द्वितीयक रंग क्या है ?

(A) प्राथमिक रंगों के मिश्रण से बनाये गये रंग
(B) लाल एवं पीले के मिश्रण से बना रंग
(C) नीला, काला, सफेद के मिश्रण से बने रंग
(D) उपर्युक्त सभी

 

Q. शरीर की रोगों से संघर्ष करने की शक्ति को कहते हैं

(A) नि:संक्रमण
(B) रोग प्रतिरोधक क्षमता
(C) उद्भवन अवधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. सन्……………….. में कृषि प्रसार को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मान्यता प्राप्त हुई।

(A) 1920
(B) 1914
(C) 1900
(D) 1950

Q. अनिवार्य बचत का उदाहरण है

(A) सामान्य भविष्य निधि
(B) बैंक जमा
(C) एल आई सी
(D) जन भविष्य निधि

Q. आई.सी.एम.आर.- एन.आई.एन. 2020, आर.डी.ए. सारिणी के अनुसार प्रति 2000k.cal पर फाईबर की प्रतिदिन की कितनी मात्रा निश्चित की गई है ?

(A) 30 gms
(B) 25 gms
(C) 35 gms
(D) 40 gms

Q. मिलावट कहते हैं

(A) बाहरी वस्तुओं को भोजन में मिलाने को
(B) भोजन से मूल्यवान तत्वों को निकालने को .
(C) अधिक गुणवत्ता वाले पदार्थ के मूल्य पर कम गुणवत्ता का सामान बेचने को
(D) उपर्युक्त सभी

Q. प्रसव में पहले नितंब आना, इसके बाद टाँगे और बाहें और अन्त में सिर आना, यह स्थिति है

(A) ब्रीच जन्म
(B) उपकरण जन्म
(C) प्राकृतिक जन्म
(D) सहज जन्म

Q. मेंडरिन एक प्रकार का है

(A) कॉलर
(C) कफ
(B) आस्तीन
(D) योक

Q. रक्त में शर्करा की सामान्य मात्रा होती है

(A) 80 मिग्रा/100 मिली रक्त
(B) 80 – 120 मिग्रा/100 मिली रक्त
(C) 80 – 120 मिग्रा/1000 मिली रक्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago