(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2
Q. राजस्थान की निम्न बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं को उनकी सम्बन्धित संस्थाओं के साथ सुमेलित कीजिए :
(a) वानिकी एवं जैवविविधता परियोजना चरण-II (i) NDB
(b) राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II (ii) ADB
(c) राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम-I (ii) WB
(d) रेगिस्तानी क्षेत्रों के लिए जल क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजना (iv) JICA
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
Q. राजस्थान की एम सेंड नीति 2021 का उद्देश्य है :
(A) नदी बजरी के निर्यात को बढ़ावा देना।
(B) प्रदेश के माइनिंग क्षेत्रों में खानों से निकलने वाले अपशिष्ट (वेस्ट) की समस्या का समाधान कराना।
(C) अन्य राज्यों की नदी बजरी के प्रयोग को रोकना।
(D) राज्य में निर्माण कार्यों में नदियों से प्राप्त बजरी के उपयोग को बढ़ाना ।
Q. लागत प्रेरित कारकों में से कौन सा मुद्रास्फीति का एक कारण नहीं है ?
(A) करों में वृद्धि
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था
(C) उत्पादन तथा पूर्ति में उच्चावचन
(D) तेल कीमतों में वृद्धि
Q. इन्सान को चन्द्रमा पर ले जाने वाला प्रथम अन्तरिक्ष-यान था
(A) लुना-9
(B) अपोलो-II
(C) अपोलो-I
(D) हीलियस-B
Q. नैनो-टेक्नोलॉजी का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) रिचर्ड फेमैन
(B) लिनस पॉलिंग
(C) आर्थर वैनबर्ग
(D) निकोला टेस्ला
Q. डी.एन.ए. फिंगरप्रिन्टिंग की तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(A) लालजी सिंह एवं सहयोगी
(B) ई.एम. सदर्न एवं सहयोगी
(C) बी. वालेस एवं सहयोगी
(D) एलैक जैफरी एवं सहयोगी
Q. भारत के योजना आयोग को नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था :
(A) 1 जनवरी, 2015 को
(B) 1 जनवरी, 2016 को
(C) 1 जनवरी, 2017 को
(D) 1 जनवरी, 2014 को
Q. अपने निवेश के बदले में एक शेयरधारक प्राप्त करता है :
(A) लाभांश एवं बोनस शेयर
(B) निवेश पर ब्याज
(C) निवेश पर लाभ
(D) अवितरित लाभ
Q. इनमें से किस विकल्प में तत्पुरुष समास है ?
(A) तुलसीकृत
(B) मंदबुद्धि
(C) कामकाज
(D) आमरण
Q. किस शब्द में ‘गार’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) रोजगार
(B) मददगार
(C) यादगार
(D) स्नानागार
Q. निम्नलिखित में तत्सम शब्द नहीं है :
(A) बिंदु
(B) त्योहार
(C) आदर
(D) दुर्बल
Q. किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?
(A) दंड, शिर, शाक
(B) आग, पत्र, दही
(C) धैर्य, परख, प्रगट
(D) विवाह, कहानी, नाच
Q. इनमें से किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है ?
(A) बेगुनाह
(B) बेखबर
(C) अबेलदार
(D) बेकार
Q. इनमें से किस शब्द में ‘ईन’ प्रत्यय नहीं है ?
(A) शौकीन है
(B) ग़मगीन
(C) रंगीन
(D) नमकीन
Q. किस शब्द में ‘ल’ प्रत्यय नहीं है ?
(A) श्यामल
(B) मांसल
(C) अतल
(D) मंजुल
Q. किस वाक्य में विदेशी मूल के शब्द नहीं हैं ?
(A) वह सदैव सच बोलता है।
(B) कार-बस की टक्कर में अनेक लोग घायल हो गए।
(C) उसने मुझे आवाज दी।
(D) इस प्रश्न का उत्तर मुझे मालूम है।
Q. किस विकल्प में कोई भी शब्द विदेशी मूल का नहीं है ?
(A) चेहरा, मौसम
(B) देहात, आसान
(C) अकेला, साहस
(D) दोस्त, खुशी है
Q. किस विकल्प के सभी शब्द ‘तभव’ हैं ?
(A) छकड़ा, काजल, खेत
(B) चाँद, झरना, झुण्ड
(C) गात, गाहक, गणपति ?
(D) सहज, संजोग, समंदर
Q. किस विकल्प में तत्सम और तद्भव दोनों प्रकार के शब्द समाहित हैं ?
(A) गाँव, बाघ, बिच्छू
(B) आसरा, पकवान, दही
(C) आँवला, अमावस, कबूतर
(D) आंक, काक, आम
Q. निम्नलिखित में देशज शब्द है :
(A) किवाड़
(B) टेंटुवा
(C) टोटका
(D) ओखली
Q. गुणवाचक विशेषण से संबंधित वाक्य कौन सा है ?
(A) समारोह में अनेक लोग उपस्थित थे।
(B) हमें कपटी व्यक्ति से दूर रहना चाहिए।
(C) यह पुस्तक मेरी है।
(D) बालक पहली कक्षा में पढ़ता है।
नगर पालिका से जुड़े सवाल और उनके जवाब
Q. किस वाक्य में क्रिया सकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है ?
(A) वह पतंग उड़ा रहा है।
(B) धावक मैदान में दौड़ रहा है।
(C) बच्चा बहुत देर से रो रहा है।
(D) वह अभी तक सो रहा है।
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…