एक विद्युत-फ्यूज तार की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए ?

(A) निम्न गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(B) उच्च गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(C) निम्न गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(D) उच्च गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरो

Q. जैव-ऑक्सीजन माँग निम्नलिखित में से किसके लिए एक मानक मापदंड है ?

(A) उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए।
(B) जलीय पारिस्थितिक-तंत्रों में प्रदूषण जाँचने के लिए।
(C) वन पारिस्थितिक-तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए।
(D) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए

Q. भारत छोड़ो आंदोलन के समय किसने “करो या मरो” नारा दिया था ?

(A) लोकमान्य तिलक
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

Q. भारत सेवक समाज (सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी) की स्थापना किसने की थी ?

(A) बी.जी. तिलक
(B) जी.के. गोखले
(C) अनन्त पटवर्धन
(D) एम.जी. रानाडे

Q. हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में माह एवं वर्ष में विलय हुआ :

(A) फरवरी, 1949
(B) फरवरी, 1948
(C) नवम्बर, 1947
(D) नवम्बर, 1948

Q. रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है ?

(A) धौलीगंगा और अलकनंदा
(B) नंदाकिनी और अलकनंदा
(C) मंदाकिनी और अलकनंदा
(D) भागीरथी और अलकनंदा

Q. ‘पूसा सिंधु गंगा’ किस फसल की एक किस्म है ?

(A) चना
(B) मसूर
(C) धान
(D) गेहूँ

Q. जैव-विविधता निम्नलिखित में से किन माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई है ?

(a) मृदा निर्माण
(b) मृदा अपरदन की रोकथाम
(c) अपशिष्ट का पुनःचक्रण
(d) फसलों का परागण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(A) (a), (b), (c) और (d)
(B) केवल (a) और (d)
(C) केवल (b), (c) और (d)
(D) केवल (a), (b) और (c)

Q. स्वेज नहर निम्नलिखित में से किनको मिलाती है ?

(A) फारस की खाड़ी और अरब सागर
(B) भूमध्य सागर और ओमान की खाड़ी
(C) ओमान की खाड़ी और लाल सागर
(D) भूमध्य सागर और लाल सागर

Q. विश्व में टंग्स्टन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है ?

(A) यू.एस.ए.
(B) रूस
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया

Q. राजस्थान में “छप्पन का मैदान” किस नदी के बेसिन में स्थित है ?

(A) बनास
(B) चम्बल
(C) माही
(D) लूनी

Q. सूची-I और सूची-II को सुमेल करके नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(यूरेनियम केन्द्र) (राज्य)
(A) दोमियासियात i. राजस्थान
(B) लम्बापुर ii. कर्नाटक
(C) रोहिली iii. मेघालय
(D) गोगी iv. आन्ध्र प्रदेश

(A) iv ii iii i
(B) i iii iv ii
(C) ii i iii iv
(D) iii iv i ii

Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(एल्युमिनियम कम्पनी) (अवस्थिति)
(A) बालको i. हीराकुड
(B) हिन्डालको ii. कोरबा
(C) इण्डियन एल्युमिनियम कम्पनी iii. कोरापुट
(D) नालको iv. रेणुकूट

(A) ii i iv iii
(B) iii iv i ii
(C) ii iv i iii
(D) iii i vi ii

Q. ‘ग्रीन मफलर’ सम्बन्धित है

(A) जल प्रदूषण से
(B) ध्वनि प्रदूषण से
(C) वायु प्रदूषण से
(D) मृदा प्रदूषण से

Q. 2001-2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम थी ?

(A) पाली
(B) बूंदी
(C) गंगानगर
(D) झुन्झुनूं

Q. 9 दिसम्बर, 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रही ?

(A) 3 वर्ष, 1 माह, 16 दिन
(B) 2 वर्ष, 11 माह, 19 दिन
(C) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन
(D) 2 वर्ष, 11 माह, 17 दिन .

Q. चम्बल नदी पर बने हुए निम्नलिखित बाँधों में से कौन से राजस्थान में स्थित हैं ?

(A) कोटा बैराज
(B) गांधी सागर बाँध
(C) जवाहर सागर बाँध
(D) राणा प्रताप सागर बाँध
नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A), (C) और (D)
(B) (A), (B), (C) और (D)
(C) केवल (A) और (D)
(D) केवल (A), (B) और (D)

Q. राजस्थान में किस शहर को ‘ग्रेनाइट सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है ?.

(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) जालौर
(D) जयपुर

Q. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?

संरक्षित क्षेत्र – जिला/स्थान

(A) गुढ़ा विश्नोइयान – जोधपुर
(B) बीड़ – झुन्झुनूं
(C) उम्मेदगंज – अजमेर
(D) रोट्र – नागौर

Q. अनुच्छेद 40 के अनुसार, राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें _______ योग्य बनाने के लिए आवश्यक हो।

(A) सामाजिक न्याय की इकाइयों के रूप में कार्य करने
(B) विकेन्द्रित शासन की इकाइयों के रूप म कार्य करने
(C) स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने
(D) विकास की इकाइयों के रूप में कार्य करने

Q. भारत के संविधान में “समवर्ती सूची” के प्रावधान का विचार निम्नांकित में से किस देश से लिया गया है.?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने “संविधान के मूल ढाँचे” की अवधारणा को प्रतिपादित किया था ?

(A) केशवानंद भारती वाद (1973)
(B) गोलकनाथ वाद (1967)
(C) सज्जनसिंह वाद (1965)
(D) शंकरी प्रसाद वाद (1951)

Q. भारत के संविधान के उपबन्धों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय को संघ सूची के विषयों में से कसा के सम्बन्ध में ऐसी अतिरिक्त अधिकारिता और शक्तियाँ होंगी जो

(A) भारत सरकार विनिश्चय द्वारा प्रदान करें।
(B) उच्चतम न्यायालय नियमों द्वारा प्रदान करे।
(C) संसद विधि द्वारा प्रदान करें।
(D) राष्ट्रपति आदेश द्वारा प्रदान करें।

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago