प्रथम रासायनिक जाँचकर्ता प्रयोगशाला 1853 में ________सरकार द्वारा स्थापित की गई।

(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) हैदराबाद
(D) पश्चिम बंगाल

Q.किसी समय t पर एक कुंडली के साथ जुड़ा बहाव φ= 10t2 – 50t + 250 है, तो प्रेरित ईएमएफ t = 3s पर है

(A) – 10V
(B) 10V
(C) 190V
(D) – 190 V

Q.दृष्टि ‘SAGAR’ (क्षेत्र में सब के लिए सुरक्षा और वृद्धि) ___________से संबंधित है।

(A) भारत-प्रशांत
(B) भारत-चीन
(C) भारत-कैरिबियन
(D) भारत-बांग्ला

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के पीछे किन नेताओं का हाथ था ?

(A) फ्राँकलिन डी. रूजवेल्ट, जोसेफस्टालिन, विन्स्टन चर्चिल
(B) फ्राँकलिन डी. रूजवेल्ट, लेनिन, विन्स्टन चर्चिल
(C) फ्राँकलिन डी. रूजवेल्ट, विन्स्टन चर्चिल, नेहरू
(D) वुडरो विल्सन, विन्स्टन चर्चिल, जोसेफ स्टालिन

Q. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?

216 343 ?
2 6 2
4 1 3

(A) 125
(B) 228
(C) 112
(D) 218

Q. आई.टी. अधिनियम की धारा 66 (ई) किससे संबंधित है

(A) गोपनीयता के उल्लंघन के लिए सजा
(B) स्पैमिंग
(C) साइबर स्टाकिंग
(D) फ़िशिंग

Q. निम्न में से कौन-सा लोमेंटम (स्किज़ोकार्पिक फल) का उदाहरण है?

(A) आम
(B) आडू
(C) मिमोसा
(D) यूफोरबिया

Q. विश्व जनसंख्या स्थिति रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक रिपोर्ट है ?

(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)
(B) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए)
(C) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. शनिवार से शुरू हुए किसी 30 दिन वाले महीने का यदि प्रत्येक दूसरा शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी होती हो, तो पिछले महीने में कुल कितने कार्य दिवस थे ?

(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23

Q. ‘SVEEP’ का मतलब है

(A) सिस्टेमैटिक वोटर्स एनरोलमेंट एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन
(B) सिस्टेमैटिक वोटर्स एनरोलमेंट एंड एजुकेशन प्रोग्राम
(C) सिस्टेमैटिक वोटर्स एंगेज एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन
(D) सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन

Q. यदि एक कूट में, ‘OTRIVIN’ को ‘NIVROTR’ लिखा जाता है, तो उसी कूट में ‘RISKING’ को कैसे लिखा जाएगा?

(A) GINPRIS
(B) GNIKRIS
(C) GNPIRIS
(D) GNIPRIS

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago