निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग “जल दुर्ग” की श्रेणी में आता है ?

(A) नाहरगढ़
(B) रणथम्भौर
(C) गागरोन
(D) कुम्भलगढ़

 

Q. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) वह तो आज जाएगा।
(B) मुझे एक गिलास दूध चाहिए।
(C) मैं भी उसके साथ जाऊँगा।
(D) वह कल ही चला जाएगा।

Q. किस वाक्य में क्रिया अकर्मक रूप में प्रयुक्त हुई है ?

(A) मंदारी भालू को नचाता है।
(B) माँ पुत्र को समझाती है।
(C) बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाए।
(D) वह बिना बात ही हँस रही है।

Q. क्रिया-विशेषण रहित वाक्य है

(A) वे अचानक चले गए।
(B) सुबह से वर्षा लगातार हो रही है।
(C) वह अपनी कक्षा का सबसे होशियार विद्यार्थी हैं।
(D) मेरी बात ध्यानपूर्वक सुनो।

Q. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A) मैं वहाँ कदापि नहीं जाऊँगा।
(B) मेरा गाँव पास में ही है।
(C) वह बहुत देर से ज्यों का त्यों खड़ा है।
(D) अपराधी ने पुलिस के सामने झूठ बोला।

Q. निम्नलिखित में गलत कथन है :

(A) अल्पविराम से अधिक और पूर्ण विराम से कम समय तक ठहरने के लिए अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है।
(B) विषय विभाजन में क्रमसूचक अंकों या अक्षरों के साथ कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है।
(C) जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्दों का अर्थ संबंधवाचक शब्दों जैसा होता है, उनके अंत में प्रश्नवाचक चिह्न लगाया जाता है।
(D) वाक्य के अंत में, प्रश्नसूचक या विस्मयसूचक चिह्न आने पर पूर्ण विराम नहीं लगाया जाता है।

Q. ‘मां ने बच्चों के झगड़े को ___ पड़ोसियों में सिर फुटौवल करवा दी। उक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा

(A) तिल का ताड़ बनाकर
(B) घाव पर नमक छिड़ककर।
(C) मीन-मेख निकालकर
(D) पानी में आग लगाकर

Q. ‘एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा’ लोकोक्ति उपयुक्त भावार्थ है

(A) कुसंग से बुरे का अधिक बुरा हो जाना।
(B) सज्जन द्वारा कपट व्यवहार करना।
(C) चालाक का अधिक चालाक से सामन होना।
(D) गुणी व्यक्ति ही गुणवान को पहचानता है।

Q. किस मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है ?

(A) थूककर चाटना = कहकर मुकर जाना
(B) नाक भौं सिकोड़ना = अरुचि और अप्रसन्नता प्रकट करना
(C) सूरज पर थूकना = किसी निर्दोष पर लांछन लगाना
(D) घड़ों पानी पड़ना = बहुत वर्षा होना

Q. ‘कमजोर द्वारा शक्ति प्रदर्शन करना / नष्ट होने के करीब पहुंचना’ भावार्थ से संबंधित’ लोकोक्ति/मुहावरा है .

(A) मेरी बिल्ली मुझसे ही म्याऊँ
(B) चींटी के पर निकलना
(C) अधजल गगरी छलकत जाए
(D) अपने मुँह मियाँ मिठू बनना

Q. “अत्यधिक परिश्रम से आरंभ किए व्यापार में बहुत कम लाभ होने पर, हताश उद्यमी ने कहा ___।” उक्त वाक्य के रिक्त स्थान में प्रयुक्त लोकोक्ति है

(A) अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
(B) बैठे से बेगार भली
(C) खोदा पहाड़ निकली चुहिया
(D) ओखली में सिर दिया तो मूसलों से क्या डर

Q. किस विकल्प में हिंदी पारिभाषिक शब्द का सही प्रयोग हुआ है ?

(A) Accountability = लेखा संबंधी
(B) Arbitrary = उचित
(C) Judicious = विधिसम्मत
(D) Appeasement = तुष्टीकरण

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago