नैनो-टेक्नोलॉजी का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) रिचर्ड फेमैन
(B) लिनस पॉलिंग
(C) आर्थर वैनबर्ग
(D) निकोला टेस्ला

 

Q. श्री नारायण राणे को जुलाई 2021 में MSME मंत्रालय का कार्यभार दिया गया । यहाँ “MSME’ से क्या तात्पर्य है ?

(A) माइक्रो, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड एन्टरप्राइजेज
(B) मीडियम, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड – एन्टरप्राइजेज
(C) माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एन्टरप्राइजेज
(D) मीडियम, स्ट्रेटीजिक एंड माइक्रो एन्टरप्राइजेज

Q. कोवैक्सीन वैक्सीन निर्मित है –

(A) निष्क्रिय/मृत SARS-Cov-2 द्वारा
(B) संशोधित mRNA, जो SARS-Cov-2 के स्पाईक प्रोटीन को कोडित करता है।
(C) एडिनोवायरस वायरल वाहक से
(D) SARS-Cov-2 के स्पाईक प्रोटीन के आनुवंशिक पदार्थ द्वारा

Q. टोक्यो ओलम्पिक 2020 में राजस्थान से कितने खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2

Q. वर्ष 2021 का फ्रैंच ओपन पुरुष एकल किसने जीता ?

(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) स्टेफानो स्टीसीपास
(D) रोजर फेडरर

Q. ओलम्पिक में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय तलवार बाज है :

(A) रितु चौधरी
(B) भवानी देवी
(C) राधिका प्रकाश
(D) कबिता देवी

Q. 30 जनवरी, 2021 को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की सूची में किन स्वास्थ्य जटिलताओं को जोड़ा गया है ?

(A) कोविड-19 का उपचार, प्रोलेपस्स यूटेरस
(B) कोविड-19 का उपचार, न्यूमोनेक्टोमी
(C) पीमीट्रेक्सड, फिस्टूलेक्टोमी
(D) कोविड-19 का उपचार, हीमोडायलिसिस

Q. ‘BRICS’ की 2021 में अध्यक्षता करने वाला देश है ?

(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) ब्राजील

Q. बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता निम्न में से कौन थे ?

(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) जमनालाल बजाज
(C) अर्जुनलाल सेठी
(D) विजय सिंह पथिक

Q. “स्वराज” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था

(A) एम.एन. रॉय
(B) गोपाल कृष्ण गोखले .
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) दयानन्द सरस्वती

Q. “गींदड़ नृत्य” राजस्थान के किस क्षेत्र में किया जाता है ?

(A) हाड़ौती
(B) बागड़
(C) शेखावटी
(D) मेवाड़

Q. देलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था ?

(A) विमल शाह
(B) आदिनाथ
(C) भीम शाह
(D) नेमीनाथ

Q. ‘कान्हड़ दे प्रबन्ध’ नामक काव्य का लेखक कौन है ?

(A) वीरभाण
(B) भट्ट जगजीवन
(C) पं. जीवाधर
(D) पद्मनाभ

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago