(A) पिपासु
(B) जिज्ञासु
(C) संन्यासी
(D) तपस्वी
Q. इनमें क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है :
(A) खटाई
(B) उतराई
(C) दौड़
(D) पढ़ाई
Q. विस्मयादिबोधक शब्दों के संबंध में कौन सा कथन सही है ?
(A) ये प्रायः वाक्य के प्रारंभ में आते हैं।
(B) ये वाक्य-रचना के अनिवार्य घटक हैं।
(C) ये केवल शोक और घृणा का भाव प्रकट करते हैं।
(D) इनमें वचन के अनुसार विकार होता है
Q. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) वह तो आज जाएगा।
(B) मुझे एक गिलास दूध चाहिए।
(C) मैं भी उसके साथ जाऊँगा।
(D) वह कल ही चला जाएगा।
Q. किस वाक्य में क्रिया अकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है ?
(A) मंदारी भालू को नचाता है।
(B) माँ पुत्र को समझाती है।
(C) बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाए।
(D) वह बिना बात ही हँस रही है।
Q. क्रिया-विशेषण रहित वाक्य है
(A) वे अचानक चले गए।
(B) सुबह से वर्षा लगातार हो रही है।
(C) वह अपनी कक्षा का सबसे होशियार विद्यार्थी हैं।
(D) मेरी बात ध्यानपूर्वक सुनो।
Q. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ?
(A) मैं वहाँ कदापि नहीं जाऊँगा।
(B) मेरा गाँव पास में ही है।
(C) वह बहुत देर से ज्यों का त्यों खड़ा है।
(D) अपराधी ने पुलिस के सामने झूठ बोला।
Q. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का विचार किसने रखा था ?
(A) बलवंत राय मेहता कमेटी
(B) अशोक मेहता कमेटी
(C) रॉयल कमीशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. बिजली का प्रवाह सर्किट में कब होता है ?
(A) स्विच चालू होने पर
(B) स्विच बंद होने पर
(C) स्विच बंद या चालू होने पर
(D) इसमें कोई वोल्टेज नहीं होता
Q. प्रतिरोध की S.I. इकाई क्या है ?
(A) फैराडे
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) ऐम्पियर
Q. नींबू का खट्टा स्वाद इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) ऑक्सेलिक अम्ल
(D) फॉर्मिक अम्ल
Q. कर्कटजनक रसायन से होता है
(A) हृदय रोग
(B) मधुमेह
(C) कैंसर
(D) दमा (अस्थमा)
Q. त्वचा की ऊपरी सतह क्या कहलाती है ?
(A) अंतश्चर्म (एंडोडर्मिस)
(B) अधिचर्म (एपिडर्मिस)
(C) चर्म (डर्मिस)
(D) विशिष्ट चर्म (स्पेशियल डर्मिस)
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…