निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?

(A) निगम कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) आयकर
(D) जी.एस.टी.

 

Q. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा ‘विकसित की गई प्रतिविकिरण प्रक्षेपास्त्र (एंटी- रेडिएशन मिसाइल), जिसका 9 अक्टूबर, 2020 को सुखोई 30-फाइटर एयरक्राफ्ट से सफल परीक्षण किया गया है, का क्या नाम है ?

(A) पिनाका-1
(B) प्रलय-1
(C) शौर्य-1
(D) रुद्रम-1

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?

(A) निगम कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) आयकर
(D) जी.एस.टी.

Q. राजस्थान में इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारम्भ की गई ?

(A) 18 अप्रैल, 2019
(B) 18 मार्च, 2019
(C) 18 नवम्बर, 2019
(D) 18 दिसम्बर, 2019

Q. एक विद्युत-फ्यूज तार की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए ?

(A) निम्न गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(B) उच्च गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(C) निम्न गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(D) उच्च गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध

Q. निम्नलिखित में से कौन, दूध को प्राकृतिक तरीके से दही में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है ?

(A) शैवाल
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) विषाणु (वायरस)
(D) कवक

Q. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) मीथेन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Q. निम्नलिखित में से कौन किसी भौगोलिक क्षेत्र की जैव-विविधता के लिए संकट हो सकते हैं ?

(A) वैश्विक तापन (ग्लोबल वार्मिंग)
(B) प्राकृतिकवास का विखंडन
(C) विदेशी प्रजातियों का आक्रमण
(D) शाकाहार को प्रोत्साहन
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A), (B) और (C)
(B) (A), (B), (C) और (D)
(C) केवल (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. चन्द्रयान-2 के “लैन्डर” का नाम है

(A) विक्रम
(B) विजय
(C) परम
(D) प्रज्ञान

Q. भारतीय कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को संगृहित करने के लिए आवश्यक ताप परास है

(A) 4-8 °C
(B) 2-8°C
(C) 1-5 °C
(D) 0-8 °C

Q. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयुक्त किए जाने वाला पदार्थ है:

(A) फुलेरीन
(B) केवेलार
(C) कोलतार
(D) फॉर्मेलिन

Q. मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं (आर.बी.सी.) का औसत जीवन काल __________होता है।

(A) 160 दिन
(B) 120 दिन
(C) 80 दिन
(D) 40 दिन

Q. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में प्रतिभागियों की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक निःशुल्क मोबाइल एप्प शुरू की है । उसका नाम है

(A) कॉमएग्जाम
(B) रीडर
(C) सक्सैस
(D) दिशारी

Q. राजस्थान के किस जिले में बच्चों के लिए पहली कैथ लैब स्थापित की जा रही है ? .

(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

Q. सन्तरों के उत्पादन के कारण किस जिले को राजस्थान का ‘छोटा नागपुर’ कहा जाता है ?

(A) बूंदी
(B) बारां
(C) कोटा
(D) झालावाड़

Q. राजस्थान की कामधेनू डेयरी योजना 2021 के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं ?

(A) लाभार्थी के पास हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।
(B) दुग्ध उत्पादन 10-12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए।
(C) लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक हैं।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर दें:

(A) (A), (B) तथा (C)
(B) केवल (A) और (C)
(C) केवल (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. ‘आकल काष्ठ जीवाश्म पार्क’ राजस्थान के ‘किस जिले में स्थित है ?

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर

Q. दो संख्याएँ 3 : 7 के अनुपात में है। यदि इन दोनों संख्याओं में से प्रत्येक में 8 जोड़ दिया जाता है, तो उनका अनुपात 5:9 हो जाता है। वह संख्याएँ क्या हैं ?

(A) 24, 56
(B) 15, 35
(C) 6, 14
(D) 12, 28

Q. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन तथा उसके नीचे दो तर्क I और II दिए गए हैं। कौन सा उत्तर सही है ?
कथन : क्या प्रतिष्ठित लोग, जो कि अज्ञानवश अपराध कर देते है, के साथ विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए ?
तर्क: I : हाँ, प्रतिष्ठित लोग जानबूझकर अपराध नहीं करते हैं।
II : नहीं, यह हमारी नीतिज्ञता है कि कानून के समक्ष सभी समान हैं।

(A) न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रबल है।
(B) या तो तर्क I या तर्क II प्रबल है।
(C) केवल तर्क II प्रबल है।
(D) केवल तर्क I प्रबल है।

Q. एक कूट भाषा में PLANT को QMBOU के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो उसी भाषा में शब्द TOYOTA का कूट क्या होगा ?

(A) ZPUBPU
(B) UPSZPU
(C) UPZPUB
(D) PUZUBP

Q. नीचे दी गई अंक श्रृंखला में प्रश्नसूचक (?) के स्थान पर कौन सा अंक आयेगा ? 4, 7, 12, 21, 38, ?

(A) 77
(B) 78
(C) 71
(D) 75

Q. एक विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 35% अंक प्राप्त करने थे । उसने 650 अंक प्राप्त किए और 50 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया । पूर्णांक कितने थे ?

(A) 2500
(B) 2000
(C) 1500
(D) 1000

Q. एक राशि का वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 2 वर्ष का साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः ₹900 और ₹ 954 हैं । मूलधन कितना है ?

(A) ₹3,750
(B) ₹3,850
(C) ₹3,650
(D) ₹3,700

Q. जर्मनी टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने निम्न में से किस टीम को हराया ?

(A) हॉलैंड
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) बेल्जियम

Q. “एमलैक्स’ (AMLEX) नामक ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण को किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में विकसित किया है ?

(A) आई.आई.टी. इंदौर
(B) आई.आई.टी. दिल्ली
(C) आई.आई.टी. बॉम्बे
(D) आई.आई.टी. रोपड़

Q. एक कक्षा में विद्यार्थियों के दिए गए अंक 60, 96, 28, 35, 10, 40, 9, 85 और 26 का विस्तार (रेन्ज) ज्ञात कीजिए।

(A) 65
(B) 90
(C) 87
(D) 85

Q. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नसूचक (?) के स्थान पर क्या आयेगा ? B, C, E, H, L, ?

(A) Q
(B) P
(C) N
(D) M

Q. दिए गए कथन और नीचे दिए गए निष्कर्षों पर विचार कीजिए :

कथन : एक कमरा फूलों से खूबसूरत दिखता है ।
निष्कर्ष
I : कमरों को सजाने के लिए फूल उगाये जाते हैं।
II : बिना फूलों का कमरा बदसूरत दिखता है।
उत्तर दीजिए :

(A) न तो निष्कर्ष-I और ना ही निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करते हैं।
(B) दोनों निष्कर्ष-I और निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करते हैं।
(C) निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करता है।
(D) निष्कर्ष-I कथन का अनुकरण करता है ।

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago