प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को (महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर) कितनी राशि दी जाती है ?

(A) ₹ 10,000
(B) ₹ 15,000
(C) ₹ 20,000
(D) ₹ 5,000

 

Q. इनमें विलोम-शब्द-युग्म नहीं है :

(A) जड़-चेतन
(B) वैतनिक-सवैतनिक
(C) स्वकीय-परकीय
(D) हर्ष-विषाद

Q. किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं ?

(A) ध्यातव्य, भवन्निष्ठ
(B) धातव्य, भवनिष्ठ
(C) भवन्निष्ठ, धातव्य
(D) भवनिष्ठ, ध्यातव्य

Q. इनमें वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द शुद्ध नहीं है?

(A) दृष्टा
(B) सृष्टि
(C) वापस
(D) मत्स्य

Q. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :

(A) व्यस्क
(B) द्वितिय
(C) दम्पती
(D) बुधवार पा

Q. इनमें संयुक्त वाक्य कौन सा है ?

(A) लाखों लोग कोरोना से काल कवलित हो गए।
(B) मैंने सुना है कि आप अच्छे कवि हैं।
(C) जब बरसात थमी, तब हम लोग बाहर निकले।
(D) वह आगे बढ़ गया, लेकिन परिवार पीछे रह गया।

Q. निम्नलिखित में सरल/साधारण वाक्य है :

(A) दिन का थका हुआ आदमी रात को खूब सोता है।
(B) जो जितना मांगता, उसको उतना दिया जाता।
(C) मेरा भाई यहाँ आएगा या मैं ही उसके पास जाऊँगा।
(D) जहाँ अभी रेगिस्तान है, वहाँ किसी समय जंगल था।

Q. संयुक्त वाक्य का उदाहरण है

(A) वहाँ जो कुछ देखने योग्य था, मैंने सब देख लिया।
(B) मैं आगे बढ़ गया और वह पीछे रह गया।
(C) वह ऐसी बातें कहता है, जिनसे सबको बुरा लगता है।
(D) उन्होंने जो कुछ दिया, उसी से मुझे परम संतोष है।

Q. ‘मैंने लड़के को पुस्तक पढ़ाई।’ उक्त वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का भेद है

(A) द्विकर्मक
(B) पूर्वकालिक
(C) संयुक्त
(D) अकर्मक

Q. कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?

(A) मुझे उसका काम अच्छा लगता है।
(B) मैंने स्वयं को कितनी बार समझाया।
(C) वह बुरे आदमी नहीं है।
(D) दाल में कुछ गिरा है।

Q. व्याकरण की दृष्टि से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) किसी वाक्य में उद्देश्य के विषय में जो कुछ बताया जाता है, उसे विधेय कहते हैं।
(B) किसी भी वाक्य में कर्ता और कर्म का होना आवश्यक होता है।
(C) वाक्य के दो प्रमुख घटक माने गये हैं : 1. उद्देश्य और 2. विधेय
(D) सार्थक शब्द समूह को वाक्य कहते हैं

Q. व्याकरण की दृष्टि से गलत कथन है

(A) सर्वनाम और क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रिया-विशेषण कहलाते हैं।
(B) क्रिया के प्रमुख रूप से दो भेद माने गये हैं : 1. सकर्मक और 2. अकर्मक
(C) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
(D) संज्ञा की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं।

Q. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :

(A) वह सारी रातभर जागता रहा।
(B) एक लोटा पानी से भरा लाओ।
(C) साहित्य और समाज का घनिष्ठ संबंध है।
(D) मेरी बात ध्यान के साथ सुनो

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago