्र और राज्य की हिस्सेदारी का क्या अनुपात है ?

(A) 40 : 60
(B) 50 : 50
(C) 60 : 40
(D) 70 : 30

Q. राजस्थान सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 1.0 के अनुसार किस जिले ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये ?

(A) झुंझुनूं
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर

Q. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला है :

(A) जालौर
(B) सिरोही
(C) बाड़मेर
(D) बाँसवाड़ा

Q. राजस्थान में नवजीवन योजना प्रारम्भ की गई है :

(A) अवैध शराब के निर्माण में शामिल व्यक्तियों, समुदायों हेतु
(B) नशे के आदियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु
(C) राज्य सरकार के स्कूलों में विकलांग बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु
(D) कैदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

Q. लेखांकन में समाहित है :

a. आँकड़ों के संग्रहण की प्रणाली एवं उक्त प्रणाली द्वारा सूचनाओं का प्रेषण
b. लेन-देन पर नजर रखना
c. वित्तीय जानकारी देना

(A) केवल a
(B) a तथा b
(C) a तथा c
(D) a, b तथा c

Q. निम्न में से कौन सा राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है ?

(A) कर
(B) सरकारी व्यय
(C) बैंक दर
(D) सार्वजनिक ऋण

Q. पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर क्यों झुक जाता है?

(A) थकान के कारण
(B) वेग अधिक करने के लिए
(C) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
(D) धार्मिक मान्यताओं के कारण

Q. मानव शरीर में ग्लूकोज इस रूप में संगृहीत होता है

(A) स्टार्च
(B) ग्लाइकोजन
(C) फ़्रक्टोज
(D) माल्टोज

Q. मनुष्य के शरीर का कठोरतम पदार्थ है

(A) केराटिन
(B) हड्डी
(C) दाँत का इनेमल
(D) अमीनो अम्ल

Q. थारपारकर किस पशु की नस्ल है ?

(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) भेड़ 1

Q. निम्न में से किस समग्र को राष्ट्रीय आय कहा जाता है ?

(A) बाज़ार कीमत पर विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(B) साधन लागत पर विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(C) बाज़ार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद
(D) साधन लागत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद

Q. निम्नलिखित में से कौन सी सब्जी मूल (जड) नहीं है ?

(A) आलू
(B) गाजर
(C) मूली
(D) शलजम

Q. निम्न में से डेटा की सबसे छोटी संभव इकाई क्या है

(A) बिट
(B) बाइट
(C) किलोबाइट
(D) मेगाबाइट

Q. कौन सा पानी में घुलनशील विटामिन है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B1
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E

Q. निम्नलिखित में से कौन सी गैसें अम्लीय वर्षा के लिए मुख्यतः उत्तरदायी हैं ?

(A) ऑक्सीजन और कार्बन मोनोक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजनी
(C) सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्स ऑक्साइड

Q. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है ?

(A) अविकानगर, टोंक
(B) जोरबीर, बीकानेर
(C) तबीजी, अजमेर
(D) दुर्गापुरा, जयपुर

Q. शब्द नैनो-टेक्नोलॉजी’ का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

(A) नोरिओ तानिगुची
(B) शिनया यामानाका
(C) योशिनोरी ओहसुमी
(D) हिरोशी किमुरा

Q. सीएसआईआर का केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) स्थित है

(A) लखनऊ
(B) पिलानी
(C) अजमेर
(D) नई दिल्ली

Q. विद्युत प्रतिरोध की इकाई होती है

(A) एम्पीयर विद्युत धारा
(B) बोल्ट
(C) कूलॉम्ब
(D) ओम

Q. निम्न में से कौन सा रसायन एलर्जी क्रिया के दौमुक्त होता है ?

(A) हैप्टेन
(B) हिस्टामिन
(C) हिपेरिन
(D) गंधक का अम्ल (H,SO)

Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) स्थापना कब हुई ?

(A) 1 अगस्त, 1969
(B) 10 अगस्त, 1966
(C) 12 अगस्त, 1969
(D) 15 अगस्त, 1969

Q. कथन : “इलाके में बाढ़ से प्रभावित बहुत से लोग राहत शिविर में भोजन, पानी और
आश्रय के लिए इकट्ठे हो गये ।” ।
अवधारणाएँ:
I. बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने हेतु राहत शिविर में पर्याप्त सामग्री है।
II. वो लोग जिनके घर पानी में पूर्णरूप से डूबे हैं उनको राहत शिविरों में अस्थायी आश्रय दिया जायेगा ।
III. अभी बाढ़ से प्रभावित बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो राहत शिविरों में नहीं पहुंच सके। तब कौन सा/कौन सी अवधारणाएँ कथन में अन्तर्निहित हैं ?

(A) सभी अन्तर्निहित हैं।
(B) केवल I और II अन्तर्निहित हैं।
(C) केवल I और III अन्तर्निहित हैं।
(D) कोई भी अन्तर्निहित नहीं है ।

Q. अभिकथन (A): पत्तियों का रंग हरा है। .
कारण (R) : क्लोरोफिल, पत्तों में मौजूद एक हरा वर्णक है।
सही विकल्प चुनें :

(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।X
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Q. फुकुशिमा दायची (जापान) न्यूक्लियर त्रासदी में प्राथमिक रूप से निकलने वाले रेडियोएक्टिव न्यूक्लीयाइड्स थे

(A) फ्लु ओरीन एवं कैल्सियम
(B) ऑक्सीजन 18 एवं बेरियम
(C) आयोडीन-131 एवं क्लोरीन
(D) आयोडीन-131 एवं सीज़ियम-137

Q. दी गई संख्या श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को बताएँ 12, 6, 18, 9, 26, 13, 36, 18, ?

(A) 48
(B) 21
(C) 46
(D) 60

Q. एक निश्चित कूट भाषा में
134 का अर्थ है अच्छी और स्वादिष्ट’
478 का अर्थ है अच्छी तसवीरें, देखें’
729 का अर्थ है तसवीरें फीकी हैं।
निम्नलिखित में से कौन सा अंक ‘देखें’ के लिए है

(A) 9
(B) 2
(C) 1
(D) 8

 

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago