(A) मोहित चौहान
(B) शंकर महादेवन
(C) ए.आर. रहमान
(D) विशाल ददलानी
Q. 2001-2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम थी ?
(A) पाली
(B) बूंदी
(C) गंगानगर
(D) झुन्झुनूं
Q. 9 दिसम्बर, 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रही ?
(A) 3 वर्ष, 1 माह, 16 दिन
(B) 2 वर्ष, 11 माह, 19 दिन
(C) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन
(D) 2 वर्ष, 11 माह, 17 दिन .
Q. चम्बल नदी पर बने हुए निम्नलिखित बाँधों में से कौन से राजस्थान में स्थित हैं ?
(A) कोटा बैराज
(B) गांधी सागर बाँध
(C) जवाहर सागर बाँध
(D) राणा प्रताप सागर बाँध
नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A), (C) और (D)
(B) (A), (B), (C) और (D)
(C) केवल (A) और (D)
(D) केवल (A), (B) और (D)
Q. राजस्थान में किस शहर को ‘ग्रेनाइट सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है ?.
(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) जालौर
(D) जयपुर
Q. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
संरक्षित क्षेत्र – जिला/स्थान
(A) गुढ़ा विश्नोइयान – जोधपुर
(B) बीड़ – झुन्झुनूं
(C) उम्मेदगंज – अजमेर
(D) रोट्र – नागौर
Q. अनुच्छेद 40 के अनुसार, राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें _______ योग्य बनाने के लिए आवश्यक हो।
(A) सामाजिक न्याय की इकाइयों के रूप में कार्य करने
(B) विकेन्द्रित शासन की इकाइयों के रूप म कार्य करने
(C) स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने
(D) विकास की इकाइयों के रूप में कार्य करने
Q. भारत के संविधान में “समवर्ती सूची” के प्रावधान का विचार निम्नांकित में से किस देश से लिया गया है.?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने “संविधान के मूल ढाँचे” की अवधारणा को प्रतिपादित किया था ?
(A) केशवानंद भारती वाद (1973)
(B) गोलकनाथ वाद (1967)
(C) सज्जनसिंह वाद (1965)
(D) शंकरी प्रसाद वाद (1951)
Q. भारत के संविधान के उपबन्धों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय को संघ सूची के विषयों में से कसा के सम्बन्ध में ऐसी अतिरिक्त अधिकारिता और शक्तियाँ होंगी जो
(A) भारत सरकार विनिश्चय द्वारा प्रदान करें।
(B) उच्चतम न्यायालय नियमों द्वारा प्रदान करे।
(C) संसद विधि द्वारा प्रदान करें।
(D) राष्ट्रपति आदेश द्वारा प्रदान करें।
Q. सी.ए.आई. (कम्प्यूटर सह-अनुदेशन) निम्नलिखित को सुगम बना सकती है :
(A) व्यक्तिगत अनुदेशन
(B) स्वगति से सीखना
(C) अधिगम में व्यक्तिगत आवश्यकता पर ध्यान देना
(D) ये सभी
Q. निम्नलिखित में कौन सा शिक्षण कौशल नहीं है ?
(A) उद्दीपन भिन्नता
(B) विन्यास प्रेरणा
(C) सत्ता की आलोचना करना
(D) खोजपूर्ण प्रश्न
Q. सूक्ष्म-शिक्षण का उद्देश्य है
(A) शिक्षण विधियों का विकास करना
(B) शिक्षण कौशलों का विकास करना
(C) शिक्षण विषय का विकास करना
(D) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का विकास करना
Q. निम्नलिखित द्वारा दिए गए सिद्धांत पर अभिक्रमित अनुदेशन आधारित है :
(A) बी.एस. ब्लूम
(B) बी.के. पासी
(C) हरबर्ट स्पेन्सर
(D) बी.एफ. स्किनर
Q. यू.जी.सी. की स्थापना हुई थी
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1958
(D) 1960
Q. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) में शिक्षा पर विचार किया गया है
(A) प्रत्यागमन के रूप में
(B) निवेश के रूप में
(C) राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में
(D) सामाजिक कार्यक्रम के रूप में
Q. शिक्षण सहायक सामग्री किस उपागम से संबद्ध है ?
(A) बहुइन्द्रिय उपागम
(B) प्रणाली उपागम
(C) कठोरशिल्प उपागम
(D) मदशिल्प उपागम
Q. ली थायर के अनुसार “सम्प्रेषण के मूल कार्यों को बाँटा जा सकता है”
(A) दो भागों में
(B) तीन भागो में
(C) चार भागों में
(D) पाँच भागों में
Q. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) की स्थापना हुई
(A) 1973 में
(B) 1986 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में
Q. कोठारी आयोग का गठन किया गया था
(A) 1964 में
(B) 1962 में
(C) 1950 में
(D) 1955 में
Q. “सभी राज्यों में कम्प्रीहेन्सिव कॉलेजों की स्थापना की जाय”, यह सुझाव किसका है?
(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986
(B) कोठारी आयोग
(C) राधाकृष्णन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. शिक्षण कार्य के मुख्य घटक हैं
(A) शिक्षक – छात्र – अभिभावक
(B) शिक्षक-छात्र-प्रधानाचार्य
(C) शिक्षक – छात्र – पाठ्यक्रम
(D) शिक्षक और छात्र
Q. मूल्यांकन के क्षेत्र हैं
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) संकुचित
(D) विस्तृत
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…