चम्पावत तहसील को पिथौरागढ़ जनपद में सम्मिलित किया गया था :

(A) 24 फरवरी 1960 ई० को
(B) 13 मई 1972 ई० को
(C) 18 जून 1965 ई० को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य हैं ?

(A) नैनीताल
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) चमोली
(D) टिहरी गढ़वाल

Q. निम्न में से कौन-सा इंटरनेट खोज इंजन नहीं है ?

(A) गूगल
(B) याहू
(C) एम०एस०एन०
(D) विन्डो

Q. ‘शौका’ समुदाय को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

(A) भोटिया
(B) जौनसारी
(C) थारू
(D) राजी

Q. राजा राम मोहन राय की मृत्यु के पश्चात् ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने किया ?

(A) द्वारका नाथ टैगोर
(B) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(C) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
(D) केशव चन्द्र सेन

Q. गढ़वाल के राजा ‘अजयपाल’ ने अपने राज्य की राजधानी देवलगढ़ से श्रीनगर स्थानान्तरित की :

(A) सन् 1615 ई० में
(B) सन् 1815 ई० में
(C) सन् 1515 ई० में
(D) सन् 1510 ई० में

Q. निम्न विकल्पों में से कौन एक अन्य से भिन्न है ?

(A) 10-30
(B) 15-45
(C) 9-27
(D) 20-60

Q. कुमाऊँ का अंतिम गोरखा सुब्बा कौन था ?

(A) बमसा चौतरिया
(B) अमर सिंह थापा
(C) हस्ति दल चौतरिया
(D) दामोदर पाण्डरे

Q. राज्यपाल किस अनुच्छेद के द्वारा अध्यादेश जारी कर सकता है ?

(A) अनुच्छेद 210
(B) अनुच्छेद 211
(C) अनुच्छेद 212
(D) अनुच्छेद 213

Q. ‘छोलिया’ सम्बन्धित है :

(A) प्रणय नृत्य से
(B) वीरगाथा नृत्य से
(C) दीपक नृत्य से
(D) डॉगरी नृत्य से

Q. भारतीय रक्षा सेवा में सम्मिलित ‘चिनूक’ है :

(A) मिसाइल
(B) पनडुब्बी
(C) लड़ाकू विमान
(D) हेलीकॉप्टर

Q. पाणिनि की रचना में उल्लिखित ‘कालकूट’ की पहचान किस स्थल से की जाती है।

(A) कांगड़ा
(B) कालसी
(C) बाड़ाहाट
(D) सिरमौर

Q. वन नीति, 1952 के अनुसार भू–भाग का कितना प्रतिशत वनों के अंतर्गत होना चाहिए ?

(A) 30 प्रतिशत
(B) 31 प्रतिशत
(C) 32 प्रतिशत
(D) 33 प्रतिशत

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago