ग्राम पंचायतों की शक्तियों भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित हैं ?

(A) अनुच्छेद 243 (I-J)
(B) अनुच्छेद 243 (K-L)
(C) अनुच्छेद 243 (E-F)
(D) अनुच्छेद 243 (G-H)

Q. ‘सतोपंथ हिमनद’ उद्गम स्थल है :

(A) भागीरथी नदी का
(B) महानदी नदी का
(C) अलकनन्दा नदी का
(D) नर्मदा नदी का

Q. अदीस अबाबा नगर की स्थापना हुई :

(A) 1787 ई० में
(B) 1887 ई० में
(C) 1878 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. उत्तराखण्ड के किस राजवंश की एक भी मुद्रा प्राप्त नहीं हुई ?

(A) परमार
(B) कुणिन्द
(C) चंद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. हरिद्वार से बद्रीनाथ तथा केदारनाथ जाने वाली सड़क का निर्माण करवाया था :

(A) जी०डब्ल्यू० ट्रेल ने
(B) टी०जी० लांगस्टॉफ ने
(C) वी० गार्डनर ने
(D) जेम्स कैड ने

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(C) विश्व आर्थिक फोरम
(D) विश्व बैंक

Q. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य हैं ?

(A) नैनीताल
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) चमोली
(D) टिहरी गढ़वाल

Q. निम्न में से कौन-सा इंटरनेट खोज इंजन नहीं है ?

(A) गूगल
(B) याहू
(C) एम०एस०एन०
(D) विन्डो

Q. ‘शौका’ समुदाय को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

(A) भोटिया
(B) जौनसारी
(C) थारू
(D) राजी

Q. राजा राम मोहन राय की मृत्यु के पश्चात् ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने किया ?

(A) द्वारका नाथ टैगोर
(B) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(C) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(D) केशव चन्द्र सेन

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago