(A) अन्वेषण = अनु + इषण
(B) अत्युत्तम = अति + उत्तम
(C) अन्वय = अनु + वय
(D) अम्बूर्मि = अम्बु + ऊर्मि
Q. किस विकल्प में क्रिया ‘द्विकर्मक’ रूप में प्रयुक्त हुई है ?
(A) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया।
(B) वह सुबह पढ़ाई करता है और शाम को खेलता है।
(C) मैं बाजार से सब्जी और फल खरीद लाया।
(D) मदारी के करतब देखकर दर्शक खूब हँसे ।
Q. कौन सा शब्द बहुवचन में प्रयुक्त नहीं होता है ?
(A) दुनिया
(B) अनेक
(C) आप
(D) तेवर
Q. ‘प्रवृत्ति’ शब्द का विलोम है
(A) आवृत्ति
(B) निवृत्ति
(C) सुवृत्ति
(D) संवृत्ति
Q. निम्नलिखित में किस विकल्प में आवृत्तिमूलक पक्ष है ?
(A) अध्यापक पढ़ा रहे हैं।
(B) किताब अलमारी में है।
(C) माँ खाना बनाती है।
(D) उसने गीत सुना दिया।
Q. ‘आप उधर बैठिए’ – वाक्य में वृत्ति है :
(A) निश्चयार्थ वृत्ति
(B) आज्ञार्थ वृत्ति
(C) संकेतार्थ वृत्ति
(D) संभावनार्थ वृत्ति
Q. किस विकल्प में समश्रुत भिन्नार्थक शब्द युग्म का अर्थ भेद सुमेलित नहीं है ?
(A) दशन-दर्शन = दाँत-अवलोकन
(B) प्रणय-परिणय = प्रेम-विवाह
(C) सूति-सूती = प्रसव-सूत का बना हुआ
(D) निर्झर-निर्जर = देवता-झरना
Q. किस विकल्प में विलोम युग्म नहीं है ?
(A) संलिप्त – निर्लिप्त
(B) सुबोध – दुर्बोध
(C) आसक्त – अनासक्त
(D) गृहीत – अनुगृहीत
Q. किस वाक्य में ‘को’ परसर्ग (विभक्ति चिह्न) कर्म कारक के लिए प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(A) मोहन ने सोहन को उसकी पुस्तक लौटा दी।
(B) सरकार ने किसानों को अनुदान दिया।
(C) गुरुजी ने बालक को पाठ पढ़ाया।
(D) पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया।
Q. ‘उसने पेचकस के द्वारा ढक्कन खोला।’ उक्त वाक्य में प्रयुक्त के द्वारा’ किस कारक का परसर्ग (विभक्ति चिह्न) है ?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
Q. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) पुरुस्कार, बहूद्देश्यीय
(B) अतिश्योक्ति, मंत्रिमंडल
(C) विरहणी, सुवासिनी
(D) चरमोत्कर्ष, हतोत्साह
Q. किस विकल्प में सभी अशुद्ध शब्द हैं ?
(A) सूजबूझ, अंधाधुंद
(B) साठगाँठ, आपाधापी
(C) ऐहसानमंद, खरीदार
(D) कशमकश, काबिलीयत
Q. ‘वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द’ की दृष्टि से कौन सा विकल्प असंगत है ?
(A) जिसका काम सिद्ध हो चुका हो – कृतार्थ
(B) किए हुए उपकार को न मानने वाला – कृतघ्न
(C) जो इस लोक से अलग हो – अलौकिक
(D) जो कम बोलता है – मिष्टभाषी
Q. किस शब्द में ‘अक’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) बालक
(B) शिक्षक
(C) पाठक
(D) निंदक
Q. निम्नलिखित में ‘संज्ञा उपवाक्य’ है ?
(A) जिसे आप ढूँढ़ रहे हैं, वह आया ही नहीं।
(B) कर्मचारियों की माँग है कि उन्हें पूरा वेतन दिया जाए।
(C) यह वही आदमी है, जो कल आया था।
(D) जितना पानी जमा था, उतना बह गया।
45. किस वाक्य में ‘कर्मवाच्य’ का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) चोर पकड़ा गया।
(B) वह बहुत देर से पढ़ रहा है।
(C) खेतों की जुताई की जा चुकी है।
(D) विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया।
Q. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
अ. आयुद्ध
ब. अंतर्धान
स. वाहिनी
द. उलंघन
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) अ, ब
(B) ब, स
(C) स, द
(D) अ, द
Q. निम्नलिखित में संकेतार्थ वृत्ति’ का उदाहरण है :
(A) उसने अपना कार्य कर लिया है।
(B) ईश्वर सबका भला करे।
(C) यदि तुम पढ़ाई करते तो उत्तीर्ण हो जाते।
(D) क्या तुम मेरा काम कर दोगे ?
Q. किस विकल्प में मनोविकार और उसे व्यंजित करने वाला विस्मयादिबोधक शब्द असंगत है ?
(A) हर्ष – वाह वा
(B) शोक – हाय
(C) तिरस्कार – ओहो
(D) आश्चर्य – क्या
Q. किस विकल्प में भाववाच्य है ?
(A) यह पुस्तक पढ़ी गई थी।
(B) मोहन से बैठा नहीं गया।
(C) तीन लुटेरे पकड़े गए।
(D) अशोक ने खाना खाया।
Q. इनमें से किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) लक्ष्मण भी राम के साथ वन में गए।
(B) कमला दिसम्बर में घूमने जाएगी।
(C) तुम कब तक आओगे ?
(D) मैं तो इस बारे में कुछ नहीं जानता।
Q. इनमें से ‘कर्मवाच्य’ किस वाक्य में है ?
(A) राम बचपन में नानी से कहानियाँ सुनता था।
(B) गर्मियों में लोग नदी किनारे नहाने जाते हैं।
(C) पहले लोग सिनेमा हॉल में फिल्में देखने जाते थे।
(D) ‘रामायण’ सीरियल का निर्माण रामानन्द सागर द्वारा किया गया था ।
Q. किस विकल्प के सभी शब्द पुंलिंग हैं ?
(A) कौआ, खरगोश, मंडल
(B) हीरा, मोती, मणि
(C) नथ, मूंगा, पन्ना
(D) हार, पायल, पुखराज
Q. वर्तनी की दृष्टि से किस विकल्प के सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(A) बाहुल्यता, इकट्ठा
(B) धोका, धंधा
(C) भूक, झूट
(D) ब्राम्हण, आशीर्वाद
Q. किस विकल्प में वर्तनी की दृष्टि से सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) प्रतिद्वन्द्वी, महती
(B) रचइता, एक्य
(C) धुरंदर, बजार
(D) सतत् , सरोजनी
Q. ‘बहता पानी, रमता जोगी’ लोकोक्ति का भावार्थ है
(A) बहते पानी की तरह जोगी की भी निरंतर गतिशीलता बनी रहती है।
(B) घुमक्कड़ व्यक्ति कभी एक जगह नहीं रुकता।
(C) ठहरा हुआ पानी और एक स्थान पर रुका हुआ योगी अपनी सार्थकता खो देते हैं।
(D) बहता हुआ पानी और निरंतर विचरण करता हुआ योगी समाज को गतिशील रहने का संदेश देते हैं।
Q. किस विकल्प में पुंलिंग-स्त्रीलिंग युग्म गलत है?
(A) कवि – कवयित्री
(B) बाघ – बाघिन
(C) नेता – नेत्री
(D) मेंढक – मेढ़ा
Q. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पुंलिंग’ हैं ?
(A) मछली, दौड़, मार्ग
(B) गिलहरी, समूह, कुटुंब
(C) तितली, झुंड, समूह
(D) पक्षी, चीता, पानी
Q. ‘ढाक के वही तीन पात’ लोकोक्ति का भावार्थ है
(A) परिणाम कुछ नहीं, बात वहीं की वहीं
(B) ढाक के पत्ते तीन-तीन के समूह में होते
(C) पतझड़ में भी ढाक के कुछ पत्ते बचे रहते
(D) ढाक के उपयोगी पत्तों से सुन्दर दोने बनते
Q. ‘मुद्दई सुस्त गवाह चुस्त’ लोकोक्ति का भावार्थ है :
(A) सुस्त व्यक्ति का काम चुस्त-दुरुस्त व्यक्ति से ही चलता है।
(B) सुस्त व्यक्ति को चुस्त व्यक्ति से सचेत रहना चाहिए।
(C) सुस्त और चुस्त व्यक्ति का बेमेल संयोग होना।
(D) जिसका काम हो उसकी अपेक्षा दूसरों का अधिक चिंतित होना।
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…