जर्मनी टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने निम्न में से किस टीम को हराया ?

(A) हॉलैंड
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) बेल्जियम

 

Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग –

(A) पीड़ित व्यक्ति की याचिका प्राप्त होने पर ही मानवाधिकारों के हनन की शिकायत पर जाँच कर सकता है, स्वतः नहीं।
(B) मानवाधिकार के हनन का कोई मामला अगर किसी अदालत में लम्बित है तो उसमें किसी भी हालत में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
उपरोक्त कथनो में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

(A) न (A) ना ही (B)
(B) दोनों (A) और (B)
(C) केवल (B)
(D) केवल (A)

Q. निम्नांकित में से कौन सा समूह भारत के संविधान में उल्लिखित मूल कर्त्तव्य के तहत प्राकृतिक पर्यावरण के अन्तर्गत शामिल है ?

(A) वन, झील, नदी और पर्वत
(B) वन, झील, पर्वत और वन्यजीव
(C) वन, झील, नदी और वन्यजीव
(D) झील, नदी, पर्वत और वन्यजीव

Q. निम्नांकित में से किसका कार्यकाल भारत सरकार में मंत्री के रूप में सर्वाधिक अवधि के लिए रहा है ?

(A) रामविलास पासवान
(B) जगजीवन राम
(C) चौधरी चरणसिंह
(D) विद्याचरण शुक्ल

Q. राजस्थान पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की व्यवस्था क्या है ?

(A) ग्राम, खंड, जिला और राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतुःस्तरीय संरचना
(B) ग्राम, खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय संरचना
(C) ग्राम और खंड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्विस्तरीय संरचना
(D) ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एकस्तरीय संरचना

Q. राष्ट्रीय विकास परिषद के विषय में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?

(A) इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री के द्वारा की जाती है।
(B) इसमें संघीय मंत्रिमण्डल के सदस्य, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासक शामिल होते हैं ।
(C) इसमें नीति आयोग के सदस्य शामिल होते हैं।
(D) स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री भी परिषद् की विचार-विमर्श की कार्यवाही के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) (A), (B), (C) और (D)
(B) केवल (A), (B) और (D)
(C) केवल (A), (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. निम्नांकित में से कौन राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन की अधिसूचना जारी करता है ?

(A) राज्य निर्वाचन आयोग
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत निर्वाचन आयोग

Q. हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिला भ्रूण हत्याओं को रोकने के उद्देश्य से “मुखबिर योजना” (इन्फॉरमर स्कीम) के तहत प्रोत्साहन राशि बढ़ाई है । बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि कितनी है ?

(A) ₹3.5 लाख
(B) ₹ 3 लाख
(C) ₹ 2.5 लाख
(D) ₹ 1 लाख

Q. राजस्थान लोकायुक्त के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

(A) राजस्थान के मुख्यमंत्री लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार से बाहर है।
(B) महालेखाकार, राजस्थान, लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार से बाहर है।
(C) राजस्थान राज्य विधान सभा, सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार से बाहर है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(A) (A), (B) और (C)
(B) केवल (B) और (C)
(C) केवल (A) और (B)
(D) केवल (A)

Q. निम्नांकित में से किन जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था विद्यमान है ?

(A) जयपुर – अजमेर
(B) जयपुर – बीकानेर
(C) जयपुर – जोधपुर
(D) जयपुर – कोटा

Q. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया जा सकता है ?

(A) सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश
(B) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(C) किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(D) किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

Q. ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन – ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ का प्लेटफॉर्म कब शुरू किया गया था ?

(A) जनवरी, 2019
(B) जनवरी, 2020
(C) अगस्त, 2019
(D) अगस्त, 2020

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना आरंभ की गई है।

(A) महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना।
(B) महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करना।
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में महिला साक्षरता को बढ़ावा देना।
(D) गिरते हुए बाल लिंगानुपात को सुधारना।

Q. दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई – एनआरएलएम) का उद्देश्य है

(A) ग्रामीण महिलाओं को अनुदानित दर पर खाद्यान्न प्रदान करना।
(B) ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करना।
(C) एस.सी. (SC) तथा एस.टी. (ST) वर्गों में गरीबी का उन्मूलन करना।
(D) गरीबों के सतत सामुदायिक संस्थानों के विकास के माध्यम से ग्रामीण गरीबी उन्मूलन करना।

Q. मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत की सकल राष्ट्रीय आय (जी.एन.आई.) प्रति व्यक्ति है

(A) US $6535
(B) US $5040
(C) US $6427
(D) US $6681

Q. वर्ष 2020-21 के बजट अनुमानों के अनुसार यूरिया अनुदान (सब्सिडी) पर संभावित व्यय है

(A) ₹0.41 लाख करोड़
(B) ₹0.48 लाख करोड़
(C) ₹0.24 लाख करोड़
(D) ₹ 1.16 लाख करोड़

Q. मुद्रास्फीति और बेरोजगारी का सह-अस्तित्व कहलाता है

(A) अपस्फीति (डीफ्लेशन)
(B) निस्पंद-स्फीति (स्टैगफ्लेशन)
(C) कोर मुद्रास्फीति
(D) हैडलाइन मुद्रास्फीति

Q. अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर, शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद अनुमानित हैं

(A) ₹ 5.75 लाख करोड़
(B) ₹ 5.70 लाख करोड़
(C) ₹ 6.25 लाख करोड़
(D) ₹ 6.10 लाख करोड़

Q. वैयक्तिक आय की गणना करने में राष्ट्रीय आय में निम्न में से क्या जोड़ा जाता है ? ‘

(A) अवितरित लाभ
(B) निगम कर
(C) सामाजिक सुरक्षा अंशदान
(D) हस्तान्तरण भुगतान

Q. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत, एक एम.ओ.यू (MoU) किनके मध्य निष्पादित हुआ है ?

(A) ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस
(B) एच.डी.एफ.सी. लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी
(C) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन
(D) राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी तथा न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड

Q. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार वर्ष 2015-16 में राजस्थान में जोतों का औसत आकार क्या था ?

(A) 3.62 हैक्टेयर
(B) 2.73 हैक्टेयर
(C) 2.22 हैक्टेयर
(D) 1.08 हैक्टेयर

Q. निम्नलिखित में से कौन से जिले पेट्रोलियम उत्पादन करने वाले बीकानेर-नागौर बेसिन में शामिल हैं ?

(A) जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, बूंदी और जालौर
(B) कोटा, बारां, बूंदी, बीकानेर और नागौर
(C) बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालौर और जैसलमेर
(D) बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू

Q. केन्द्रीय बैंक मन्दी या अपस्फीति के अन्तराल को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विस्तारवादी मौद्रिक नीति का निम्न प्रयोग करता है:

(A) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय
(B) बैंक दर को बढ़ाता है।
(C) सदस्य बैंकों की आरक्षित आवश्यकताओं को बढ़ाता है।
(D) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करता है।

Q. राजस्थान में सेवा क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस उपक्षेत्र की वर्तमान कीमतों पर 2020-21 में सकल राज्य मूल्य संवर्धन में सबसे अधिक हिस्सेदारी है ?

(A) वित्तीय सेवाएँ
(B) आवासों और पेशेवर सेवाओं का अचल सम्पत्ति स्वामित्व
(C) व्यापार, होटल और रेस्टोरेंट
(D) परिवहन, भंडारण और संचार

Q. सर्वाधिक सामान्य रूप से काम में आने वाला अर्धचालक पदार्थ है

(A) गंधक (सल्फर)
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन
(D) जर्मेनियम

Q. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा ‘विकसित की गई प्रतिविकिरण प्रक्षेपास्त्र (एंटी- रेडिएशन मिसाइल), जिसका 9 अक्टूबर, 2020 को सुखोई 30-फाइटर एयरक्राफ्ट से सफल परीक्षण किया गया है, का क्या नाम है ?

(A) पिनाका-1
(B) प्रलय-1
(C) शौर्य-1
(D) रुद्रम-1

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?

(A) निगम कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) आयकर
(D) जी.एस.टी.

Q. राजस्थान में इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारम्भ की गई ?

(A) 18 अप्रैल, 2019
(B) 18 मार्च, 2019
(C) 18 नवम्बर, 2019
(D) 18 दिसम्बर, 2019

Q. एक विद्युत-फ्यूज तार की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए ?

(A) निम्न गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(B) उच्च गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(C) निम्न गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(D) उच्च गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध

Q. निम्नलिखित में से कौन, दूध को प्राकृतिक तरीके से दही में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है ?

(A) शैवाल
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) विषाणु (वायरस)
(D) कवक

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago