कौन सा लौह-इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था ?

(A) भिलाई
(B) दुर्गापुर
(C) राउरकेला
(D) बोकारो

 

Q. निम्नलिखित में ‘देशज’ शब्द कौन सा है ?

(A) गोदाम
(B) तेंदुआ
(C) यमुना
(D) बकरा

Q. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?

(A) अभय-उभय = निर्भीक-दोनों
(B) इतर-इत्र = अन्य-सुगंधित द्रव
(C) कांति-क्लांति = थकावट-चमक
(D) कपिश-कपीश = मटमैला-हनुमान

Q. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही है ?

(A) मेघ-मेध = बादल-अज्ञ
(B) रुख-रूख = पेड़-तरफ
(C) रेचक-रोचक = स्थावर-दिलचस्प
(D) अजर-अजिर = जो बूढ़ा न ही आँगन

Q. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?

(A) पराया दोष ढूँढ़ने वाला – तथ्यान्वेषी
(B) जो अधर्म करने से डरे – धर्मभीरु
(C) आश्रयदाता को प्रसन्न करने के लिए कही जाने वाली झूठी-सच्ची बात – ठकुरसुहाती
(D) जिसने अनेक विद्वानों से विभिन्न शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त किया हो – बहुश्रुत

Q. किस विकल्प में कस विकल्प में सभी शब्द ‘संप्रदान तत्पुरुष’ समास के उदाहरण हैं ?

(A) पूजाघर, यशप्राप्त
(B) घोड़ागाड़ी, दानपेटी
(C) सत्याग्रह, राहखर्च
(D) मुँहबोला, रसोईघर

Q. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) आत्मजा, दुहिता
(B) चक्षु, मयंक
(C) उपल, प्रस्तर
(D) अरविंद, पुंडरीक

Q. निम्नलिखित में ‘बादल’ का पर्यायवाची नहीं है :

(A) अभ्र
(B) बलाहक
(C) कादंबरी
(D) जीमूत

Q. निम्नलिखित में विलोम युग्म कौन सा है ?

(A) शेष – अवशेष
(B) अनुदान – अवदान
(C) उन्नति – अवनति
(D) विरोध – अवरोध

Q. किस विकल्प में क्रिया ‘द्विकर्मक’ रूप में प्रयुक्त हुई है ?

(A) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया।
(B) वह सुबह पढ़ाई करता है और शाम को खेलता है।
(C) मैं बाजार से सब्जी और फल खरीद लाया।
(D) मदारी के करतब देखकर दर्शक खूब हँसे ।

Q. कौन सा शब्द बहुवचन में प्रयुक्त नहीं होता है ?

(A) दुनिया
(B) अनेक
(C) आप
(D) तेवर

Q. ‘प्रवृत्ति’ शब्द का विलोम है

(A) आवृत्ति
(B) निवृत्ति
(C) सुवृत्ति
(D) संवृत्ति

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago