कॉकरोच में रक्त वाहिका तंत्र होता है

(A) (B) और (C) दोनों
(B) बंद प्रकार का
(C) खुले प्रकार का
(D) कोई नहीं

Q. Zns और Pbs वाले एक अयस्क में, प्रयुक्त अवसादक

(A) ZnCN
(B) PDSCN
(C) NaCN
(D) NaSCN

Q. इस प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दिए गए हैं । वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से मी सटीक बैठते हैं।
कथन : 1. कुछ सेब केला हैं।
2. सभी केला फल हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ फल सेब हैं।
II. कुछ केला फल हैं।

(A) केवल निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष । अनसरण करता है
(C) न तो निष्कर्ष । न ही ॥ अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष । और ॥ दोनों अनुसरण करते हैं

Q. ध्रुवीय सागरों में जलीय स्तनधारियों में एक वसा की मोटी परत होती है, जिसे कहा जाता है ।

(A) ब्ल बर
(B) स्क्रबर
(C) रबड
(D) फर

Q. मोहन ने विक्रय मूल्य पर 25% छूट के साथ एक घड़ी खरीदी । यदि उसे घड़ी की कीमत रु. 1,545 चुकाना पड़ी, तो घड़ी का मूल विक्रय मूल्य क्या है ?

(A) रु. 2,050
(B) रु. 2,040
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. _____ इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) द्वारा मॉडेम को टेलिफोन नंबर डायल करने और नेटवर्क तक पहुँचने के लिए पहुँच प्रदाता के सिस्टम तक प्रयोक्ता का को पहचानने के लिए उपलब्ध कराया जाता है ।

(A) TCP/IP
(B) ब्राउजर नहीं
(C) डायलर सॉफ्टवेयर
(D) उक्त मत

Q. कौन-सा राज्य सरकार भारतीय हॉकी टीम का प्रयोजक है?

(A) तेलंगाना
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) पंजाब

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाह्य ग्रह है ?

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) मंगल

Q. एक बिंदु P से समीर दक्षिण की ओर चलना आरंभ करता है और 40 मी. चलता है । फिर वह बाएँ मुडकर 30 मी. चलता है और एक बिंदु Q तक पहुँचता है । बिंदु Q, बिंदु P से कितनी न्यूनतम दूरी पर है और बिंद P से किस दिशा में है ?

(A) 50 मी. दक्षिण पश्चिम
(6) 45 मी. दक्षिण पूर्व
(C) 50 मी. दक्षिण पूर्व
(D) 35 मी. दक्षिण पूर्व

Q.  _________अंतर्राष्ट्रीय चर्चा समूह है, जो एक विशेष विषय पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उस विषय के बारे में सूचना एकत्रित करते हैं।

(A) न्यूज ग्रूप
(B) टेलनेट
(C) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकोल (FTP)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. कांतिलाल रु. 6.75 प्रति किग्रा वाले 80 किग्रा चीनी को रु. 8 प्रति किग्रा वाले 120 किग्रा चीनी के साथ मिलाता है । वह मिश्रण को किस दर पर बेचे ताकि उसे 20% का लाभ हो?

(A) रु.7.50
(B) रु. 9
(C) रु. 8.20
(D) रु. 8.85

Q. लिटमस विलयन एक________ रंग है?

(A) नारंगी
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) नीलक

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago