डी.एन.ए. फिंगरप्रिन्टिंग की तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई थी ?

(A) लालजी सिंह एवं सहयोगी
(B) ई.एम. सदर्न एवं सहयोगी
(C) बी. वालेस एवं सहयोगी
(D) एलैक जैफरी एवं सहयोगी

 

Q. कमल एवं लक्ष्मण दो सगे भाई हैं । ओम तथा प्रेम एक विवाहित दम्पत्ति है । नन्दनी, कमल की पुत्री है । लक्ष्मण, प्रेम का पिता है । लक्ष्मण की पत्नी चंचल है और कमल की माँ का नाम मधु है । ओम, लक्ष्मण का दामाद है एवं दया, ओम की पुत्री है। प्रेम, नन्दनी की क्या लगती है ?

(A) भाभी
(B) चाची
(C) माँ
(D) चचेरी बहन

Q. यदि सीमा और रीमा की आयु का अनुपात 9 : 16 है, दस वर्ष पश्चात् इनकी आयु का अनुपात 2 : 3 होगा । सीमा और रीमा की आयु का अनुपात छः वर्ष पूर्व था :

(A) 9 : 16
(B) 3 : 2
(C) 6 : 13
(D) 2 : 3

Q. कंपनी जो भारत के नए संसद भवन का निर्माण कर रही है:

(A) शापूरजी पल्लनजी कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड
(B) एल एण्ड टी कन्स्ट्रक्शन
(C) गैमोन इंडिया लिमिटेड
(D) टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड

Q. पंडित राजन मिश्र के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए (A) वे ख़याल शैली के शास्त्रीय गायक थे। (B) उन्हें वर्ष 2007 में पद्मश्री प्रदान किया गया था। सही विकल्प चुनिए :

(A) केवल कथन (B) सही है।
(B) ना तो (A) ना ही (B) सही है।
(C) दोनों कथन सही हैं।
(D) केवल कथन (A) सही है।

Q. किसी मशीन के मूल्य का अवमूल्यन 10% प्रति वर्ष होता है । इसको 3 वर्ष पूर्व खरीदा गया था । यदि इसका वर्तमान मूल्य ₹ 8,748 है, तो इसका क्रय मूल्य था :

(A) ₹ 12,000
(B) ₹ 14,000
(C) ₹ 16,000
(D) ₹ 10,000

Q. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2021 में पद्म विभूषण से विभूषित नहीं किया गया ?

(A) बी.बी. लाल
(B) शिंजो एबे
(C) रामविलास पासवान
(D) एस.पी. बालासुब्रमण्यम्

Q. निम्न में से किसने जुलाई, 2021 में वर्जिन गैलेक्टिक के माध्यम से अन्तरिक्ष यात्रा की ?

(A) सिरीशा बान्दला
(B) सिरीशा बेन्द्रे
(C) सिरीशा बुन्देला
(D) सिरीशा शर्मा

Q. कौन सी फंगस ‘ब्लैक फंगस रोग का कारण है ?

(A) लाईकोपोडियम
(B) पेनिसिलियम
(C) लेप्टोस्पाईरा
(D) म्यूकर

Q. संगठन, जिसने युवा एवं कोविड-19 रिपोर्ट प्रकाशित की, जो नौकरियों, शिक्षा इत्यादि पर कोविड-19 के प्रभाव का परीक्षण करती है –

(A) सी.ए.पी.ए.आर.टी.
(B) यूनेस्को
(C) आई.एल.ओ.
(D) विश्व आर्थिक मंच

Q. संस्थान, जिसके साथ राजस्थान सरकार ने सड़क सुरक्षा की एक नवीन पद्धति को लागू करने के लिए गठजोड़ किया है:

(A) आई.आई.टी., मुम्बई
(B) आई.आई.टी., दिल्ली
(C) आई.आई.टी., मद्रास
(D) एम.एन.आई.टी., जयपुर

Q. भारत सरकार द्वारा जुलाई, 2021 में प्रदान की गई ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान का कौन सा शहर राजस्थान के स्मार्ट शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा ?

(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) उदयपुर

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago