निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नहीं रहे हैं ?

(A) जस्टिस प्रकाश टाटिया
(B) जस्टिस जगत सिंह
(C) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(D) जस्टिस एन.के. जैन

 

Q. इनमें से किस विकल्प में तत्पुरुष समास है ?

(A) तुलसीकृत
(B) मंदबुद्धि
(C) कामकाज
(D) आमरण

Q. किस शब्द में ‘गार’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) रोजगार
(B) मददगार
(C) यादगार
(D) स्नानागार

Q. निम्नलिखित में तत्सम शब्द नहीं है :

(A) बिंदु
(B) त्योहार
(C) आदर
(D) दुर्बल

Q. किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?

(A) दंड, शिर, शाक
(B) आग, पत्र, दही
(C) धैर्य, परख, प्रगट
(D) विवाह, कहानी, नाच

Q. इनमें से किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है ?

(A) बेगुनाह
(B) बेखबर
(C) अबेलदार
(D) बेकार

Q. इनमें से किस शब्द में ‘ईन’ प्रत्यय नहीं है ?

(A) शौकीन है
(B) ग़मगीन
(C) रंगीन
(D) नमकीन

Q. किस शब्द में ‘ल’ प्रत्यय नहीं है ?

(A) श्यामल
(B) मांसल
(C) अतल
(D) मंजुल

Q. किस वाक्य में विदेशी मूल के शब्द नहीं हैं ?

(A) वह सदैव सच बोलता है।
(B) कार-बस की टक्कर में अनेक लोग घायल हो गए।
(C) उसने मुझे आवाज दी।
(D) इस प्रश्न का उत्तर मुझे मालूम है।

Q. किस विकल्प में कोई भी शब्द विदेशी मूल का नहीं है ?

(A) चेहरा, मौसम
(B) देहात, आसान
(C) अकेला, साहस
(D) दोस्त, खुशी है

Q. किस विकल्प के सभी शब्द ‘तभव’ हैं ?

(A) छकड़ा, काजल, खेत
(B) चाँद, झरना, झुण्ड
(C) गात, गाहक, गणपति ?
(D) सहज, संजोग, समंदर

Q. किस विकल्प में तत्सम और तद्भव दोनों प्रकार के शब्द समाहित हैं ?

(A) गाँव, बाघ, बिच्छू
(B) आसरा, पकवान, दही
(C) आँवला, अमावस, कबूतर
(D) आंक, काक, आम

Q. क्योटो प्रोटोकॉल जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है, सम्बन्धित है

(A) डब्ल्यू.टी.ओ. से
(B) डब्ल्यू.एच.ओ. से
(C) यू.जी.सी. से
(D) यू.एन.एफ.सी.सी. से

Q. राजस्थान में NBPGR का प्रादेशिक केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर

Q. राजस्थान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग किस वर्ष में स्थापित हुआ था ?

(A) 2019
(B) 1983
(C) 1996
(D) 1972

Q. निम्न में से कौन सा हिमनरक्षी (cryoprotectant) की तरह उपयोग में नहीं आता है ?

(A) डी.एम.एस.ओ.
(B) ग्लिसरॉल
(C) सोडियम हाइपो-क्लोराइड
(D) सुक्रोज

Q. कार्सिनोमा सम्बन्ध रखता है।

(A) त्वचा एवं म्यूकस झिल्ली का असाध्य (मैलिगनेन्ट) ट्यूमर
(B) संयोजी ऊतक का बिनाइन ट्यूमर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) प्रवाहकीय ऊतक का असाध्य (मैलिगनेन्ट) ट्यूमर

Q. भारत का प्रथम उपग्रह जिसकी सम्पूर्ण रचना (डिजाईन) एवं निर्माण भारत में हुआ है :

(A) IRNSS
(B) आर्यभट्ट
(C) EOS-01
(D) GSAT-30

Q. राजस्थान का राज्य वृक्ष है :

(A) रोहिड़ा
(B) पीपल
(C) नीम
(D) खेजड़ी

Q. एक ‘निबल’ में कितनी ‘बिट्स’ होती हैं ?

(A) 32
(B) 4
(C) 8
(D) 16

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago