कृषकों के मित्र हैं

(A) मछलियाँ
(B) कुत्ता
(C) तिलचट्टा
(D) केचुआ

Q. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, ______को विंडो के शीर्ष से तल तक के उर्ध्वाधर स्थान के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

(A) रो
(B) टैब
(C) कॉलम
(D) इन्सर्ट

Q. होमो सेपियन्स का संबंध किस परिवार से है?

(A) होमिनिडे
(B) हॉलीनिडे
(C) हिसिडे
(D) उपरोक्त में से कोई

Q. एक आदमी 18 किमी/घंटे की दर से सवारी लेकिन हर 7 किमी के अंत में घोड़ों को ब” 6 मिनट के लिए रुक जाता है । 90 किमी करने में लगने वाला समय है।

(A) 6 घंटे 18 मिनट
(B) 6 घंटे 24 मिनट
(C) 6 घंटे
(D) 6 घंटे 12 मिनट

Q. UNEP ने विश्व से एक प्रदूषक के उन्मूलन की घोषणा की है क्योंकि अल्जीरिया – इसका प्रयोग करने वाले ” देश ने अपनी आपूर्तियों को समाप्त कर लिया है। यह है

(A) सीसा रहित पेट्रोल
(B) सीसायुक्त पेट्रोल
(C) कोयला
(D) कोल टार

Q. शरीर रचना विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) अरिस्टॉटल
(B) हिपोक्रेट्स
(C) हेरोफिलस
(D) टॉलेमी

Q. ऐसी दो संख्याएँ हैं कि पहली के दोगुने और दूसरी के तीन गुने का योग 18 है, जबकि पहले के तीन गुने और दूसरे के दोगुने का योग 17 है । दोनों में से बड़ी संख्या है

(A) 12
(B) 8
(C) 6
(D) 4

Q. ___________ प्रिंटर जो लोकप्रिय रूप से समग्र एक में (ऑल-इन-वन प्रिंटर) के नाम से जाने जाते हैं एक युक्ति है जो कई युक्तियों की क्षमताओं को एक मशीन में समेकित करता है।

(A) लेजर प्रिंटर
(B) ड्रम प्रिंटर
(C) हाइड्रा प्रिंटर
(D) इंकजेट प्रिंटर

Q. भारत की सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिकों के लिए अखिल भारतीय हेल्पलाइन है

(A) एल्डर लाइन, 14567
(B) एल्डर लाइन, 1476
(C) एल्डर लाइन, 14647
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. दीर्घावधिक यकृत हानि ________ कहलाती है?

(A) सिरोसिस
(B) लाडोसिस
(C) पोइकैलोसिस
(D) लैम्बोसिस

Q. _____ एक वर्ल्ड वाइड वेब इंटरफेस है, जो एक वेब ब्राउज़र का प्रयोग करते हुए प्रयोक्ता को ईमेल लिखने और पढ़ने देता है।

(A) ई-मेल
(B) वेबमेल
(C) आउटलुक एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नही

Q. यदि एक लम्बवृत्तीय बेलन के ऊँचाई को समान रखते हुए आधार की त्रिज्या को आधा कर दिया जाए, तो घटे हुए बेलन के आयतन का मूल बेलन के आयतन से अनुपात क्या होगा?

(A) 1:4
(B) 1:8
(C) 1:2
(D) 8:1

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago