‘कर्तृवाच्य’ से संबंधित वाक्य है

(A) किसान द्वारा फसल काट ली गई।
(B) लड़का पढ़ रहा है।
(C) यह बात उससे पता चली।
(D) चोर पकड़ा गया है।

 

Q. किस विकल्प में द्वंद्व समास नहीं है ?

(A) चालचलन
(B) हानिलाभ
(C) मातापिता
(D) परमपिता

Q. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है ?

(A) आरोह
(B) आनंद
(C) आकार
(D) आसन

Q. किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए है ?

(A) अधुनातन
(B) अधिकारी
(C) सुंदरता
(D) आलंकारिक

Q. द्वंद्व समास का उदाहरण है

(A) गौशाला
(B) मनचाहा
(C) शीतोष्ण
(D) प्रत्यक्ष

Q. किस विकल्प में कर्मधारय समास नहीं है ?

(A) लघुकथा
(B) आपबीती
(C) देहलता
(D) नीलगाय

Q. इनमें से किस विकल्प में तत्पुरुष समास है ?

(A) तुलसीकृत
(B) मंदबुद्धि
(C) कामकाज
(D) आमरण

Q. किस शब्द में ‘गार’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) रोजगार
(B) मददगार
(C) यादगार
(D) स्नानागार

Q. निम्नलिखित में तत्सम शब्द नहीं है :

(A) बिंदु
(B) त्योहार
(C) आदर
(D) दुर्बल

Q. किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?

(A) दंड, शिर, शाक
(B) आग, पत्र, दही
(C) धैर्य, परख, प्रगट
(D) विवाह, कहानी, नाच

Q. इनमें से किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है ?

(A) बेगुनाह
(B) बेखबर
(C) अबेलदार
(D) बेकार

Q. इनमें से किस शब्द में ‘ईन’ प्रत्यय नहीं है ?

(A) शौकीन है
(B) ग़मगीन
(C) रंगीन
(D) नमकीन

Q. किस शब्द में ‘ल’ प्रत्यय नहीं है ?

(A) श्यामल
(B) मांसल
(C) अतल
(D) मंजुल

Q. किस वाक्य में विदेशी मूल के शब्द नहीं हैं ?

(A) वह सदैव सच बोलता है।
(B) कार-बस की टक्कर में अनेक लोग घायल हो गए।
(C) उसने मुझे आवाज दी।
(D) इस प्रश्न का उत्तर मुझे मालूम है।

Q. किस विकल्प में कोई भी शब्द विदेशी मूल का नहीं है ?

(A) चेहरा, मौसम
(B) देहात, आसान
(C) अकेला, साहस
(D) दोस्त, खुशी है

Q. किस विकल्प के सभी शब्द ‘तभव’ हैं ?

(A) छकड़ा, काजल, खेत
(B) चाँद, झरना, झुण्ड
(C) गात, गाहक, गणपति ?
(D) सहज, संजोग, समंदर

Q. किस विकल्प में तत्सम और तद्भव दोनों प्रकार के शब्द समाहित हैं ?

(A) गाँव, बाघ, बिच्छू
(B) आसरा, पकवान, दही
(C) आँवला, अमावस, कबूतर
(D) आंक, काक, आम

Q. निम्नलिखित में देशज शब्द है :

(A) किवाड़
(B) टेंटुवा
(C) टोटका
(D) ओखली

Q. गुणवाचक विशेषण से संबंधित वाक्य कौन सा है ?

(A) समारोह में अनेक लोग उपस्थित थे।
(B) हमें कपटी व्यक्ति से दूर रहना चाहिए।
(C) यह पुस्तक मेरी है।
(D) बालक पहली कक्षा में पढ़ता है।

नगर पालिका से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. किस वाक्य में क्रिया सकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है ?

(A) वह पतंग उड़ा रहा है।
(B) धावक मैदान में दौड़ रहा है।
(C) बच्चा बहुत देर से रो रहा है।
(D) वह अभी तक सो रहा है।

Q. किस विकल्प में सभी संज्ञा शब्द क्रिया शब्दों से निर्मित हैं ?

(A) पूजा, जवानी
(B) मिठास, चुनाव
(C) शिक्षा, अच्छाई
(D) भूल, हँसी

Q. इनमें विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है :

(A) ममता
(B) समता
(C) सुन्दरता
(D) प्राथमिकता

Q. इनमें क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है :

(A) खटाई
(B) उतराई
(C) दौड़
(D) पढ़ाई

Q. विस्मयादिबोधक शब्दों के संबंध में कौन सा कथन सही है ?

(A) ये प्रायः वाक्य के प्रारंभ में आते हैं।
(B) ये वाक्य-रचना के अनिवार्य घटक हैं।
(C) ये केवल शोक और घृणा का भाव प्रकट करते हैं।
(D) इनमें वचन के अनुसार विकार होता है

Q. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) वह तो आज जाएगा।
(B) मुझे एक गिलास दूध चाहिए।
(C) मैं भी उसके साथ जाऊँगा।
(D) वह कल ही चला जाएगा।

Q. किस वाक्य में क्रिया अकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है ?

(A) मंदारी भालू को नचाता है।
(B) माँ पुत्र को समझाती है।
(C) बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाए।
(D) वह बिना बात ही हँस रही है।

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago