पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर क्यों झुक जाता है?

(A) थकान के कारण
(B) वेग अधिक करने के लिए
(C) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
(D) धार्मिक मान्यताओं के कारण

 

Q. व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है :

(A) लोग बड़ी मात्रा में जमा हो गए।
(B) पृथ्वी का रूप गोल है।
(C) हमें चरखा कातना चाहिए।
(D) अपने वचन पर दृढ़ रहो।

Q. व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है :

(A) प्रेम का मूल्य मापा नहीं जा सकता।
(B) विद्यालय बंद होने की संभावना है।
(C) चार आदमियों के बैठने की व्यवस्था करो।
(D) सैनिकों को कई कष्ट सहने पड़ते हैं।

Q. किस वाक्य में विराम चिह्नों का सही प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) हे प्रभो ! मुझे शक्ति दो।
(B) वह घर आया या नहीं ?
(C) राम-राम ! उसने यह क्या कर दिया ?
(D) तुम समझते हो कि वह निरा बालक है, परंतु वह ___।

Q. किस विकल्प में सभी ‘स्त्रीलिंग’ शब्द हैं ?

(A) उल्लू, सभा, आँख
(B) केंचुआ, फौज़, प्रजा
(C) चील, जोंक, कोयल
(D) भेड़िया, टोली, बाघ

Q. ‘घर-घर मिट्टी के चूल्हे हैं’, लोकोक्ति का भावार्थ है

(A) मिट्टी के चूल्हे पर खाना अच्छा बनता है।
(B) हर घर में गैंस के चूल्हे की सुविधा नहीं
(C) मिट्टी के चूल्हे से बहुत परेशानी या कठिनाई होती है।
(D) हर आदमी के साथ कुछ न कुछ कमी, बुराई या कठिनाई लगी रहती है।

Q. टका-सा जवाब देना’ का भावार्थ है :

(A) स्पष्ट नकारात्मक उत्तर देना
(B) स्पष्ट वक्ता होना
(C) सबसे बेरुखी से बात करना
(D) खरी-खरी सुनाना

Q. निम्नलिखित में गलत कथन है :

(A) सामान्य वाक्य के अंत में पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है।
(B) मनोविकार सूचित करने में यदि प्रश्नवाचक शब्द आवे तो वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिह्न लगाया जाता है।
(C) किसी रचनाकार के उपनाम और रचना के साथ इकहरा अवतरण चिह्न लगाया जाता
(D) यदि एक ही वाक्य में कई प्रश्नसूचक उपवाक्य हों तो पूरे वाक्य की समाप्ति पर ही प्रश्नसूचक चिह्न लगाया जाता है ।

Q. किस विकल्प में ‘Endorsement’ का ‘समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द’ नहीं है ?

(A) बेचान
(B) समर्थन
(C) पृष्ठांकन
(D) मूल्यांकन

Q. किस विकल्प में दिये गये अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही नहीं है ?

(A) Acceleration – त्वरण
(B) Access – आधिक्य
(C) Diversion – विषयांतर
(D) Objective – वस्तुपरक

Q. किस विकल्प में उल्लिखित अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक सही है ?

(A) Obscene – अश्लील
(B) Plaintiff – प्रतिवादी
(C) Deportation – माल ढुलाई
(D) Discrepancy – भेदभाव

Q. किस विकल्प में ‘Plea’ का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही नहीं है ?

(A) तर्क
(B) अभिवचन
(C) सुसंगत कथन
(D) दलील

Q. ‘बीजारोपण करना’ का भावार्थ है :

(A) खेत जोतना
(B) गमले आदि में बीज बोना
(C) आरंभ करना
(D) पौधे लगाना

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago