कौन सी राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री दलित सशक्तीकरण योजना को लागू किया है ?

(A) तेलंगाना
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार

 

Q. चचनामा के अनुसार 6 वीं और 7 वीं शताब्दी में सिन्धु देश की राजधानी क्या थी ?

(A) देवल
(B) अरोड़
(C) लोदवा
(D) बाड़मेर

Q. मुगलकालीन ग्रन्थ ‘मासिर-ए-आलमगिरी’ किसकी रचना है ?

(A) साक़ी मुस्तैद खाँ
(B) हातिम खाँ
(C) काज़िम शिराजी
(D) खफी खाँ

Q. मध्यकालीन भारतीय इतिहास में पनही’ तथा ‘उपानह’ का उल्लेख किस संदर्भ में मिलता है ?

(A) वस्त्र
(B) आभूषण
(C) आवास
(D) जूता

Q. आदि ब्रह्मसमाज की स्थापना किसने की ?

(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) केशव चन्द्र सेन
(C) राजा राम मोहन राय
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Q. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत भारतीय विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?

(A) 1930
(B) 1934
(C) 1945
(D) 1947

Q. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे ?

(A) टी.टी. कृष्णामाचारी
(B) वी.टी. कृष्णामाचारी
(C) एच.सी. मुखर्जी
(D) फ्रेन्क एंथोनी

Q. निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है।

(A) राष्ट्रपति का आशय
(B) राष्ट्रपति का निर्देश
(C) राष्ट्रपति का विवेक
(D) राष्ट्रपति की सहमति

Q. भारत के संविधान का अनुच्छेद 24 जोखिमपूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है। ऐसा निषेध है

(A) पूर्ण निषेध
(B) आंशिक निषेध
(C) युक्तियुक्त निषेध
(D) नैतिक निषेध

Q. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?

(i) 24वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था।
(ii) 101 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था।

(A) (i) सही है एवं (ii) गलत है
(B) (i) गलत है एवं (ii) सही है
(C) (i) एवं (ii) दोनों सही हैं
(D) (i) एवं (ii) दोनों गलत हैं

Q. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं ?

(A) राम प्रकाश गुप्ता
(B) राम नरेश यादव
(C) डॉ. बलराम जाखड़
(D) डॉ. भगवत दयाल शर्मा

Q. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं ?

1. दिग्विजय सिंह
2. मोतीलाल वोरा
3. वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
4. श्यामाचरण शुक्ल
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिये :

(A) केवल 1 और 2 सही हैं
(B) केवल 2 और 3 सही हैं
(C) केवल 1 और 4 सही हैं
(D) केवल 2 और 4 सही हैं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago