(A) कशिश लाकड़ा
(B) मरियप्पन थंगवेलू
(C) देवेन्द्र झाझरिया
(D) अजीत सिंह
Q. 37 ½ में कुल कितने ⅛ हैं ?
(A) 300
(B) 400
(C) 500
(D) निर्धारित नहीं कर सकते
Q. एक शहर की जनसंख्या में 4% की वार्षिक वृद्धि होती है परन्तु स्थानांतरण के कारण ½ % वार्षिक तक घट भी जाती है। तीन वर्षों में वृद्धि का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 9.8
(B) 10
(C) 10.5
(D) 10.8
Q. 13 परिणामों का औसत 68 है । पहले सात का औसत 63 है और आखिरी सात का औसत 70 है, तो सातवें का परिणाम है
(A) 47
(B) 65.5
(C) 73.5
(D) 94
Q. निम्न में से तीक्ष्ण’ का विलोम शब्द क्या है ?
(A) तीव्र
(B) तृष्णा
(C) त्यागी
(D) कुण्ठित
Q. ‘गजवदन’ का पर्यायवाची है।
(A) गर्जन
(B) मेघनाद
(C) गणपति
(D) विष्णु
Q. ‘काँटों से भरा हुआ’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिये :
(A) कंटक
(B) विकीर्ण
(C) कुचैला
(D) कंटकाकीर्ण
Q. “दूध का दूध और पानी का पानी करना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) दुग्ध इन्सपेक्टर होना
(B) मिल-जुलकर रहना
(C) पक्षपातपूर्ण निर्णय करना
(D) उचित निर्णय करना
Q. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।
(A) बहीष्कार
(B) बाहिष्कार
(C) बहिष्कार
(D) बइष्कार
Q. वित्तीय क्षेत्र के मूल्यांकन समिति (Committee on Financial Sector Assessment) की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर और भारत सरकार के वित्त सचिव
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर
(D) भारत का प्रधान मंत्री और रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर
Q. गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (NBFC) के लिए लोकपाल योजना 2018 को किस दिनांक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रभावी रूप से पेश किया गया था ?
(A) 26 जनवरी, 2018
(B) 23 जनवरी, 2018
(C) 26 फरवरी, 2018
(D) 23 फरवरी, 2018
Q. फरवरी 2021 में किस पड़ोसी देश में सेना द्वारा तख्ता पलट किया गया ?
(A) नेपाल
(B) बंगलादेश
(C) श्रीलंका
(D) मयन्मार
Q. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) विएना
(B) लुसाने
(C) जेनेवा
(D) मैड्रिड
Q. किस भारतीय महिला ने व्यक्तिगत खेल में सर्वप्रथम ओलंपिक में पदक जीता ?
(A) कर्नम मल्लेश्वरी
(B) सानिया मिर्जा
(C) पी. वी. सिंधु
(D) साईना नेहवाल
Q. मध्य प्रदेश शासन द्वारा खेल प्रशिक्षकों को प्रदत्त किए जाने वाले निम्न से कौन-सा पुरस्कार सर्वोच्च है ?
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) विक्रम पुरस्कार
(C) एकलव्य पुरस्कार
(D) विश्वामित्र पुरस्कार
Q. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित मध्यप राज्य तीरंदाजी एकेडमी कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) झाबुआ
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक का कर्त्तव्य होगा कि वह उन सभी प्राप्तियों की लेखा परीक्षा करें, जो भारत की संचित निधि में संदेय है।
(ii) नियंत्रक-महालेखा परीक्षक को संघ या किसी राज्य के किसी कार्यालय या विभाग में रखे गए भण्डारों या स्टॉक के लेखाओं की लेखा परीक्षा करने और उनकी बाबत में रिपोर्ट देने का प्राधिकार होगा। सही विकल्प का चुनाव कीजिये :
(A) (i) तथा (ii) दोनों असत्य हैं
(B) (i) तथा (ii) दोनों सत्य हैं
(C) (i) असत्य है लेकिन (ii) सत्य है
(D) (i) सत्य है लेकिन (ii) असत्य है
Q. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
(A) राजीव कुमार
(B) अमिताभ कांत
(C) अरविंद पनगढ़िया
(D) राव इंद्रजीत सिंह
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…